ऐसी कई महिलाएं हैं, जिन्हें घने और लंबे आईब्रोज़ पसंद होते हैं और यह सही भी है। घनी आईब्रोज़ आपके फेस को डेप्थ और डाइमेंशन देते हैं और आपके फीचर्स को सही तरह से फ्रेम करने में मदद करते हैं। लेकिन ओवर प्लकिंग, थ्रेडिंग और वैक्सिंग करने से इनकी ग्रोथ में आजकल कमी आई है और साथ ही यह कई तरह के खाली पैचेज भी छोड़ने लगे हैं। हां, यह सच है कि ऐसे कई विश्वसनीय ब्रोज़ प्रोडक्ट्स हैं, जो आपके इन ब्रोज़ की खाली जगह को भरने के लिए अच्छे रहते हैं और आप

को परफेक्ट आईब्रोज़ भी देते हैं, लेकिन यह भी सच है कि हम सभी चाहते हैं कि हमारी आईब्रोज़ बिना किसी मेकअप ट्रिक्स के अच्छी रहे।

अगर आप उनमें से एक हैं, जिनकी आईब्रोज़ बेहद पतली है और हमेशा इसे बढ़ाने के उपाय तलाशती रहती हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी तरीकों के बारे में, जिसमें आप नेचुरल तरीके से अपनी आईब्रोज़ बढ़ा सकती हैं। इसके लिए आपको आज़माने हैं कुछ नेचुरल घरेलू नुस्खे, जो आपकी आईब्रोज़ को कुछ महीनों में ही घनी बना देगा। ये नेचुरल नुस्खे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और खास बात यह है कि इसके परिणाम जल्दी ही नज़र आने लगते हैं।

नीचे दिए कुछ ऐसे नेचुरल तरीके हैं, जो पूरी तरह से रिसर्च करने के बाद बताये गए हैं और जो आपके आईब्रोज कैसे बढ़ाएं प्रश्न का जवाब भी है।

 

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल को अरंडी भी कहते हैं। यह प्राकृतिक रूप से आईब्रोज़ बढ़ाने में पूरी तरह सहायक होता है कैस्टर ऑयल में 90 प्रतिशत रिसिनोलिक एसिड होता है, जो बालों के विकास के लिए ज़रूरी होता है। कैस्टर ऑयल कभी-कभी एलर्जिक भी होता है, इसलिए ज़रूरी है कि आईब्रोज़ पर लगाने से पहले आप एक पैच टेस्ट कर लें।

अरंडी के तेल का कैसे करें इस्तेमाल

स्टेप 1 : अरंडी के तेल की कुछ बूंदें अपनी हथेलियों पर लें, उसे अपनी उंगलियों के बीच रगड़ें और उसे गर्म कर लें।

स्टेप 2 : इस तेल को अब अपनी आईब्रोज़ पर लगा लें और कुछ मिनट के लिए मसाज कर लें।

स्टेप 3 : इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें, इसके बाद इसे मेकअप रिमूवर से हटा दें, फिर पानी से चेहरा साफ कर लें।

 

नारियल तेल

नारियल तेल

आईब्रोज़ को घना करने के लिए आप नारियल तेल भी लगा सकती हैं। नारियल तेल में आवश्यक न्यूट्रिएंट्स, विटामिन्स, फैटी एसिड्स होते हैं और ये सभी हेयर फोलिकल्स और आईब्रोज़ को तेज़ी से बढ़ाते हैं। नारियल तेल से आईब्रोज़ के पास के स्थान को लगातार मसाज करने से ये उस स्थान को मॉइस्चराइज़ और हाइड्रेट करने का काम करता है और ब्रो के नाज़ुक बालों को डैमेज होने से रोकता है।

नारियल तेल का कैसे करें इस्तेमाल

स्टेप 1 : ऑर्गेनिक नारियल तेल में कॉटन डाल कर इसे आईब्रोज़ के आस-पास की जगह पर लगाएं।

स्टेप 2 : आईब्रोज़ पर मसाज करें और इसे रातभर के लिए छोड़ दें।

स्टेप 3 : सुबह इसे एक सौम्य साबुन और ठंडे पानी से धो लें।

 

जैतून का तेल

जैतून का तेल

जैतून का तेल नेचुरल तरीके से आईब्रोज़ बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा होता है। जैतून के तेल के मॉइस्चराइजिंग और नरिशिंग गुण ब्रोज़ को कंडीशंड करती है और बालों का गिरना रोकती है।यह अनावश्यक ब्रेकेज को रोकती है और आईब्रोज़ को घना और शानदार बनाती है। साथ ही, इसमें मौजूद विटामिन ई आईब्रोज़ के बाल को काला रखता है, जिसकी वजह से आपके आईब्रोज़ ज्यादा घने नज़र आते हैं।

जैतून का तेल का कैसे करें इस्तेमाल

स्टेप 1 : अपने चेहरे को हर रात, सोने से पहले जरूर धो लें

स्टेप 2 : जैतून के तेल को उंगलियों में लेकर, उससे आईब्रोज और उसके आस-पास की जगह को पांच मिनट तक मसाज करें।

