पर्यावरण, सूर्य की यूवी किरणें और प्रदूषण, इन सबका स्किन की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है। हालांकि दिन में इन सबसे बचना भी मुश्किल है, लेकिन आप चाहें तो रात को सोने से पहले अपनी स्किन का ख़याल रख सकते हैं। इसके लिए आपको इस्तेमाल करना चाहिए, एसेंशियल न्यूट्रीएंट्स, स्किन पर्फ़ेक्टिंग क्रीम्स, जेल्स, ऑयल और ऐसे इंग्रेडिएंट्स जो स्किन को इंप्रूव करे।
चाहे आप रात को जल्दी बिस्तर में घुस जाती हों या रातों को बिस्तर में घंटों करवट बदलने के बाद सोती हों, लेकिन सोने से पहले बेस्ट ओवरनाइट स्किनकेयर प्रोडक्ट ज़रूर लगाएं। यदि आप नहीं जानते कि इसकी शुरुआत कैसे करें, तो हमारे बताए गए इन 5 ओवरनाइट प्रोडक्ट्स को अपने नाइट स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बनाएं।
01. फ़ेस मास्क

इससे बेहतर क्या हो सकता है कि आप फ़ेस मास्क लगाएं, अपनी आंखें बंद करें और जब आंख खोलें, तो आपको मिले ग्लोइंग स्किन। पर बहुत कम लोग होते हैं, जिनको दिन में खुद के लिए समय मिल पाता हो। यदि आपके साथ भी ऐसा ही है तो आप इस्तेमाल कर सकते हैं Lakme Absolute Skin Gloss Overnight Mask जो मिनरल से भरपूर ग्लेशियल वॉटर से युक्त है। इसे रात को फ़ेस पर लगाकर सोएं, सुबह आपको मिलेगी हायड्रेटेड और ग्लोइंग स्किन।
02. एक्ने क्लीयरिंग जेल

क्या आप एक्ने से परेशान हैं? यदि सच में एक्ने की प्रॉबलम से आप चिंतित रहते हैं तो इस चिंता को आप आसानी से नाइट एक्ने ट्रीटमेंट से खत्म कर सकते हैं। Dermalogica Overnight Clearing Gel में है सैलिसिलिक एसिड, टी ट्री ऑयल और एक्ने से लड़ने वाले अन्य इंग्रेडिएंट्स, जो ऑयली स्किन से होने वाली समस्या और एक्ने से लड़ते हैं, तब जब आप गहरी नींद में सो रही होती हैं। इसके लिए रात को सोने से पहले स्किन को क्लीन करें और एक पतली लेयर प्रोडक्ट की लगाएं, ताकि अगली सुबह आपको मिले एक क्लीयर स्किन।
03. सीरम

एक ओवरनाइट सीरम जैसे Lakme Absolute Argan Oil Radiance Overnight Oil-in-Serum में है ग्लो बढ़ाने वाले इंग्रेडिएंट्स और फ़ेस ऑयल, जैसे- आर्गन ऑयल, जो आपकी स्किन पर कमाल का काम करता है। यह बहुत हल्का होता है, इसलिए आसानी से स्किन में एब्ज़ोर्ब हो जाता है। रात को सोने से पहले यह सीरम लगाएं, जो रातभर आपकी स्किन को देगी पोषण और ग्लो।
04. नाइट क्रीम

यदि आप जल्द ही 30 साल की उम्र में आने वाले हैं और आपने अब तक नाइट क्रीम यूज़ नहीं की है, तो अब जल्द से जल्द इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लें। जब रात को आप सोते हैं, तब स्किन खुद को रिपेयर करती है, इसलिए नाइट क्रीम, जैसे- Ponds White Beauty Night Cream समय से पहले उम्र को चेहरे पर नज़र नहीं आने देती, स्किन को रिपेयर करती है, नमी को लौटाती है और दाग-धब्बों को कम करती है। रात को सोने से पहले थोड़ा-सी क्रीम फ़ेस पर लगाएं।
05. ओवरनाइट जेल

यदि आप नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि आपकी स्किन रात को इंग्रेडिएंट्स को ज़्यादा एब्ज़ोर्ब करती है। इसलिए रात को एक ओवरनाइट हायड्रेटिंग जेल से स्किन में नमी बनी रह सकती है और आपकी स्किन सुबह दिखेगी फ्रेश। इसके लिए आप भरोसा कर सकते हैं Lakme Absolute Hydra Pro Overnight Gel पर जो आपकी स्किन को ज़्यादा हाइड्रेशन और इंस्टेंट ग्लो। यह एडवान्स एचए-पेंटा कॉम्प्लेक्स और ह्यालूरोनिक एसिड से बना है, जो डल व ड्राय स्किन में चमक और नमी लाता है।
Written by Suman Sharma on Dec 16, 2020