मुझे संतरे बहुत पसंद है। अब आप कहेंगे ये भला किसे पसंद नहीं है। सच कहा आपने। संतरे के जूस से लेकर चॉकलेट्स और केक्स, संतरा हर चीज़ को मज़ेदार बना देता है यहां तक कि स्किन भी।
क्या हुआ? आप आश्चर्य में पड़ गए? संतरे में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है, जो स्किन को ब्राइट बनाता है और ग्लो लाता है। इसके अलावा साइट्रिक एसिड से भरपूर में संतरे के जूस में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो टैनिंग व एक्ने से छुटकारा दिलाते हैं और स्किन को गहराई से साफ करते हैं।
यदि आप स्किन की प्रोबल्म्स जैसे- डलनेस,एक्ने और टैनिंग से परेशान हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि आप संतरे के जूस का फ़ेस मास्क लगाएं। आइये, हम आपको बताते हैं कि इसे कैसे बनाया जाय, ताकि आपकी स्किन हमेशा चमकती रहे।
इसके लिए आपको चाहिए:

3-4 बूंदें बादाम का तेल
1 अंडे का सफ़ेद हिस्सा
2 टीस्पून संतरे का जूस
कैसे बनाएं:
स्टेप 01: सभी सामग्री को एक साथ एक बाउल में मिला लें और पेस्ट बनने तक अच्छी तरह मिक्स करें।
स्टेप 02: इस फ़ेस मास्क को चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
स्टेप 03: जब यह पूरी तरह सूख जाय, तब ठंडे पानी से धो लें।
तो यह था आपका संतरे के जूस का फ़ेस मास्क। लेकिन यदि आपके पास इसे बनाने का समय नहीं है,तो फिक्र की बात नहीं है, बस, Lakme Blush & Glow Lemon Sheet Mask, लें और फ़ेस पर 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें। नींबू विटामिन सी व साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है और स्किन पर चुटकियों में ग्लो लाता है। यकीन नहीं आता तो ट्राय करके देखें।
Written by Suman Sharma on 29th Dec 2020