जब आप प्रेगनेंट होती हैं तो आप अचानक से खुद को लेकर गंभीर हो जाती हैं, क्योंकि आपके साथ एक और जिंदगी पल रही होती है, जो कि पूरी तरह से आप पर निर्भर होती है। ऐसे में आप पर एक बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है और आप अपना पूरा समय उन पर ध्यान देने में लगाती हैं। ऐसे में आप अपनी स्किन को बहुत अधिक अनदेखा कर देती हैं। हम सबने प्रेगनेंसी ग्लो के बारे में सुना है, लेकिन हमें कभी वह नज़र नहीं आता है। ऐसा क्यों होता है। आइये जाने इसके बारे में विस्तार से

 

1 . हर किसी की प्रेग्नेंसी अलग होती है

1 . हर किसी की प्रेग्नेंसी अलग होती है

हर मां अलग-अलग होती हैं, और इसलिए हर किसी की गर्भावस्था भी अलग होती है। अगर आपने अपनी पहली गर्भावस्था के दौरान स्किन की समस्याओं से निजात पाई है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप अगली बार इस मामले में लकी रहेंगी। हालांकि, अगर आपको पहले तीन से चार महीने में स्किन पर मुंहासे या खुजली नहीं होती है, तो मान कर चलिए कि आगे भी आपको ये परेशानियां नहीं होंगी । लेकिन अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान इन समस्याओं से पीड़ित हो रही हैं, तो आपको एक डर्मेटोलॉजिस्ट से मिल लेना चाहिए।

 

2 . ज्यादातर आपके हार्मोन इसके कारण बनते हैं

2 . ज्यादातर आपके हार्मोन इसके कारण बनते हैं

जैसा कि आप जानते हैं, जब आप प्रेगनेंट होती हैं, तो आपका शरीर कई तरह के हार्मोनल परिवर्तनों से गुज़रता है। एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन जैसे हार्मोन्स के कारण आपकी स्किन में पिग्मेंटेशन होते हैं, मोल्स और अधिक गहरे होते जाते हैं । यहां तक कि अगर आप हमेशा अपनी स्किन की देखभाल भी करती आई हैं और इसके साथ आपको कोई समस्या कभी नहीं हुई है, तब भी आपको इन हार्मोन्स की वजह से रैशेज़, मुँहासे और अन्य स्किन की समस्याएं हो सकती हैं। इस वक़्त, चूंकि आपकी स्किन और अधिक सेंसिटिव हो जाती है, इसलिए ये सारी परेशानियां अधिक होती हैं।

 

3 . आपके बेबी के जन्म के बाद आपकी स्किन प्रॉब्लम्स खत्म हो जायेगी, ऐसा नहीं है

3 . आपके बेबी के जन्म के बाद आपकी स्किन प्रॉब्लम्स खत्म हो जायेगी, ऐसा नहीं है

आपने सुना होगा कि आपकी बेबी के आ जाने के बाद, आपकी स्किन को फिर से सामान्य होने के लिए, कम से कम तीन महीने का समय लग जाते हैं है। हालांकि, यह केवल तभी हो सकता है, जब आप स्तनपान नहीं करा रही हों, क्योंकि स्तनपान भी आपके हार्मोन के स्तर को बढ़ाता है। गर्भावस्था के बाद आपकी स्किन से जुड़ी, इन समस्याओं को खत्म होने का कोई निश्चित समय नहीं होता है। आप एक इंसान हैं और आपको खुद को इसे ठीक होने के लिए समय देना ही होगा।