त्वचा की देखभाल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है क्लेंज़िंग इसे बिल्कुल सही तरीक़े से अंजाम दिया जाना चाहिए. क्लेंज़िंग से आपके चेहरे पर जमी गंदगी और अशुद्धियां ही दूर नहीं होतीं, यह प्रक्रिया आपकी त्वचा को उसकी आगे की देखभाल के लिए तैयार भी करती है. माना कि आपके पास अपना चहेता और भरोसेमंद फ़ेस वॉश मौजूद है, लेकिन आप क्लेंज़िंग को इन आसानी से उपलब्ध घरेलू सामग्रियों के ज़रिए और भी बेहतरीन बना सकती हैं.
दही और खीरा

शहद और ऐलोवेरा

ओटमील और दूध

बादाम और क्रीम

Written by Team BB on 30th Aug 2018