5 बेस्ट शीट मास्क हर तरह की स्किन प्रॉब्लम के लिए

Written by Suman Sharma24th Aug 2021
5 बेस्ट शीट मास्क हर तरह की स्किन प्रॉब्लम के लिए

ब्यूटी वर्ल्ड में जब कुछ सालों पहले, मैजिकल शीट मास्क्स ने दस्तक दी तो ब्यूटी बफ्स के लिए, ये किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं था। इसकी वजह यह है कि शीट मास्क आसानी से चेहरे पर लगाये जा सकते हैं और इसे लगाने या हटाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है। साथ ही स्किन के लिए इसके इतने अधिक फायदे हैं कि आप गिनते-गिनते थक जाएँगी। शीट मास्क में सीरम के साथ पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन को लंबे समय के लिए रिफ्रेश रखते हैं। ऐसे में अगर आपको आदत है कि आप कोई भी शीट मास्क का इस्तेमाल कर लेती हैं तो हम आपको इससे जुड़ी एक अहम बात बताना चाहते हैं। जी हां, शीट मास्क यूं ही इस्तेमाल नहीं कर लेना चाहिए, बल्कि आपकी स्किन टाइप को समझ कर ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई परेशानी है तो उसका भी ध्यान रखना जरूरी है। हम सभी की स्किन अलग-अलग होती है, किसी की स्किन रफ तो किसी को ड्राई स्किन की परेशानी होती है, किसी को टैनिंग की परेशानी होती है। तो किसी को एजिंग और डिहाइड्रेशन की परेशानी होती है। ऐसे में इन सबके लिए अलग-अलग तरह के मास्क बने हैं। इसलिए हमेशा सही शीट मास्क का इस्तेमाल करें। तो आइये पांच ऐसे शीट मास्क के बारे में जान लें, जो आपकी स्किन के लिए बेस्ट हैं।

 

डल स्किन के लिए

ऑयली स्किन के लिए

अगर आपकी स्किन से चमक और निखार खो गया है और आप आईने में अपने चेहरे को देख कर दुखी हो रही हैं तो अब फिक्र छोड़ दें, क्योंकि आपको हम एक ऐसे शीट मास्क के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है। हम आपको सलाह देंगे कि आप Lakmé Blush And Glow Pomegranate Sheet Mask अपने चेहरे पर लगाएं। यह आपको किसी फ्रूट फेशियल से कम फायदे नहीं देगा, क्योंकि इसमें अनार के एक्सट्रेक्ट, ग्लिसरीन और ह्यलुरॉनिक एसिड है। यह रिफ्रेशिंग मास्क आपकी स्किन को फ्रेशनेस और ग्लो देता है।

 

ड्राई स्किन के लिए

ऑयली स्किन के लिए

ड्राई स्किन टाइप वालों को मौसम बदलने के साथ डिहाइड्रेशन और मॉइश्चर लॉस की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आपके पास जब काम के बाद वक़्त हो तो, आपको अपनी स्किन को Pond’s Hydrating Sheet Mask With 100% Natural Coconut Water. शीट मास्क से पैम्पर करना चाहिए। इसमें नेचुरल कोकोनट वॉटर, विटामिन बी 3 सीरम होता है, जो आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करता है।

 

सेंसिटिव स्किन के लिए

ऑयली स्किन के लिए

सेंसिटिव स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। अगर आपने इसके केयर में एक भी गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल या गलत तरीके से इस्तेमाल कर लिया तो परेशानी बढ़ जाती है और आपकी स्किन में रेडनेस व जलन जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए हम आपसे कहेंगे कि आप अपनी स्किन को नरिशमेंट दें और इसके लिए St. Ives Oatmeal Soothing Mask Sheet. का इस्तेमाल करें। यह पैराबेन फ्री होता है। साथ ही यह ओटमील के गुणों से भरपूर होता है। यह आपको हाइड्रेटेड, नरिशड्स और स्किन को काफी मुलायम रखता है।

 

एजिंग स्किन के लिए

ऑयली स्किन के लिए

यदि आपकी स्किन डल हो गई है और इस पर उम्र बढ़ने के लक्षण नजर आने लगे हैं, तो ऐसे में आपके लिए उसे पैम्पर करना बेहद जरूरी है। इसलिए हम आपको कहेंगे कि एजिंग की परेशानी दूर करने के लिए Pond’s Youthful Plumping Sheet Mask With Vitamin A And 100% Natural Tomato, अच्छा रहेगा, यह पैराबेन फ्री होता है। साथ ही इसमें अल्कोहल फ्री फार्मूला का इस्तेमाल होता है, जो आपकी स्किन में चमक लाता है और साथ ही प्लम्प और फर्म टेक्सचर देता है। इसमें विटामिन ई और टमाटर दोनों के गुण होते हैं, इसलिए यह कोलेजन बनाने में मदद करता है। साथ ही इसमें एंटी एजिंग के खास गुण होते हैं।

 

ऑयली स्किन के लिए

ऑयली स्किन के लिए

प्रदूषण और वातावरण में फैली बाकी गंदगी व टॉक्सिक चीजें, कई बार आपकी स्किन के लिए घातक हो जाती हैं। ऐसे में यह सिर्फ आपके चेहरे पर जाकर जमा हो जाती हैं, बल्कि आपके पोर्स को भी बंद कर देती है। इसकी वजह से आपकी स्किन अत्यधिक ऑयली हो जाती है। ऐसे में आपके लिए बेस्ट होगा कि आप Pond’s Detoxifying Sheet Mask With Natural Bamboo Charcoal, शीट का इस्तेमाल करें, इसमें नेचुरल चारकोल फैब्रिक होता है, साथ ही इसमें विटामिन बी 6 व सीरम होता है। विटामिन बी 6 स्किन को सेहतमंद बनाते हैं। इसके अलावा इसमें ऑयल कंट्रोल के भी गुण होते हैं। वहीं चारकोल स्किन के अंदर जमी गंदगी और टॉक्सिन को भी हटा देते हैं और इससे आपको साफ़ सुथरी स्किन और डिटॉक्सड स्किन मिलती है।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
2299 views

Shop This Story

Looking for something else