हर लड़की का सपना होता है कि उसकी पलकें लंबी, मोटी और घनी हों. घनी और लम्बी पलकें न सिर्फ़ आपकी आंखों को बड़ा और चमकीला दिखाती हैं, बल्कि आंखों को सुंदर परिभाषा भी देती हैं. लेकिन सभी इतने लकी तो नहीं होते कि उनकी पलकें लम्बी और घनी हों और इसलिए कई महिलाएं नक़ली पलकों (फ़ॉल्स लैशेज़) का इस्तेमाल करती हैं.

बाज़ार में आइलैश कर्लर, फ़ॉल्स लैशेज़ और मस्कारा की भरमार है, लेकिन ये सभी समाधान अस्थाई हैं और इनका लंबे समय तक इस्तेमाल करने से आपकी पलकों को नुक़सान पहुंचता है. यही वजह है कि हम यहां आपको ये बता रहे हैं कि आप अपनी पलकों को कैसे लम्बा और घना बना सकती हैं. तो चलिए बिना देर किए इस बारे में जान लीजिए...

 

पलकों पर रोज़ कंघी करें

पलकों पर रोज़ कंघी करें

ये सुनकर ही आपको अजीब लग रहा है, है ना? लेकिन जैसे कि बालों में कंघी करते रहने की सलाह दी जाती है, ताकि बाल बढ़ें, बिल्कुल उसी तरह पलकों के लिए भी यह बात सही है. पलकों में कंघी करने से यहां का रक्त प्रवाह बढ़ता है, यहां जमा हुआ कचरा और डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं, जिससे पलकें बढ़ती हैं. इसके लिए आप एक साफ़-सुथरा मस्कारा वान्ड लें और उसकी सहायता से रोज़ 30-40 सेकेंड्स तक अपनी पलकों पर कंघी करें.

 

पलकों को मॉइस्चराइज़ करें

पलकों को मॉइस्चराइज़ करें

पलकों को लम्बा करना चाहती हैं तो उन्हें मॉइस्चराइज़ करें. हमें अच्छी तरह पता है कि आप इस बारे में नहीं जानती थीं. पर अब तो जान गई हैं ना? तो हर रात सोने जाने से पहले थोड़ी सी आइ क्रीम लें और इसे अपनी लिड्स पर लगाएं. अब बहुत ही सौम्यता से अपनी आइलिड्स और लैशेज़ की मालिश करें. आपकी पलकों को राहत पहुंचाने के अलावा ये क्रीम उन्हें वो पोषण भी देगी, जिसकी पलकों को ज़रूरत है.

 

ग्रीन टी का जादू बिखेरें

ग्रीन टी का जादू बिखेरें

तो अब तक आपने ग्रीन टी के बारे में बस यही जाना था कि यह डार्क सर्कल्स और सूजी हुई आंखों को ठीक करने में कारगर है, है ना? पर ये जादुई इन्ग्रीडिएंट आपकी पलकों के सेहत सुधारने, उन्हें राहत पहुंचाने और उनकी मरम्मत करने में भी बहुत असरदार है. टी बैग को गर्म पानी में डुबाएं. कुछ मिनटों के बाद इसे निकालें और ठंडा होने दें. अब इसे अपनी पलकों पर रखें.

 

आइलैश सीरम का इस्तेमाल करें

आइलैश सीरम का इस्तेमाल करें

आपको लगता है कि ये एक और बेकार का प्रोडक्ट है, जिसे ख़रीदना कतई ज़रूरी नहीं है, लेकिन आप ग़लत हैं. सीरम्स में कुछ बेहतरीन ऐक्टिव इन्ग्रीडिएंट्स होते हैं, जो आपको जल्दी और मनचाहे नतीजे देने में सक्षम होते हैं. ये आपकी पलकों की मरम्मत करने और उन्हें लम्बा करने का काम करेंगे. अत: आइलैश सीरम्स का इस्तेमाल करें.

फ़ोटो: इन्स्टाग्राम