कोरियन ब्यूटी ने हमें कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स से परिचित करवाया है, जिनमें से सबसे आसान है - शीट मास्क। चेहरे, हाथ व पैरों की देखभाल के बाद अब खयाल रखने की बारी है उसकी, जिसे हम सबसे ज्यादा नजरंदाज करते हैं- बट्ट यानी कूल्हे। जी हां, शीट मास्क है न इसके लिए, बस यही तो चाहिए। हमारे कूल्हों की स्किन कपड़ों की कई परतों के भीतर छिपी हुई रहती है। शायद इसीलिए हम इसे नजरअंदाज़ कर देते हैं और इसकी देखभाल नहीं करते।
सीधी-सादी बात करें तो हम यह भी कह सकते हैं कि हमारी स्किन होती है, वैसे ही कूल्हों की भी स्किन होती है और स्किन को लगातार मॉइश्चराइज़ करने की जरूरत होती है। यदि आप जानना चाहते हैं कि हम कूल्हों पर शीट मास्क क्यों चाहते हैं, तो कारण यहां हैं।
आपकी बम (कूल्हे) के गड्ढे कम करता है

इसमें कसाव लाती है

स्किन को एक्सफोलिएट और मॉइश्चराइज़ करती है

Written by Suman Sharma on 12th Jan 2022