ब्यूटी वर्ल्ड में आए दिन कई सारी चीजें हो रही हैं। इस वजह से अब हमारे लिए स्मूद और ग्लोइंग स्किन पाना भी अब संभव हो चुका है। ऐसे में आपकी स्किन केयर के लिए एक तत्व जो कई सारे काम एक साथ करता है, यानी मल्टी टास्किंग है, वह है नियासिनामाइड। स्किन केयर में इसका कई तरह से इस्तेमाल होता है। आइये, इसके बारे में जानें... नियासिनामाइड विटामिन बी 3 का ही एक प्रकार है। खास बात यह है कि स्किन को हेल्दी रखने में यह मुख्य न्यूट्रिएंट्स के रूप में काम करता है। ये एक ऐसा पॉवर हाउस तत्व है, जो हर तरह की स्किन टाइप के लिए काम का है। यह स्किन में चमक लाने का काम करता है, कोलेजन प्रोडक्शन को बूस्ट करता है और एक स्ट्रांग लिपिड बैरियर भी तैयार करता है, जिससे मॉइस्चर बरक़रार रहने में आसानी होती है। अगर आप स्किन की समस्याएं, जैसे- ब्रेक आउट्स, प्री मैच्योर एजिंग और स्किन के बेजान आदि से जूझ रही हैं, तो नियासिनामाइड इन सारी प्रॉब्लम्स का एक सोल्यूशन है।

01 . स्किन में चमक और निखार के लिए

 

01 . स्किन में चमक और निखार के लिए

01 . स्किन में चमक और निखार के लि

स्किन केयर की दुनिया में नियासिनामाइड एक वरदान की तरह है। नियासिनामाइड एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, साथ ही यह स्किन को फ्री रेडिकल्स से प्रोटेक्ट करता है। इसके अलावा प्रदूषण या पर्यावरण में फैली हुई गंदगी से स्किन को होने वाले डैमेज से भी बचाता है। यह उन एंजाइम्स को, जो पिग्मेंटेशन और मेलेनिन जैसी समस्याओं का कारण होते हैं, उन्हें स्किन सेल्स में जाने से रोकता है, जिसकी वजह से स्किन में निखार और चमक नजर आती है।

BB Picks: Lakmé Absolute Perfect Radiance Brightening Facial Foam

 

2.ऑयल कंट्रोल

2.ऑयल कंट्रोल

नियासिनामाइड की सबसे बड़ी खूबी है कि यह स्किन में होने वाले सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है। जैसा कि आप जानती हैं कि अधिक सीबम और ऑयल आपकी स्किन पर जाम जाते हैं, जिसकी वजह से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं, इससे चेहरा चिपचिपा नजर आने लगता है। इन्हीं कारणों से चेहरे पर मुंहासे होने लगते हैं। लेकिन अगर नियासिनामाइड का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाये तो इन सारी परेशानियों को यह चुटकी में सुलझा देता है। यह आपकी स्किन को ब्रेकआउट फ्री रखता है और कॉम्प्लेक्शन को चमकदार और क्लियर बनाता है।

BB Picks: Lakmé Absolute Perfect Radiance Mineral Clay Mask

 

3. प्री मैच्योर एजिंग

3. प्री मैच्योर एजिंग

नियासिनामाइडआपकी प्री मैच्योर एजिंग को रोकने का काम करता है, साथ ही स्किन को पुनर्जीवित करता है। इसके एंटी ऑक्सीडेंट गुणों के कारण यह स्किन को फ्री रेडिकल डैमेज से भी बचाता है और कोलेजन फाइबर्स के प्रोटीन ग्लाइकेशन को भी रोकता है , जिसकी वजह से स्किन में कोलेजन और कठोर बन जाते हैं। ऐसे में आप नियासिनामाइड का उपयोग कोलेजन के स्तर को दुरुस्त करने के लिए, असमय आने वाली झुर्रियों, फाइन लाइंस और ढीली पड़ गई स्किन को भी ठीक करने के लिए कर सकती हैं। अच्छी बात यह है कि यह सनस्क्रीन के साथ मिलकर स्किन को हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों से भी प्रोटेक्ट करता है।

