महीने में एक बार पैडीक्योर करवा लेने से आप अपने पैरों की देखरेख के प्रति अपनी जवाबदेही से मुक्त नहीं हो सकतीं. क्योंकि वे रोजाना आपके लिए इतना कुछ करते हैं, बहुत ज़रूरी है कि आप भी नियमित रूप से उनकी देखभाल करें. हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप आसानी से घर पर ही अपने पैरों का सही तरीक़े से ख़्याल रख सकती हैं. एक अच्छी फ़ुट क्रीम इस काम में आपकी पूरी मदद करेगी. ख़ासतौर पर तब, जबकि आपके पैरों में दरारें आ गई हों, वहां की त्वचा ड्राई हो गई हो और रेड स्पॉट्स या कैलस की समस्या हो. यहां बताए गए तरीक़े से रोज़ाना की गई पैरों की देखभाल से आपको निश्चित रूप से बहुत फ़ायदा पहुंचेगा. फ़ुट क्रीम के साथ-साथ आप कभी-कभी फ़ुट स्पा भी कर सकती हैं. पैरों की नियमित रूप से ध्यान रखने से आपके पैरों की त्वचा मॉइस्चराइज़्ड, नर्म और मुलायम बनी रहेगी.

Written by Team BB on 13th Aug 2018