जब गर्मी और मानसून आता है, तब हमारी त्वचा हमेशा चिपचिपी रहती है एवं हमारे चहरे का टी-ज़ोन तेलीय हो जाता है और सर्दियों में हमारी त्वचा बेहद रूखी हो जाती है. ऐसी त्वचा मिलना बेहद मुश्किल है जो बदलते मौसम का सामना कर सके. यही कारण है कि साल भर दमकती त्वचा बनाए रखने के लिए हम आपको कुछ घरेलू फेस मास्क के सुझाव दे रहे हैं:
 

ग्रीन टी मास्क

ग्रीन टी मास्क

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, ग्रीन टी बाहरी और आंतरिक दोनो ही रूप से लाभदायी है. तेलीय त्वचा के लिए ग्रीन टी को गर्म पानी के साथ पीयें या मास्क की तरह लगाएं , दोनो ही रुपों में यह बेहद लाभदायी होती है.

मास्क बनाने की विधी: 2 बडें चम्मच ग्रीन टी को बारीक पीस लें और उसमें फेंटा हुआ दही मिला लें. एक बूंद गंध तेल मिला लें और एक मिनट तक इस पेक से चेहरे और गर्दन पर मसाज करें. अंत में गुनगुने पानी से धो लें.

 

बेसन और हल्दी मास्क

बेसन और हल्दी मास्क

हल्दी त्वचा को ठीक करती है और बेसन बैक्टेरिया व गंदगी को हटाता है. जब इनका एक साथ इस्तेमाल किया जाता है, तो यह त्वचा के लिए फायदेमंद होता है.

मास्क बनाने की विधी: इसे बनाने के लिए, 1 बडा चम्मच बेसन का आटा व एक छोटी चम्मच हल्दी लें और नींबू व गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर मिला लें. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. कुदरती चमकती हुई त्वचा पाने के लिए इसे पानी से धो लें.

 

चंदन फेस पैक

चंदन फेस पैक

चंदन त्वचा के लिए सबसे प्राचीन और विश्वसनीय उपचारों में से एक है. यह मुहाँसों, ब्लैकहेड्स व फोडें फुंसी पर जादूई काम के लिए जाना जाता है और यह रूखी त्वचा पर भी बेहद अच्छा काम करता है.

पैक बनाने की विधी: गुलाब जल के साथ एक बडा चम्मच चंदन पाउडर और आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें. २० मिनट तक अपने चेहरे पर रहने दें. दमकती त्वचा के लिए इसे ठंडे पानी से धो लें.