पर्यावरण, सूर्य की यूवी किरणें और प्रदूषण, इन सबका स्किन की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है। हालांकि दिन में इन सबसे बचना भी मुश्किल है, लेकिन आप चाहें तो रात को सोने से पहले अपनी स्किन का ख़याल रख सकते हैं। इसके लिए आपको इस्तेमाल करना चाहिए, एसेंशियल न्यूट्रीएंट्स, स्किन पर्फ़ेक्टिंग क्रीम्स, जेल्स, ऑयल और ऐसे इंग्रेडिएंट्स जो स्किन को इंप्रूव करे।
चाहे आप रात को जल्दी बिस्तर में घुस जाती हों या रातों को बिस्तर में घंटों करवट बदलने के बाद सोती हों, लेकिन सोने से पहले बेस्ट ओवरनाइट स्किनकेयर प्रोडक्ट ज़रूर लगाएं। यदि आप नहीं जानते कि इसकी शुरुआत कैसे करें, तो हमारे बताए गए इन 5 ओवरनाइट प्रोडक्ट्स को अपने नाइट स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बनाएं।
01. फ़ेस मास्क

02. एक्ने क्लीयरिंग जेल

03. सीरम

04. नाइट क्रीम

05. ओवरनाइट जेल

Written by Suman Sharma on 16th Dec 2020