कल्पना कीजिए : एक खूबसूरत और सुकून भारी शाम है... आप एक हॉट शॉवर लेकर बाहर निकली हों, ऐसे में आपका कमरा लैवेंडर सेंटेड कैंडल्स से जगमगा रहा हो... और आप अपने बेड पर बैठी हों, ऐसे में आपको अपनी स्किन को पैम्पर करने का मन तो जरूर होगा। पूरे कमरे में जो लैवेंडर कैंडल की खुशबू है, वह आपको बेहद सुकून दे रही है। दरअसल, लैवेंडर में यह गुण होते हैं कि यह आपके दिमाग को सुकून पहुंचा देता है। लेकिन सिर्फ इसकी खुशबू ही नहीं, इसमें त्वचा व बालों को फायदे पहुंचाने वाले गुण भी होते हैं। यह स्किन को मॉइस्चराइजिंग करने, एक्ने को ठीक करने में, एंटी एजिंग और बालों को बढ़ाने में मददगार होता है। यहां हम आपको पांच लैवेंडर से युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी चमकदार व हेल्दी स्किन के लिए बेहतरीन हैं।
- Love Beauty & Planet’s Argan Oil & Lavender Soothing Body Lotion
- Vaseline Lavender Moisturizing Gel
- Love Beauty & Planet’s Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Shampoo
- Love Beauty & Planet’s Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Conditioner
- Vaseline Calming Lavender Body Lotion
Love Beauty & Planet’s Argan Oil & Lavender Soothing Body Lotion

Love Beauty & Planet’s Argan Oil & Lavender Soothing Body Lotion हमारा पसंदीदा लोशन है। इसकी न सिर्फ खुशबू बेहतरीन होती है, बल्कि यह बॉडी के लिए बेस्ट होती है। यह लोशन स्किन को राहत देता है और स्किन को ठंडक भी देता है, साथ ही स्किन को जलन से भी बचाता है। इसमें मोरक्कन ऑर्गन ऑयल और हैंड पिक्ड फ्रेंच लैवेंडर है। यह Drôme Provençale Region of France से स्रोत किया गया है। इसकी सबसे खास बात है यह प्लांट बेस्ड मॉइस्चराइजर है, इसमें पैराबेन्स, सिलिकॉन या कोई डाई नहीं है। इस प्रोडक्ट से आपको प्यार हुए बगैर रह नहीं पाएंगे।
Vaseline Lavender Moisturizing Gel

Vaseline Lavender Moisturizing Gel एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह एक नॉन स्टिकी जेल मॉइस्चराइजर है, जो हर स्किन टाइप के लिए बेहतर है। खासतौर से ऑयली स्किन के लिए, यह स्किन को स्टिकी या चिपचिपाहट नहीं होने देता है। इसकी खुशबू शानदार है।
Love Beauty & Planet’s Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Shampoo

रिलेशनशिप और शैम्पू में एक बात कॉमन है, वह यह है कि अगर आपने सही का चुनाव नहीं किया तो, आपकी जिंदगी तबाह हो जाती है। हम आपके थेरेपिस्ट नहीं बन सकते हैं, लेकिन हम आपको बेस्ट चीज के बारे में बताना चाहेंगे। Love Beauty & Planet Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Shampoo आपके लिए बेस्ट होगा। यह शैम्पू बालों को फ्रिज होने से बचाता है। यह एक प्लांट बेस्ड क्लींजर है, इसमें ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल, ऑर्गन आयल और लैवेंडर है, जो बालों के लिए बहुत ही बड़ा पावर कोम्बो है। इसकी रिफ्रेशिंग खुशबू कमाल की होती है, जो आपके बालों को फ्रिज होने से बचाती है। आप कह सकते हैं कि यह एक बेहतरीन प्रोडक्ट है, जो आपको काफी सुकून देता है।
Love Beauty & Planet’s Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Conditioner

कंडीशनर हेयर केयर रूटीन का अहम हिस्सा होता है, यह बालों में मॉइस्चर को बरक़रार रखता है और उन्हें फ्रिजी होने और उलझने से बचाता है। इसलिए कभी भी कंडीशनर लगाना न भूलें, खासतौर से जब आपके बाल फ्रिजी और ड्राई हो रहे हों तब तो ये गलती कतई न करें। Love Beauty & Planet Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Conditioner आपके बालों के लिए परफेक्ट साथी साबित होगा। यह फ़ास्ट रिंस कंडीशनर बालों को उलझने से बचाता है और उन्हें स्मूद व मैनेजेबल भी बनाता है। इसकी खुशबू आपके बालों को और खुशबूदार बना देता है।
Vaseline Calming Lavender Body Lotion

यदि एक सुकूनभारी रात के लिए आपको एक स्किन केयर चाहिए तो वह क्या होगा ? वह होगा Vaseline Calming Lavender Body Lotion. यह आपकी स्किन की खास देखभाल करता है। इसमें ठंडक व सुकून देने वाला फ्रेगरेंस है, यह लोशन मेडिकेशन पैक्ड बोतल में आता है। इसको बस आपको अपनी स्किन पर लगा कर हल्का मसाज करना है और फिर आप इसका जादू अपनी स्किन पर आसानी से देख सकेंगे। यह एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर है, जो हर स्किन टाइप के लिए अच्छा है और यह फ़ास्ट एब्ज़ोर्बिंग व बिना चिपचिपाहट वाले टेक्सचर लिए होता है। इसे एक बार इस्तेमाल करें और फिर आपको खुद ही फर्क नजर आएगा।
Written by Suman Sharma on Feb 01, 2022