जाने, क्यों जरूरी है आर्गन ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना कुछ चीज़ें ऐसी हैं, जिन्होंने ब्यूटी वर्ल्ड में अपने गुणों से एक अलग जगह बना ली है, ऐसी ही एक चीज है आर्गन ऑयल। लिक्विड गोल्ड के रूप में भी जाना जाने वाले इस ऑयल को स्थानीय महिलाएं स्किन को निरोगी रखने और खूबसूरती निखारने के लिए बरसों से करती आ रही हैं। आज के समय की बात करें तो सौन्दर्य जगत से जुड़े लोग और कई सेलिब्रिटीज़, जैसे- प्रियंका चोपड़ा और किम कार्दशियन ने अपनी खूबसूरत स्किन का श्रेय आर्गन ऑयल को दिया है।

यहां तक कि की प्रोडक्ट्स लॉन्च के समय आर्गन ऑयल को हर तरह की स्किन टाइप के लिए एक पावरफुल इनग्रेडिएंट के रूप में बताया गया है। प्रीमेच्योर स्किन एजिंग को रोकने से लेकर दाग-धब्बों को कम करने तक ऐसा कोई काम नहीं है, जो आर्गन ऑयल नहीं कर सकता। हम आपको बता रहे हैं वो 5 कारण जिससे आपको अपने स्किन केयर रूटीन में इसे शामिल करना चाहिए।

 

01. स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है

01. स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है

आर्गन ऑयल को लोगों द्वारा पसंद किये जाने का एक सबसे खास कारण यह है कि यह स्किन के लिए एक बढ़िया मॉइश्चराइज़र है। यह विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड्स से भरपूर है, जो स्किन में नमी बनाए रखता है। हमें पसंद है Love Beauty and Planet Argan Oil & Lavender Soothing Body Lotion , जिसमें शुद्ध मोरक्कन आर्गन ऑयल, ऑर्गेनिक नारियल तेल और फ्रेंच लैवेंडर है। यह वीगन प्रोडक्ट पैराबेन्स, कृत्रिम खुशबू, सिलिकोन्स आदि से मुक्त है। यह स्किन को नर्म व मुलायम बनाए रखता है और 24 घंटे तक इसे पोषण देता है। इसके अलावा इसकी लैवेंडर की खुशबू आपको दिनभर महकाएगी।

 

02. प्रीमेच्योर एजिंग को दूर रखता है

02. प्रीमेच्योर एजिंग को दूर रखता है

आर्गन ऑयल मेच्योर स्किन के लिए एक कमाल की चीज है। यह विटामिन ए और ई, ओमेगा फैटी एसिड्स, सैपोनिन व मेलटोनिन का पावर हाउस है। आर्गन ऑयल के नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपकी स्किन में कसाव आता है, इलास्टिसिटी इम्प्रूव होती है और फाइन लाइंस व रिंकल्स कम होते हैं। स्किन में मॉइश्चर बढ़ाकर यह स्किन को जवां दिखाने में भी मददगार होता है।

 

03. हर तरह की स्किन के लिए है उपयुक्त

03. हर तरह की स्किन के लिए है उपयुक्त

आर्गन ऑयल का यह फायदा सुनकर आप खुश हो जाएंगे। अन्य पौधों से प्राप्त तेल त्वचा पर भारी लग सकते हैं, लेकिन इसके विपरीत, आर्गन तेल सभी प्रकार की त्वचा पर बेहतरीन तरह से काम करता है - ऑयली, ड्राय, कोंबिनेशन और सेंसिटिव आदि। चूंकि यह तेजी से स्किन में एब्ज़ोर्ब होने वाला तेल है, इसलिए यह आपके छिद्रों को बंद नहीं करेगा न ही इससे आपको स्किन पर चिकना और चिपचिपा महसूस होने देगा।

 

04. सन डैमेज से बचाव

04. सन डैमेज से बचाव

अब तक के विभिन्न अध्ययनों से पता चलता है कि आर्गन तेल में एंटीऑक्सिडेंट की उपस्थिति आपकी स्किन को सूर्य के संपर्क में आने से होने वाले नुकसान से निपटने में मदद कर सकता है। यह स्किन को सनबर्न और पिग्मेंटेशन से बचाने में मदद करता है। जहां सनस्क्रीन लगाना हर हाल में जरूरी है, वहीं हम आपको राय देंगे Love Beauty and Planet Argan Oil & Lavender Soothing Body Lotion लगाने की, जो आपको सन डैमेज से भी बचाता है।

 

05. डार्क स्पॉट्स व निशान को हल्का करता है

05. डार्क स्पॉट्स व निशान को हल्का करता है

स्किन पर डार्क स्पॉट्स कई कारणों से दिखाई दे सकते हैं, चाहे वह हार्मोन्स के बदलाव से हो, यूवी किरणें, मेलेनिन का बढ़ना या उम्र बढ़ना। मेडिकली, इसे हाइपरपिग्मेंटेशन भी कहा जाता है। शुक्र है कि आर्गन तेल ऐसे स्पॉट्स और मुँहासे के निशान को हल्का करने में मदद करता है। इसमें विटामिन ई होता है जो मेलेनिन के डार्क पिगमेंट के प्रोडक्शन (उत्पादन) में बाधा डालता है और एक साफ व पुनर्जीवित त्वचा के लिए कोशिकाओं के पुनर्जनन को बढ़ावा देता है। एंटी-इनफ्लेमेट्री होने के कारण, यह रेडनेस और जलन से राहत दिलाता है। यानी हम कह सकते हैं कि आर्गन तेल के फायदे ही फायदे हैं!