घरेलू नुस्ख़े: जानिए, पिम्पल्स को कैसे रोके?

Written by Shilpa Sharma22nd Oct 2018
घरेलू नुस्ख़े: जानिए, पिम्पल्स को कैसे रोके?

जैसे ही हमारे चेहरे पर कहीं पिम्पल दिखना शुरू होता है, वह हमारी सारी मानसिक शांति ले उड़ता है और हम इसे तुरंत हटाना चाहते हैं, पर इसे तुरंत हटाने की चाह को रोकने के लिए हमें अच्छी-ख़ासी मशक्कत करनी पड़ती है. हालांकि इसके लिए हमें कई हज़ार बार चेताया गया है फिर भी पिम्पल को छेड़ने और उन्हें फोड़ने का संतोष जैसे हमें किसी और चीज़ में नहीं मिलता. लेकिन ऐसा करने के अपने इरादों को रोकिए और अपनी इस सोच को लगाम दीजिए, क्योंकि मुहांसों को फोड़ना आपकी त्वचा के लिए उससे कहीं ज़्यादा नुक़सानदायक होगा, जितना कि आप सोचती हैं.

तो अब जब आप बनी-संवरी आईने के आगे खड़ी हैं और चेहरे पर आया एक पिम्पल आपको मुंह चिढ़ा रहा है तो घबराइए मत, क्योंकि हमारे पास पिम्पल को रोकने के कई बेहतरीन तरीक़े हैं. और वे बिना केमिकल रहित हैं, घर पर बने हुए हैं. आगे पढ़ें और जानें कि पिम्पल को कैसे रोके...

हालांकि पिम्पल का आना डरावना है, पर इन्हें फोड़ना पिम्पल को होने से रोकने का समाधान क़तई नहीं है. अत: हम आपको यहां कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जो आपकी त्वचा को बिना कोई नुक़सान पहुंचाए, आपको ऐसे नतीजे देंगे जो आप पाना चाहते थीं.

 

ऐलोवेरा

टी ट्री ऑयल

 

ऐप्पल साइडर विनेगर

टी ट्री ऑयल

 

शहद

टी ट्री ऑयल

 

रोज़मैरी ऑयल

टी ट्री ऑयल

 

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल

Shilpa  Sharma

Written by

इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.

8764 views

Shop This Story

Looking for something else