ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो इनवेस्ट करें इन प्रोडक्ट्स में

Written by Suman Sharma11th Feb 2022
ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो इनवेस्ट करें इन प्रोडक्ट्स में

ग्लोइंग स्किन भला कौन नहीं चाहता, जिसे देखकर हर कोई ईर्ष्या कर उठे! लेकिन ऐसी चमकती त्वचा पाना आसान काम नहीं है और यह महंगा भी हो सकता है। यदि आप ऐसा सोचते हैं, तो अपनी सोच बदलें, क्योंकि ऐसा नहीं है। ऐसे कई ब्रांड्स हैं , जो बेहतरीन प्रॉडक्ट्स देते हैं और हमारी जेब पर भारी भी पड़ते। और हम ये सब आपके लिए ले आए हैं। तो जानिए, चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कौनसे प्रोडक्ट्स हैं बेस्ट।

 

01. Lakmé Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Day Cremé

05. Lakmé Lumi cream

ग्लोइंग स्किन के लिए परफेक्ट है Lakmé Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Day Cremé यह बहुत हल्के-से आपकी स्किन को पॉलिश करती है, जिससे आपकी स्किन ग्लो करती है, साथ ही यह स्किन को मॉइश्चराइज़ भी करती है। अपने डे टाइम स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के लिए यह एक बेस्ट क्रीम है, जो आपको अंदर और बाहर दोनों ओर से ग्लो देगी।

 

02. Lakmé 9to5 Vitamin C+ Facial Serum

05. Lakmé Lumi cream

ककाडु प्लम (संतरे से 100 गुना ज्यादा विटामिन सी), मुरुमुरु बटर और शिया बटर के गुणों से भरपूर Lakmé 9to5 Vitamin C+ Night Cream । यह स्किन को डलनेस, प्रीमेच्योर एजिंग और से डैमेज से बचाता है। विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है और फ्री रेडिकल्स से फाइट करके स्किन बैरियर को मज़बूत करता है व स्किन को सेहतमंद बनाता है। इसके लिए, बस, अपनी स्किन पर कुछ बूंदें इस प्रोडक्ट की अपनी स्किन पर लगाएं और इसके ऊपर मॉइश्चराइज़र व सनस्क्रीन लगाएं।

 

03. Pond's Gold Beauty Peel Off Mask

05. Lakmé Lumi cream

आर्गन ऑयल से युक्त यह Pond's Gold Beauty Peel Off Mask चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाकर और एक्सफोलिएट करके स्किन पर ग्लो लाता है। यदि आप स्किन पर ग्लो लाना चाहते हैं, तो यह मास्क जरूर यूज़ करें।

 

04. Simple Booster Serum

05. Lakmé Lumi cream

नियसिनामाइड और विटामिन बी5 के रूप में उपलब्ध यह Simple Booster Serum- 10% Niacinamide विटामिन बी 3 के गुणों से युक्त है। यह एल्कोहल, पैराबेन और आर्टिफ़िशियल परफ्यूम से फ्री है। यह स्किन को गहराई से हाएड्रेट और नरिश करता है और इसकी क्वालिटी को बढ़ाता है। यदि आप ऐसा कोई प्रोडक्ट ढूंढ रही हैं, जो स्किन और एनवाएरोमेन्टल फ़्रेंडली हो, तो आप बेफ़िक्र होकर इस प्रोडक्ट को चुनें।

 

05. Lakmé Lumi cream

05. Lakmé Lumi cream

कई बार आप चाहते हैं कि कुछ ऐसा मिले, जो चेहरे पर तुरंत ग्लो लाए, ऐसे में आप Lakmé Lumi cream पर पूरा भरोसा कर सकते हैं। यह चमक देने के अलावा स्किन को हाएड्रेट भी करता है। यह एक अनोखा मॉइश्चराइज़र है, जिसमें हाईलाइटर भी है और जो 3डी ग्लो देने के साथ स्किन का ख्याल भी रखता है। यानी स्किनकेयर और मेकअप दोनों का काम यह करता है।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
1709 views

Shop This Story

Looking for something else