क्यों बनती हैं डेड स्किन सेल्स और कैसे पाएं इससे छुटकारा

Written by Suman Sharma22nd Oct 2020
क्यों बनती हैं डेड स्किन सेल्स और कैसे पाएं इससे छुटकारा

सामान्यत: डेड स्किन सेल्स स्किन की सबसे ऊपरी लेयर पर जमा होती है, जिससे स्किन डल और बेजान लगती है। यह पोर्स को क्लॉग कर देती है, जिससे पिम्प्ल्स होते हैं। डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए नियमित रूप से एक्सफोलिएशन ज़रूरी है, ताकि इसके अंदर छिपी आपकी फ्रेश स्किन नज़र आए। लेकिन इसके साथ यह जानना भी ज़रूरी है कि आखिर डेड स्किन सेल्स के जमा होने की वजह क्या है। हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं, साथ ही यह भी कि इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है।

 

उम्र का बढ़ना

लाइट एक्सफोलिएटर यूज़ करें

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारी नैचुरल स्किन के निकलने और ऑयल प्रोड्यूस करने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है, जिससे स्किन ड्राय हो जाती है और स्किन की सतह पर डेड स्किन सेल्स बनने लगते हैं।

एक्सफोलिएटिंग का न होना

यदि आप अपने फ़ेस को दिन में दो बार वॉश नहीं करती हैं और हफ़्ते में दो बार एक्सफोलिएट नहीं करती हैं, तो स्किन पर डेड सेल्स जमा हो जाएंगे। इसके अलावा अतिरिक्त ऑयल, गहराई में जमी गंदगी और मेकअप के बचे हुए अंश जब स्किन पर जमा हो जाते हैं तो ये आपकी ओल्ड स्किन को झड़ने नहीं देते, जिससे नई स्किन नहीं बन पाती, इसलिए स्किन को एक्सफोलिएट करना ज़रूरी है।

गलत मोइश्चराइज़र यूज़

करना जितना ज़रूरी है स्किन की क्लींज़िंग और एक्सफोलिएशन, उतना ही ज़रूरी है सही मोइश्चराइज़र इस्तेमाल करना। आपकी स्किन टाइप कोई भी हो लेकिन मोइश्चराइज़र इस्तेमाल करना हर हाल में ज़रूरी है, क्योंकि ड्राय और डीहायड्रेटेड स्किन सबसे बड़ा कारण है डेड स्किन सेल्स के जमा होने का। यह स्किन को रफ बना देती है और स्किन केयर इंग्रेडिंट्स को अपना काम नहीं करने देती, जिससे आपकी स्किन बेजान नज़र आती है।

 

लाइट एक्सफोलिएटर यूज़ करें

लाइट एक्सफोलिएटर यूज़ करें

डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने का सबसे बढ़िया उपाय है कि आप इसे एक्सफोलिएट करें, लेकिन माइल्ड यानी हल्का स्क्रब यूज़ करें। दानेदार स्क्रब स्किन पर हार्श हो सकता है, जिससे आपकी स्किन फट सकती है और फिर इसे ठीक होने में हफ़्तों भी लग सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि माइल्ड एक्सफोलिएटर जैसे- Dermalogica Daily Microfoliant. यूज़ करें। यह राइस-बेस्ड पाउडर से बना होता है, जो पानी के संपर्क में आते ही ऐक्टिवेट हो जाता है। यह डेड स्किन को हटाता है और अंदर छिपी मुलायम स्किन को उजागर करता है।

लाइटवेट मोइश्चराइज़र लगाएं

स्किन को क्लीन और एक्सफोलिएट करने के बाद उसे मोइश्चराइज़ करना न भूलें। इससे आपकी स्किन न सिर्फ नर्म-मुलायम और हायड्रेटेड यानी नम होगी, बल्कि यह स्किन सेल्स के पुन: बनने की प्रक्रिया को भी तेज़ कर देती है, जिससे डेड स्किन सेल्स निकल जाती है।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
2693 views

Shop This Story

Looking for something else