थकी और सूजी हुई आंखों से छुटकारा पाने के लिए ख़ुद बनाएं ये आइ जेल

Written by Shilpa Sharma2nd May 2020
थकी और सूजी हुई आंखों से छुटकारा पाने के लिए ख़ुद बनाएं ये आइ जेल

जब बात आंखों की हो तो आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स और सूजन ये दोनों ही वो आम समस्याएं हैं, जिनसे अधिकतर महिलाएं दो-चार होती ही रहती हैं. यदि आप भी इस समस्या का सामना करती हैं तो सोने से पहले आंखों की मालिश और आइ क्रीम्स का इस्तेमाल आपके ब्यूटी रूटीन की सूची में सबसे ऊपर होना चाहिए, लेकिन पर्याप्त नींद लेना भी उतना ही ज़्यादा ज़रूरी है.

पर अक्सर इन आसान सी चीज़ों के बीच भी ज़िंदगी से जुड़े इतने काम गतिरोध पैदा कर देते हैं कि हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती. इससे आपकी आंखें थकी हुई और बेजान नज़र आती हैं. यदि आप इन बातों से ख़ुद को जोड़ कर देख पा रही हैं तो जान लीजिए कि हम आपके लिए आशा की किरण लेकर आए हैं. हां, ये भी जान लीजिए कि पर्याप्त नींद इस मामले में जो कमाल दिखा सकती है उसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है, लेकिन ये भी एक सच है कि यदि आंखें थकी हुई दिख रही हों तो भी उन्हें अच्छी तरह आराम की हुई आंखों जैसा और चमकीला दिखाया जा सकता है.

कैसे? एक सचमुच आसान और असरदार ठंडक पहुंचाने वाले आइ जेल के साथ, जिसे आप ख़ुद ही बना सकती हैं. इसे बनाना सरल है. इसके लिए आपको केवल कुछ ही इन्ग्रीडिएंट्स की ज़रूरत होगी और यह सिर्फ़ 10 मिनट में बन भी जाएगा. हमें पता है आपका चेहरा ख़ुशी से खिल उठा है, है ना! तो प्राकृतिक सामग्रियों से बने इस जेल को बनाने का तरीका जानने के लिए आगे पढ़ती जाइए...

 

आपको चाहिये होगा:

आपको चाहिये होगा:

आधा कप ऐलो वेरा जेल- ऐलो वेरा के मॉइस्चराइज़िंग और पोषण देने वाले गुण आंखों के आसपास के हिस्से को नम बनाते हैं और इसकी सूजन को कम करते हैं.

दो टेबलस्पून खीरे का रस- हम सभी को पता है कि खीरा आंखों से जुड़ी कई समस्याओं का घरेलू इलाज है. अपने ठंडक पहुंचाने वाले, हाइड्रेटिंग और कंडिशनिंग के गुणों के चलते खीरा इन समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है. खीरे का रस जलन व सूजन में राहत पहुंचाता है, तनी हुई मांसपेशियों को शांत करता है और तुरंत ही उजला दिखाने का प्रभाव पैदा करता है.

दो टेबलस्पून बनी हुई ग्रीन टी- ग्रीन टी के ऐंटी-इन्फ़्लैमटॉरी और ऐंटीऑक्सिडेंट गुण इसे इस जेल का बहुत प्रभावी इन्ग्रीडिएंट बनाते हैं. ग्रीन टी में मौजूद कैफ़ीन थकी हुई आंखों को राहत देता है, सूजन कम करता है और आपकी त्वचा को कसा हुआ बनाता है, जिससे आपकी आंखें चमकीली नज़र आती हैं.

कैसे इस्तेमाल करें?

पहला स्टेप: ऐलो वेरा के पौधे से ताज़ा ऐलो वेरा जेल निकालें और इसे एक मिक्सिंग बोल में डालें.

दूसरा स्टेप: एक खीरे को कद्दूकस कर के उसका रस निकालें. इस रस को भी मिक्सिंग बोल में डालें.

तीसरा स्टेप: अब थोड़ी ग्रीन टी बनाएं. इसे ठंडा हो जाने दें. अब इसे भी मिक्सिंग बोल में डालें. और इन सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं.

चौथा स्टेप: इस मिश्रण को एक एयर टाइट जार में भरें और आगे के इस्तेमाल के लिए फ्रिज में स्टोर कर के रखें. आप इस मिश्रण का इस्तेमाल दो सप्ताह तक कर सकती हैं.

पांचवां स्टेप: इस मिश्रण को अपनी आंखों पर लगाएं. दस मिनट तक लगा रहने दें. छठवां स्टेप: इसे ठंडे पानी से धो लें.

फ़ोटो: इन्स्टाग्राम

Shilpa  Sharma

Written by

इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.

3991 views

Shop This Story

Looking for something else