एक बार अगर आपने मेनिक्योर करवाना शुरू कर दिया तो इसके बाद हर महीने आपको दोबारा सलोन जाने की इच्छा होगी। लेकिन आपको अफसोस तब अधिक होगा, जब हर महीने इसे करवाने पर आपके पैसे खूब खर्च हो जाएंगे। लेकिन घबराइए नहीं, अगर हम आपसे कहें कि आप घर पर भी बैठे बैठे आसानी से मेनिक्योर कर सकती हैं तो क्या आप हमारी बात पर विश्वास करेंगी? जी हां, यह संभव है। आइए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आप किस तरह घर भी स्पा जैसा मेनिक्योर कर सकती हैं।
- स्टेप 1: पुरानी नेल पॉलिश निकालें
- स्टेप 2: क्लिप, फाइल और बफ
- स्टेप 3 : क्यूटिकल्स को मसाज करें और फिर पुश बैक करें
- स्टेप 4 : अब हाथों को एक्सफोलिएट करें
- स्टेप 5 : बेस कोट लगाएं
- स्टेप 6: अब नेल पॉलिश की दो कोट लगाइए
- स्टेप 7: अपने नेल्स और हाथों को मॉइश्चराइज करें
स्टेप 1: पुरानी नेल पॉलिश निकालें

शुरुआत करें नाखूनों पर लगी पुरानी नेल पॉलिश को हटाने से। इसके लिए एक अल्कोहल फ्री नेल पॉलिश रिमूवर, जैसे- Lakmé Nail Colour Remover से अपनी नेल पॉलिश हटाएं। अगर आपने नेल पॉलिश नहीं लगा रखी है, तब भी रिमूवर से एक बार अपने नेल्स को साफ करें, ताकि तेल और बाकी सारी गंदगी निकल जाए। इसके बाद गुनगुने पानी में उंगलियों को डुबो लें। अगर आपकी नेल्स येलो दिख रही है तो नींबू के कुछ टुकड़ों को पानी में डाल दें, इससे नाखूनों का पीलापन चला जाएगा।
स्टेप 2: क्लिप, फाइल और बफ

यदि जरूरत है तो अपने नाखूनों को कट करें फिर उन्हें शेप में फाइलिंग करना शुरू करें। इस बात का ध्यान रखें कि आप फाइलर के साथ आगे-पीछे न जाएं और एक ही डायरेक्शन में फाइल करें। जब आप सेंटर को फाइल करें, इस बात का ध्यान रखें कि आपने फाइलर किस तरह से पकड़ा है। आपका फाइलर हमेशा टिप पर सीधा होना चाहिए। जहां से आपने शुरू किया था, उसके अपोजिट में जाकर, अब नेल्स के दूसरे साइड को फाइल करना शुरू करें । इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका फाइलर नेल्स के साइड के पैरेलल यानी समानांतर हो । अब नेल्स के साइड्स और टॉप्स को बफ करें और मेनिक्योर के लिए एक स्मूद सतह बनाएं।
स्टेप 3 : क्यूटिकल्स को मसाज करें और फिर पुश बैक करें

क्यूटिकल्स में क्यूटिकल्स रिमूवर से मसाज करें, न कि ऑयल या बाम से नहीं, ताकि डेड स्किन आसानी से हट सके और आपकी नेल्स सॉफ्ट हो जाए। इसके बाद एक क्यूटिकल स्टिक की मदद से अपने क्यूटिकल्स को नेल्स से हटाएं। इसे बहुत आराम से करें, ताकि आपको कहीं चोट न लग जाए।
स्टेप 4 : अब हाथों को एक्सफोलिएट करें

अपने हाथों को एक्सफोलिएट करें। अगर आपके पास स्क्रब नहीं है तो आप अपना स्क्रब खुद तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको दो चम्मच शक्कर, तीन चम्मच दही और नींबू की कुछ बूंदें- ये सब मिला कर इससे हाथों को अच्छी तरह से स्क्रब करना है। अपने हाथों के साथ-साथ, अपनी कलाई और हाथों को भी स्क्रब करें, ताकि स्किन से मॉइश्चर न जाए और डेड सेल्स भी निकल जाए। इसके बाद गुनगुने पानी से हाथों को धो लें और फिर हाथों को ड्राई होने दीजिए।
स्टेप 5 : बेस कोट लगाएं

अब अगला स्टेप है, नेल्स पर बेस कोट लगाएं। यह आपके नेल्स को नेल पॉलिश के दाग से बचाएगा, साथ ही यह नेल्स को मजबूती भी देगा और उन्हें टूटने से भी बचाएगा। Lakmé Absolute Nail Hardener
स्टेप 6: अब नेल पॉलिश की दो कोट लगाइए

जरूरत से ज्यादा पॉलिश ब्रश में मत लीजिए। पहले कोट में केवल नेल्स पर एक ही कोट लगाइए। एक से ज्यादा कोट न लगाएं। आप अपनी पसंद का कलर चुन लें और इसके लिए Lakmé Absolute Gel Stylist Nail Color range. में अच्छे विकल्प हैं । इसमें 15 ग्लॉसी शेड्स हैं, यह खूबसूरत लुक देने के साथ इंटेंस ग्लॉसी फिनिश भी देगा। इसके लिए आपको नेल्स के सेंटर से पॉलिश लगाना शुरू करना है, ताकि क्यूटिकल्स पर पॉलिश फैले नहीं और नेल्स के साइड में आसानी से पॉलिश लग सके। अगला कोट लगाने के लिए थोड़ा इंतजार करें। इसके बाद Lakmé Absolute Gel Stylist से टॉप कोट लगाएं, इससे कलर लंबे समय तक टिका रहेगा।
स्टेप 7: अपने नेल्स और हाथों को मॉइश्चराइज करें

अब समय है अपने हाथों को मॉइश्चराइज करने का। इसके लिए चिपचिपे हैंड क्रीम्स को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक चिपचिपाहट रहित फॉर्मूला वाला क्रीम, जैसे- Lakmé Nail and Hand Creams जिसमें पोमेलो एक्सट्रैक्ट्स मौजूद हैं, उसका इस्तेमाल कीजिए। यह आपके हाथों नरम और कोमल बना कर रखेगा और वह भी कम से कम चार घंटे तक। इसकी खासियत यह है कि हाथों को धोने के बाद भी यह आपके हाथों को मॉइश्चराइज रखेगा। इसे बस थोड़ा-सा अपने हाथों पर लगाएं। फिर इसे हाथों पर लगा ही छोड़ दें, ताकि क्रीम आसानी से आपकी उंगलियों के ड्राई हिस्से में जाकर अपना काम कर सके।
Written by Suman Sharma on 23rd Nov 2021