अक्टूबर की गर्मी से राहत पाने के लिए यूज़ करें ये 5 स्किनकेयर प्रोडक्ट्स

Written by Suman Sharma29th Oct 2021
अक्टूबर की गर्मी से राहत पाने के लिए यूज़ करें ये 5 स्किनकेयर प्रोडक्ट्स

इन दिनों आप भी इस बात को लेकर कन्फ्यूज होंगे कि आखिर अपने कमरे की एसी को ऑन रखना या फिर नहीं। दिन भर गर्मी और शाम के वक़्त फिर मौसम का खुशनुमा हो जाना। अक्टूबर का यह महीना न सिर्फ आपको गर्मी वाला मौसम देता है, बल्कि आपकी स्किन के लिए भी यह काफी नुकसान देह हो जाता है। तो ऐसे में आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं, हम सभी हैं न आपकी स्किन का खयाल रखने के लिए, हमेशा आपके साथ। हम इस अक्टूबर हीट की परेशानी को आसानी से सुलझा लेंगे। आइये, आपको ऐसे पांच प्रोडक्ट्स के बारे में बताएं, जो आपको अक्टूबर के हीट से खुद को बचाने के लिए जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

 

01 . Dove Even Tone Deodorant For Women

05. Vaseline Lip Tins Original Care

इस महीने में, भले ही शाम का वक़्त सुहावना लगे, लेकिन दिन भर काफी गर्मी लगती है, ऐसे में आपके शरीर से काफी पसीना बहने लगता है और पसीने की बदबू भी आने लगती है। इसलिए आपको इससे छुटकारा पाने के लिए Dove Even Tone Deodorant For Women इस्तेमाल करने की जरूरत है। इस डियो में एक चौथाई मॉइस्चराइजिंग क्रीम होता है और यह 48 घंटे तक स्किन का दुर्गंध से बचाव करता है। इससे आप दिन भर फ्रेश महसूस करेंगी। इसकी एक खूबी यह भी है कि इसमें कोई भी अल्कोहल या पैराबेन नहीं होता है। यह आपकी नाजुक अंडर आर्म स्किन के लिए बेस्ट होता है।

 

02. Simple Kind To Skin Cleansing Facial Wipes

05. Vaseline Lip Tins Original Care

इस महीने में फेस वाइप्स आपके बैग में जरूर होने चाहिए। हम आपसे कहेंगे कि आप Simple Kind To Skin Cleansing Facial Wipes इस्तेमाल करें, यह आपको अक्टूबर की गर्मी में राहत दिलाएगा। इसमें कोई भी आर्टिफिशियल परफ्यूम, डाई, हानिकारक केमिकल्स, मिनिरल्स ऑयल्स या फिर किसी भी तरह का अल्कोहल नहीं होता है, जो स्किन को नुकसान पहुंचाए। ये क्लीन वाइप्स डर्मटोलॉजिकली टेस्टेड होते हैं और गंदगी, ऑयल व जो भी इम्प्योरिटीज हैं, उन सबको हटा देती हैं। इसमें ट्रिपल प्यूरीफाइड वॉटर, विटामिन ई व प्रो विटामिन बी 5 है, जो स्किन को हाइड्रेट करने व नरिश करने का काम करता है।

 

03 . Vaseline Ice Cool Hydration Lotion

05. Vaseline Lip Tins Original Care

Vaseline Ice Cool Hydration Lotion में वह सबकुछ है, जो आपकी स्किन को चाहिए। यह एक ऐसा जेल लोशन हैं, जो नॉन स्टिकी है, लाइटवेट है और यह आपकी स्किन को 3° C तक ठंडक पहुंचाता है। इस मौसम में हमें ऐसा ही कुछ तो चाहिए । यह गर्म व ह्यूमिड क्लाइमेट से बचाता है, साथ ही शरीर को रिफ्रेश, हाइड्रेट व नरिश भी करता है। हर सुबह नहाने के बाद, इस लोशन को अपनी पूरी बॉडी पर लगा लें।

 

04. Lakmé Sun Expert After Sun Gel

05. Vaseline Lip Tins Original Care

अक्टूबर के महीने में आपकी स्किन में सन डैमेज जरूरत से ज्यादा होती है। यह आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में Lakmé Sun Expert After Sun Gel आपके लिए अच्छा होगा। यह आफ्टर सन जेल आपकी शरीर में या स्किन में ठंडक पहुंचाएगा, साथ ही यह धूप से खराब हुई आपकी स्किन को हाइड्रेट भी करता है। इसमें है ककड़ी व लेमन ग्रास का एक्सट्रैक्ट जो आपकी स्किन को ठंडक देते हैं।

 

05. Vaseline Lip Tins Original Care

05. Vaseline Lip Tins Original Care

अक्टूबर का हॉट व ह्यूमिड महीना आपकी लिप्स को खराब कर देता है। इसलिए जरूरी है कि पूरी स्किन के साथ लिप्स की अनदेखी भी न हो। इसके लिए आपको Vaseline Lip Tins Original Care. इस्तेमाल करने की सलाह देंगे। इसमें विटामिन ई होता है, इस लिप बाम से आपको मुलायम, कोमल व मॉइस्चराइज लिप्स मिलते हैं। इसे आप आसानी से अपनी हैण्ड बैग में कैरी कर सकते हैं, यह आपकी लिप्स को मॉइस्चराइज़ करता है।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
974 views

Shop This Story

Looking for something else