हमें यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि सौंदर्य की दुनिया के इतिहास में वैसलीन का आविष्कार सबसे अच्छी उपलब्धि है. यह जादुई प्रोडक्ट आपकी सौंदर्य संबधी चिंताओं का रामबाण समाधान है. फिर चाहे समस्या फ्रिज़ी बालों की हो या फिर रूखे क्यूटिकल्स की; वैसलीन सभी से लोहा लेना में मदद करता है.

यहां हम आपको वैसलीन से जुड़े पांच जांचे-परखे सौंदर्य नुस्ख़े बता रहे हैं, जो आपको मजबूर कर देंगे कि आप इस प्रोडक्ट की ख़ूबियों को नई रौशनी में देखें.
 

अपने मस्कारा को चिपकने से रोकें!

अपने मस्कारा को चिपकने से रोकें!

कई बार हमारे पास अच्छी तरह से मस्कारा लगाने के लिए समय ही नहीं होता और फिर जब हम इसकी बॉटल खोलते हैं तो यह चिपका हुआ या गुच्छा बना हुआ मिलता है. हमारी बात पर भरोसा करें: अब जब आप ऐसे मस्कारा को इस्तेमाल करती हैं तो यह बिल्कुल अच्छा लुक नहीं देता. यदि यदि आपने इसे लगा लिया है और इसके बाद पलकों के चिपकने से परेशान हैं तो वैसलीन आपकी मदद को तैयार है. अपनी उंगलियों की पोरों पर थोड़ा वैसलीन लगाएं और अब वैसलीन लगी इन उंगलियों को पलकों पर मलें. इससे आपकी पलकें अलग-अलग हो जाएंगी, अब पलकें पहले की तुलना में साफ़-सुथरी और आकर्षक नज़र आएंगी. आप लैश लाइन पर थोड़ा-सा वैसलीन अप्लाइ करें और पाएंगी कि आपकी पलकें घनी भी नज़र आ रही हैं और चमक भी रही हैं.

 

अपनी भौंहों को आकार दें

अपनी भौंहों को आकार दें

बिखरी-बिखरी सी आइब्रोज़ बिल्कुल अच्छी नहीं लगतीं, है ना? यदि आपके पास ब्रो वैक्स नहीं है और आप अपनी आइब्रोज़ पर बहुत मेहनत करने के मूड में भी नहीं हैं तो वैसलीन का इस्तेमाल करें. थोड़ा-सा वैसलीन अपनी उंगलियों की पोरों पर लगाएं और इसे अपनी आइब्रोज़ पर मनचाहा आकार पाने के लिए रगड़ें. अब एक साफ़ स्पूली या ब्रो-कोम से आइब्रोज़ के बालों के सेट करें. और आप पर्फ़ेक्ट आइब्रो लुक के साथ तैयार हैं!

 

बिखरने वाले और फ्रिज़ी हेयर्स को कहें अलविदा

बिखरने वाले और फ्रिज़ी हेयर्स को कहें अलविदा

उड़कर बिखरने वाले (फ़्लाइवेज़) और फ्रिज़ी बाल आपके लुक को बिगाड़ देते हैं. और आप ये भी जानती हैं कि इन्हें रोकने के लिए हेयरस्प्रे का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं है, क्योंकि इनमें केमिकल्स होते हैं. तो लड़कियों, ऐसे समय में आपका साथ देगा वैसलीन! यह आपके बालों को ऐसी चमक देता है, जैसी कि कोई दूसरा प्रोडक्ट नहीं दे सकता. हथेलियों पर थोड़ा-सा वैसलीन लें और इसे स्प्लिट एंड्स और उड़कर बिखरने वाले बालों पर फिराएं. न सिर्फ़ बालों का बिखरना रुकेगा, बल्कि वे व्यवस्थित और चमक से भरे भी नज़र आएंगे.

 

अब पर्फ़्यूम लंबे समय तक चलेगा

अब पर्फ़्यूम लंबे समय तक चलेगा

हम सभी ने कभी-न-कभी ऐसे पर्फ़्यूम्स का इस्तेमाल किया है, जिनके इस्तेमाल के कुछ घंटों बाद ही उनकी ख़ुशबू नदारद हो गई. हमें पता है कि ऐसा होने पर बहुत बुरा भी लगता है! आप वैसलीन का इस्तेमाल कर अपने पर्फ़्यूम की ख़ुशबू को दोगुने समय तक बनाए रख सकती हैं. अपने कानों के पीछे और कलाइयों पर पर्फ़्यूम छिड़कने से पहले वैसलीन लगाएं, इससे पर्फ़्यूम की महक लंबे समय तक बरक़रार रहेगी. एक बार आज़मा कर देखें, यह सचमुच काम करता है!

 

क्यूटिकल्स को बनाएं नर्म-मुलायम

क्यूटिकल्स को बनाएं नर्म-मुलायम

रूखे और टूटने-उखड़ने वालो नाख़ून बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते! वो पुरुषों के नाख़ूनों जैसा लुक देते हैं और आकर्षक तो ज़रा भी नहीं होते. अपने नाख़ूनों में नेल पॉलिश लगाने से पहले नाख़ूनों को इसके लिए तैयार करें. इसके लिए वैसलीन का इस्तेमाल करें और नाख़ूनों को वैसलीन से क्यूटिकल मसाज देना न भूलें. यह मालिश तो आपको हर दो-तीन दिन के बाद करनी ही चाहिए. इससे आपके नाख़ून मज़बूत और चमकीले बनते हैं.