महीने में एक बार तो आप वैक्सिंग कराती ही होंगी. या इसे दूसरी तरह से कहा जाए तो महीने में एक बार आप वैक्सिंग के दर्द से गुज़रती ही होंगी. हॉट वैक्स के इस्तेमाल से दर्द भी होता है और लालिमा भी आ जाती है. फिर भी हम इसे ‘ब्यूटी ट्रीटमेंट’ की श्रेणी में रखते हैं. माना कि इससे आपको चिकनी और बालों से मुक्त त्वचा मिलती है, लेकिन वैक्सिंग के तुरंत बाद आपके हाथ-पैर जिस तरह से लाल रंग के दानों से भर जाते हैं, वो सुंदर तो नहीं ही दिखते. और उनमें कितनी खुजली भी तो होती है.
हां, हम इसके बारे में जीभर के शिकायत कर सकते हैं, लेकिन शिकायत से कोई समाधान तो नहीं निकलने वाला. तो क्यों न इस समस्या के समाधान की बात करें? वैक्सिंग कराने के बाद रैशेज़ या दानों का आना त्वचा की सबसे आम समस्या है. यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो यह समस्या थोड़ी गंभीर भी हो सकती है. ये छोटे-छोटे लाल दाने आपकी त्वचा पर हफ़्तेभर तक नज़र आ सकते हैं. लेकिन कुछ उपायों को अपना कर आप इन दानों से जल्दी निजात पा सकती हैं. यहां हम ऐसे ही तीन तरीके बता रहे हैं, ताकि वैक्सिंग से उपजे रैशेज़ जल्द सामान्य हो जाएं और आप अपनी सुंदर त्वचा पर नाज़ कर सकें.
- 1. ठंडी सिकाई यानी कोल्ड कम्प्रेस आएगा काम
- 2. ऐलो वेरा जेल लगाने से मिलेगी राहत
- 3. एक्स्फ़ॉलिएट और मॉइस्चराइज़ करने से आएगा फ़र्क़
1. ठंडी सिकाई यानी कोल्ड कम्प्रेस आएगा काम

बालों के निकलने की वजह से आई सूजन और जलन की वजह से ये रैशेज़ होते हैं अत: इनसे आप ठंडी सिकाई कर के निजात पा सकती हैं. आप रैशेज़ पर सीधे ही आइस पैक रख सकती हैं या फिर बर्फ़ वाले ठंडे पानी में कपड़ा डालकर उसे वैक्स की हुई त्वचा पर रखें. इससे दानों और सूजन दोनों में ही कमी आएगी, त्वचा को जलन से राहत मिलेगी और लालिमा में भी कमी आएगी. इस प्रक्रिया को कम से कम 10 मिनट तक जारी रखें. इसे दिन में दो बार दाहराएं, ताकि त्वचा पूरी तरह सामान्य हो जाए.
2. ऐलो वेरा जेल लगाने से मिलेगी राहत

ऐलो वेरा जेल में ठंडक और राहत पहुंचाने के गुण होते हैं, यही वजह है कि इसे संवेदनशील यानी सेंसिटिव त्वचा के लिए वरदान माना जाता है. यदि आपको वैक्सिंग के बाद हर बाल की जगह दाने आ जाते हैं तो एलोवेरा जेल को अपने साथ ही रखें. वैक्सिंग के तुरंत बाद इसे अपनी त्वचा पर अच्छी तरह लगाएं. इसे त्वचा के भीतर समाहित हो जाने दें. इससे आपको खुजली और जलन से जल्द ही राहत मिल जाएगी.
3. एक्स्फ़ॉलिएट और मॉइस्चराइज़ करने से आएगा फ़र्क़

त्वचा को क्लेंज़ और एक्स्फ़ॉलिएट कर के भी आप इस समस्या से निजात पा सकती हैं. इससे जलन के एहसास और सूजन में राहत मिलेगी. इसके लिए गुनगुने पानी और सौम्य स्क्रब का इस्तेमाल करते हुए, बहुत हल्के हाथों से एक्स्फ़ॉलिएट करें. इसके तुरंत बाद त्वचा पर हल्का यानी लाइटवेट और पोषण देने वाला मॉइस्चराइज़र लगाएं. इस प्रक्रिया को पूरा कर लेने के बाद त्वचा से चिपकने वाले और तंग फ़िटिंग के कपड़े पहनने से बचें.
Written by Shilpa Sharma on 24th Dec 2019
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.