BB Picks: Lakmé Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Face Serum

 

4. एक समान स्किन टोन

4. एक समान स्किन टोन

चूंकि नियासिनामाइड स्किन में सीबम के फ्लो को कंट्रोल करता है, इसलिए इसके इस्तेमाल से बड़े पोर्स कम नज़र आते हैं और आपको मिलती है एक स्मूद स्किन टोन । यह एंजाइम्स और गहरे पिग्मेंट को आपकी स्किन की सतह तक पहुँचने से रोकने में भी कारगर है, जो पिग्मेंटेशन और डार्क स्पॉट का एक बहुत बड़ा कारण होते हैं। वहीं अगर आपकी स्किन पर कोई दाग-धब्बा है, तो उन्हें भी हल्का करने में यह सही तरीके से काम करता है। इससे आपकी स्किन स्मूद होने के साथ निखरी व चमकती हुई नजर आती है।

BB Picks: Lakmé Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Day Crème

 

5.इंफ्लेमेशन को घटाता है

5.इंफ्लेमेशन को घटाता है

इंफ्लेमेशन एक आम स्किन प्रॉब्लम है, जो हर तरह के स्किन टाइप में होती है और नियासिनामाइड इन परेशानियों को खत्म करने में कारगर होता है। यह विटामिन बी 3 का ही एक प्रकार है, यह खुजली, रेडनेस, जलन और एक्ने जैसी परेशानी जो कि इंफ्लेमेशन की वजह से होती हैं, इन सबको कम करता है। यह स्किन के लिए लिपिड बैरियर को मजबूत बनाता है, जो कि स्किन में नमी बनाए रखता है। साथ ही, यह स्किन को राहत देने का काम करता है। कुल मिला कर देखें तो नियासिनामाइड सेंसटिव स्किन टाइप के लिए बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट है।

BB Picks: Lakmé Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Night Creme

 

नियासिनामाइड से जुड़े सवाल-जवाब

नियासिनामाइड से जुड़े सवाल-जवाब


 
01. क्या आप रोज़ाना नियासिनामाइड का उपयोग कर सकते हैं?

हां, नियासिनामाइड का रेग्युलर उपयोग आपकी स्किन को चमकदार बनाएगा।  यह सीरम और डे क्रीम के रूप में आसानी से उपलब्ध है। नियासिनामाइड एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है, यह स्किन के लिए लिपिड बैरियर के रूप में काम करता है, ड्राई और सेंसिटिव स्किन में होने वाली परेशानियां जैसे  इंफ्लेमेशन, रेडनेस और डार्क स्पॉट्स को ठीक करता है और साथ ही स्किन को हाइड्रेटेड और हेल्दी बनाता है।

02. क्या नियासिनामाइड सभी प्रकार की स्किन के लिए उपयुक्त है?

हां, नियासिनामाइड सभी प्रकार की स्किन के लिए उपयुक्त है। यह सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करने के लिए जाना जाता है, जिससे कि ऑयली स्किन पर होने वाले मुंहासे या एक्ने कंट्रोल हो जाते हैं। यह स्किन लिपिड बैरियर को इम्प्रूव करने का काम करता है, इंफ्लेमेशन को घटाता है, रेडनेस व डार्क स्पॉट्स को घटा कर स्किन को हेल्दी और हाइड्रेटेड रखता है।

03. क्या नियासिनामाइड आपकी स्किन को चमकदार बनाता है?

हां, नियासिनामाइड स्किन को चमकदार बनाने वाला एक पावरफुल तत्व है। यह ऐसे एंजाइम को स्किन सेल्स तक पहुँचने से रोकता है, जिससे काले धब्बे होते हैं और स्किन में डार्क स्पॉट्स व पिग्मेंटेशन की परेशानी हो जाती है। यह स्किन पर चमक और निखार लाता है।