स्किन का खयाल रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप शीट मास्क लगाएं। दिनभर की थकान के बाद एक सही शीट मास्क आपकी स्किन के साथ शरीर की भी थकान दूर कर देता है। शीट मास्क घर पर ही स्पा लेने जैसा है, जिसमें सिर्फ 10-15 मिनट में आप अपनी स्किन तक जरूरी इनग्रेडिएंट्स पहुंचा पाते हो। सीरम को अपना काम करने दे और आप बस आराम से बैठकर एन्जॉय करें। जिस तरह अलग-अलग स्किन के अनुसार क्लींजर्स और मॉइश्चराइजर्स होते हैं, ठीक उसी तरह शीट मास्क भी अलग-अलग स्किन टाइप के लिए अलग-अलग होती हैं। हम आपको बता रहे हैं कि अपनी स्किन के लिए शीट मास्क चुनते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

ऑयली स्किन के लिए: यह एक गलत धारणा है कि ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज़र या नरिशमेंट की

ऑयली स्किन के लिए: यह एक गलत धारणा है कि ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज़र या नरिशमेंट कीजरूरत नहीं होती है, क्योंकि ऑयल ही काफी होता है। यह बिल्कुल गलत है। बल्कि ऑयली स्किन वालों को ऐसे इनग्रेडिएंट्स की जरूरत है, जो उनकी स्किन के मुताबिक हो। The Ponds Detoxing Sheet Mask With Vitamin B6 100% Bamboo Charcoal ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट है। इसका एक्टिवेटेड चारकोल स्किन के अंदर जाकर गहराई से सफाई करता है और अतिरिक्त ऑयल निकाल देता है, जिससे स्किन नज़र आती है एकदम फ्रेश।

डल स्किन के लिए: जिन लोगों की ड्राय और डल स्किन है, उन्हें ऐसा शीट मास्क यूज़ करना

डल स्किन के लिए: जिन लोगों की ड्राय और डल स्किन है, उन्हें ऐसा शीट मास्क यूज़ करना चाहिए, जिसमें विटामिन सी, ग्लिसरीन और प्लांट एक्सट्रैक्ट्स हों। Ponds Brightening Sheet Mask With Vitamin C And 100% Natural Pineapple आपकी स्किन में हाएड्रेशन को बूस्ट करता है और सिर्फ 15 मिनट में लाता है आपकी स्किन पर एक हेल्दी ग्लो। एक अध्ययन के अनुसार पाइनेप्पल में मौजूद ब्रोमेलेन एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खा लेता है यानी एक्ने प्रोन स्किन के लिए यह फायदेमंद है।

डीहाएड्रेटेड स्किन

डीहाएड्रेटेड स्किन: डीहएड्रेटेड स्किन को अक्सर लोग ड्राय स्किन समझने की भूल कर देते हैं। Ponds Hydrating Sheet Mask With Vitamin B3 And 100% Natural Coconut Water डीहाएड्रेटेड स्किन के लिए बेस्ट है। कोकोनट वॉटर यानी नारियल पानी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। यह स्किन को हाएड्रेट करता है, कॉलेजन को बढ़ाता है और यह विटामिन बी 2, बी 3 से भरपूर है। यह शीट मास्क स्किन को तुरंत हाएड्रेशन व ग्लो देता है।

झुर्रियों के लिए:

झुर्रियों के लिए: यदि आप स्किन में कसाव चाहते हैं और स्किन को झुर्रियों से दूर रखना चाहते हैं, तो Ponds Plumping Sheet Mask With Vitamin A And 100% Natural Tomato लगाएं। विटामिन ए आपकी स्किन की सेहत के लिए बहुत जरूरी है यह सेल की ग्रोथ को बढ़ाता है और नई कोशिका को बनाने में मदद करता है। टमाटर विटामिन सी एक बहुत बढ़िया स्रोत है, जो स्किन में कॉलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, इलास्टिसिटी बढ़ाता है और स्किन में कसाव लाता है। इसके अलावा टमाटर में कई उपयोगी विटामिन्स होते हैं। इसमें विटामिन बी1, बी3, बी5, बी6 और बी9 होता है। इनमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं और यह हाइपरपिगमेंटेशन को भी कम करता है। ये सभी शीट मास्क एल्कोहल और पेराबेन फ्री हैं, डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है और बायोडिग्रेडेबल मटेरियल के साथ आते हैं।