ह्यालुरोनिक एसिड युक्त 5 ज़रूरी स्किन केयर प्रोडक्ट्स जो स्किन की करे पूरी देखभाल

Written by Suman Sharma24th Dec 2021
ह्यालुरोनिक एसिड युक्त 5 ज़रूरी स्किन केयर प्रोडक्ट्स जो स्किन की करे पूरी देखभाल

स्किन में हाइड्रेशन को बूस्ट करने के साथ-साथ अपनी उसे फाइन लाइंस और झुर्रियों से बचाने के लिए ह्यालुरोनिक एसिड एक बहुत ही अच्छा स्किन केयर तत्व साबित होता है। पिछले कई सालों से इसे बेहद पसंद किया जा रहा है। यह एक ह्यूमेक्टेंट है, जो पानी में अपने भार को हजार गुना अधिक तक रोक कर रख सकता है। इसका मतलब यह है कि यह आपकी स्किन को ड्राई होने से बचाता है और स्किन में मॉइस्चर को बरकरार रखता है। इसलिए, अगर आप कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स की तलाश में हैं, जिसमें ह्यालुरोनिक एसिड हो, तो हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन के लिए बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट्स के रूप में साबित होंगे और यह आपकी स्किन में नमी को बरक़रार रखेंगे।

 

01. Pond’s Super Light Gel Oil Free Moisturiser With Hyaluronic Acid + Vitamin E

05. Lakmé Absolute Hydra Pro Tinted Moisturiser

क्या आप पूरे दिन अपने चेहरे पर वॉटर फ्रेश ग्लो बरक़रार रखना चाहती हैं, अगर हां तो आपको Pond’s Super Light Gel Oil Free Moisturiser With Hyaluronic Acid + Vitamin E Pond’s Super Light Gel Oil Free Moisturiser With Hyaluronic Acid + Vitamin E इस्तेमाल करके देखना चाहिए। इसमें विटामिन ई के गुण हैं और साथ ही यह ह्यालुरोनिक एसिड से भी भरपूर है। यह एक नॉन स्टिकी जेल क्रीम भी है, जो आपकी स्किन पर निखार को बरक़रार रखता है और आपको नॉन ऑयली फिनिश देता है, जो हर मौसम के अनुसार फिट है।

 

02. Lakmé Absolute Hydra Pro Serum

05. Lakmé Absolute Hydra Pro Tinted Moisturiser

अपनी स्किन को हाइड्रेशन के लिए फ़ौरन बूस्ट करना हो तो हम आपको कहेंगे कि आप Lakmé Absolute Hydra Pro Serum का इस्तेमाल करें। यह ह्यालुरोनिक एसिड युक्त है, साथ ही इसमें पेंटाविटिन व ग्लिसरीन भी है, यह सीरम आपकी स्किन को ड्राई होने से बचाती है और डिहाइड्रेटेड रखती है। यह स्किन को मॉइस्चराइज्ड करने, हाइड्रेटेड रखने और नर्म व मुलायम रखने में मदद करता है। यह आपकी स्किन में आसानी से एब्ज़ोर्ब हो जाता है और स्किन के टोन व टेक्सचर को इम्प्रूव करते हैं।

 

03. Simple Booster Serum - 3% Hyaluronic Acid + B5 For Deep Hydration

05. Lakmé Absolute Hydra Pro Tinted Moisturiser

क्लीन ब्यूटी के रूप में Simple Booster Serum - 3% Hyaluronic Acid + B5 For Deep Hydration आपका पर्सनल फेवरेट बन सकता है, यह स्किन को गहराई में जाकर हाइड्रेट करता है। इसमें एक्टिव ह्यालुरोनिक एसिड, पेंटाविटिन, नियासिनामाइड व प्रो एक्टिव विटामिन बी 5 होते हैं। यह डर्मैटोलॉजिकली टेस्टेड सीरम है, जो स्किन के टेक्सचर को इम्प्रूव करता है, स्किन को मुलायम बनाता है और साथ ही स्किन को ठंडक भी पहुंचाता है, साथ ही नेचुरल मॉइस्चराइजिंग फैक्टर को भी बूस्ट करता है।

 

04. Dermalogica Skin Hydrating Booster

05. Lakmé Absolute Hydra Pro Tinted Moisturiser

अपनी ड्राई स्किन को मॉइस्चराइजिंग करने से पहले हम आपसे कहेंगे कि आपको Dermalogica Skin Hydrating Booster लगाना चाहिए, यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है, साथ ही स्किन को रिवाईटलाइज भी करता है। यह ह्यालुरोनिक एसिड, प्रो विटामिन बी 5 और एलगी एक्सट्रैक्ट्स से बना हुआ है, यह वीगन स्किन बूस्टर स्किन को रिपेयर करता है, मॉइस्चराइज करता है और हाइड्रेट भी करता है। यह स्किन में लचीलापन लाता है और मॉइस्चर को रिस्टोर करता है

 

05. Lakmé Absolute Hydra Pro Tinted Moisturiser

05. Lakmé Absolute Hydra Pro Tinted Moisturiser

ह्यालुरोनिक एसिड और पेंटाविटिन से युक्त यह मॉइस्चराइजर , Lakmé Absolute Hydra Pro Tinted Moisturiser आपकी स्किन को फ्लॉलेस बनाता है, वह भी बिना मेकअप के। यह टिंटेड मॉइस्चराइजर आपकी स्किन को हल्का कवरेज देता है, मुलायम, कोमल और फ्रेश बनाता है।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1530 views

Shop This Story

Looking for something else