इन दिनों क्लीन ब्यूटी बहुत चर्चा में है और लोग इस पसंद भी कर रहे हैं। इसका मतलब साफ है यह लंबे समय तक टिका रहेगा। क्लीन ब्यूटी- जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर होता है यानी स्किन केयर प्रॉडक्ट्स, जिसमें ऐसी कोई चीज ना हो, जो सेहत को नुकसान पहुंचाए। क्या आपने गौर किया है कि आपकी स्किन रोज़ाना हार्श ब्यूटी इंग्रेडिएंट्स के संपर्क में आती है। सुबह उठते ही क्लींजर्स और क्रीम से लेकर रात को सोने से पहले मेकअप रिमूवर्स और मॉइश्चराइज़र तक- ये सभी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स आपकी स्किन पर दिनभर रहते हैं। सोचिए, ये स्किन के अंदर जाकर कितना नुकसान पहुंचाते होंगे। ऐसा ना हो इसके लिए आपको कुछ क्लीन ब्यूटी टिप्स अपनाने होंगे। यदि आप हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो इन क्लीन ब्यूटी टिप्स को ज़रूर फॉलो करें।
01. अपनी सुबह की शुरुआत करें सही

कहते हैं कि यदि आपके दिन की शुरुआत अच्छे हुई है, तो पूरा दिन अच्छा गुजरेगा। यह बाद आपके कलीम ब्यूटी रूटीन पर भी लागू होती है। अपने फेस को ऐसे क्लीन्ज़र से धोएं, जिसमें साबुन, पेराबेन्स, एल्कोहल या अन्य खराब तत्व ना हो। इसके लिए The Simple Kind To Skin Refreshing Facial Wash आपके लिए परफेक्ट साबित होगा। इसमें ट्रिपल प्यूरिफाइड वॉटर और विटामिन बी और ई हैं, जो आपकी स्किन को क्लीन करते हैं और हायड्रेट करते हैं, ताकि आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो आए।
02. बर्फ लगाएं

फेस पर पफईनेस ना आए और ऑक्सीजन की सप्लाय बढ़े, इसके लिए चेहरे पर बर्फ लगाएं। जी हां, आपने सही पढ़ा। आइस क्यूब यानी बर्फ के लिए पैसे नहीं लगते और स्किन पर हेल्दी ग्लो लाने का यह एक बेहतरीन तरीका भी है। इससे स्किन के बड़े पोर्स कम होते हैं, ब्लड सर्क्युलेशन इंप्रूव होता है, जिससे आपकी स्किन ग्लो करती है। इसके लिए एक पतले कपड़े में बर्फ के क्यूब लें और फेस पर लगाएं। आप चाहें तो एक बाउल में बर्फ का पानी लें और उसमें थोड़ी देर तक अपना चेहरा डुबोकर रखें।
03. एल्कोहल फ्री टोनर व मॉइश्चराइज़र लगाएं

चेहरा धोने के बाद बहुत ज़रूरी है कि आप टोनर यूज़ करें, ताकि पोर्स टाइट हों और साथ ही स्किन को हायड्रेट करने के लिए मॉइश्चराइज़र लगाएं। इसके लिए हम आपको राय देंगे Simple Kind To Skin Soothing Facial Toner. इस्तेमाल करने की। इसमें एल्कोहल, पेराबेन्स नहीं है, बल्कि यह कैमोमाइल, प्रो-विटामिन बी 5, हेज़ल और एलन्टॉइन युक्त है, जो स्किन को राहत देता है और स्किन का पीएच बैलेंस करता है।
क्लीन ब्यूटी मॉइश्चराइज़र की बात है तो आप Simple Kind To Skin Replenishing Rich Moisturiser लगाएं। यह प्रो-विटामिन बी5 युक्त है, जो स्किन को हायड्रेट करता है, इसमें मौजूद बिसाबोलोल दाग-धब्बे दाग-धब्बे कम करता है, ग्लिसरीन स्किन को पोषण देता है और एलेन्टॉइन स्किन को स्मूद टेक्सचर देता है। यह पोर्स को क्लॉग नहीं होने देता और हर तरह की स्किन के लिए उपयुक्त है, खासतौर पर सेंसिटिव स्किन के लिए।
Written by Suman Sharma on 12th Aug 2021