स्टेप 3 : रातभर छोड़ दें और फिर सुबह में इसे साफ़ कर लें।

fool proof guide to grow eyebrows quick

प्याज़ का रस अजीब लगा न सुन कर? लेकिन यह सच है कि प्याज़ का रस बालों को गिरने से रोकने में कारगर साबित होता है, यह बालों का विकास करता है और आपके बालों को लंबा और मज़बूत बनाता है। इसकी गंध आईब्रोज़ के बाल को बढ़ाने में औषधि का काम करती है। प्याज़ के रस में सल्फर, सेलेनियम, मिनरल्स, विटामिन बी और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है, जो आईब्रोज़ की ग्रोथ में सहायक होता है। आईब्रोज़ के बाल टूटने का मुख्य कारण है कोलेजन के स्तर का कम होना। प्याज के रस में मौजूद सल्फर कोलेजन का पुनःनिर्माण करता है और फॉलिकल्स को मज़बूत व घना बनाता है।

प्याज़ के रस को आईब्रोज़ के लिए कैसे करें इस्तेमाल

स्टेप 1 : प्याज़ को काटकर ब्लेंडर में पीस लें।

स्टेप 2 : मलमल के कपड़े या फिर चाय की छन्नी से छान कर, गुद्दे और रस को अलग कर लें।

स्टेप 3 : अब कॉटन के फाहे को प्याज़ के रस में डुबोकर अपने आईब्रोज़ पर लगा लें।

स्तेप 4 : इसे एक घंटे छोड़ देने के बाद पानी और साबुन से धो लें।

 

अंडे की जर्दी

अंडे की जर्दी

हमारे बाल केरेटिन से बने होते हैं और प्रोटीन की कमी होने के कारण वे टूटने लगते हैं और आईब्रोज़ पतली हो जाती है। अंडे की जर्दी में बायोटिन होता है, जो ब्रोज़ के बालों को बढ़ाने में सहायक होता है। इसे हफ्ते में सिर्फ़ दो बार लगाएं और ऐसा दो महीने तक लगातार करें, फर्क आप खुद महसूस करेंगी।

अंडे की जर्दी का कैसे करें इस्तेमाल

स्टेप 1: अंडे की जर्दी को अंडे की सफेदी से अलग कर लें।

स्टेप 2: अब इसे अच्छी तरह से फेंट लें, ताकि वो स्मूद हो जाए ।

स्टेप 3: इस अंडे की जर्दी को अपने आइब्रोज़ पर लगा लें। लेकिन ध्यान रखें कि अंडे की जर्दी से मुँहासे हो सकते है, इसलिए इसे सोच समझ कर लगाएं। खासतौर से अगर आपकी स्किन ऑयली है और एक्ने प्रोन है तो।

स्टेप 4: 20 मिनट के बाद इसे धो लें। बेहतर परिणाम मिलेंगे।

 

पेट्रोलियम जेली

पेट्रोलियम जेली

हम सभी जानते हैं कि पेट्रोलियम जेली एक बेहतरीन मॉइश्चराइजिंग, हाइड्रेटिंग और नरिशिंग गुणों वाली होती है। यह आइब्रोज़ से मोइश्चर को बाहर नहीं जाने देती, जिससे आपकी आइब्रोज़ घनी और भरी-भरी रहेगी।

पेट्रोलियम जेली को कैसे करें इस्तेमाल

स्टेप 01: Vaseline Aloe Fresh Petroleum Jelly को अपने आइब्रोज पर लगाकर मसाज करें।

स्टेप 2: रात भर इसे लगा छोड़ दें, फिर सुबह में से धो लें।

 

सवाल-जवाब

सवाल-जवाब

मैं अपने आइब्रोज़ के ग्रोथ को कैसे बढ़ा सकती हूं?

जवाब : आप अपने आइब्रोज़ के ग्रोथ को ऊपर दिए गए किसी भी तरीकों से बढ़ा सकती हैं। एक बात का और आस-पास की जगह पर मसाज ज़रूर करें, जिससे आइब्रोज़ घने और भरे-भरे बनेंगे।

क्या आप अपने आइब्रोज़ को फिर से बढ़ा सकती हैं?

जवाब : बिल्कुल, यह संभव है कि आप अपने आईब्रोज़ को दोबारा बढ़ा सकें. कई सालों से लगातार प्लकिंग, थ्रेडिंग और वैक्सिंग करने से यह कठिन है कि आपको आपका नेचुरल शेप वापस मिल जाए, लेकिन हां कुछ नेचुरल तरीकों से आपको अपने आइब्रोज़ को घना बनाने में मदद ज़रूर मिलेगी।

मैं अपनी आईब्रोज़ को फिल करने के लिए क्या करूँ?

जवाब : आप आइब्रो पेंसिल या ब्रो पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आइब्रो में बिल्कुल नेचुरल और स्ट्रीक फ्री अपियरेंस भी आएगा। इस बात का ख़ास खयाल रखें कि नेचुरल लुक के लिए आप छोटे हेयर स्ट्रोक्स बनाएं।

इमेज कर्ट्सी: Instagram