अपना स्किन टाइप जानना यूं भी आसन नहीं होता, लेकिन अगर आपकी त्वचा कहीं-कहीं ऑइली, कहीं-कहीं रूखी और कहीं-कहीं सामान्य रहती है, तब तो ऐसी त्वचा की देखभाल करना भी बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाता है. असमंजस की सी स्थिति पैदा करने वाली ऐसी त्वचा को ही कॉम्बिनेशन स्किन कहते हैं. और इसकी देखभाल की गाइड हम आपको यहां दे रहे हैं.
यदि आपकी त्वचा भी इसी श्रेणी में आती है यानी कॉम्बिनेशन स्किन है तो यहां पेश हैं इसकी देखभाल की स्टेप बाइ स्टेप गाइड...
बैलेंसिंग फ़ेस वॉश का इस्तेमाल करें
टोनर का इस्तेमाल करना कभी न भूलें
कॉम्बिनेशन स्किन को अलग-अलग मास्क की ज़रूरत होती है
- बैलेंसिंग फ़ेस वॉश का इस्तेमाल करें
- टोनर का इस्तेमाल करना कभी न भूलें
- कॉम्बिनेशन स्किन को अलग-अलग मास्क की ज़रूरत होती है
बैलेंसिंग फ़ेस वॉश का इस्तेमाल करें

यदि आपकी भी कॉम्बिनेशन स्किन है तो मॉइस्चर बैलेंसिंग फ़ेस वॉश का इस्तेमाल करें. यह आपकी त्वचा को संतुलित बनाए रखेगा. यह न तो स्किन को ज़्यादा ड्राइ होने देगा और न ही ज़्यादा ऑइली. यदि आप फ़ेस वॉश को लेकर आश्वस्त न हों तो पोर क्लेंज़िंग फ़ेस वॉश चुनें, क्योंकि यह गहराई से सफ़ाई करता है और चेहरे पर मौजूद ऑइल को अच्छी तरह हटा देता है. आप लैक्मे ब्लश ऐंड ग्लो स्ट्रॉबेरी जेल फ़ेस वॉश/ Lakmé Blush & Glow Strawberry Gel Face Wash इस्तेमाल करके देखें.
टोनर का इस्तेमाल करना कभी न भूलें

आप नियमित रूप से अपने चेहरे को टोन करें. रोज़ाना रात को सोने जाने से पहले चेहरे को टोन करें, इससे आपके चेहरे का ऑइली हिस्सा संतुलित होता है और यह चेहरे को ताज़गी भी देता है.
कॉम्बिनेशन स्किन को अलग-अलग मास्क की ज़रूरत होती है

ध्यान रखें कि आपको चेहरे के अलग-अलग हिस्से के लिए अलग-अलग तरह के मास्क की ज़रूरत होगी. यदि आपका टी-ज़ोन ऑइली हो जाता है तो यहां मैट इफ़ेक्ट लाने वाला मास्क अप्लाइ करें. यदि आपके गाल बेजान-से नज़र आते हैं तो इस हिस्से पर ग्लो मास्क लगाएं. चेहरे के हर हिस्से को पहचानें और उस जगह पर उस हिस्से के अनुसार मास्क लगाएं.
मेकअप भी अलग-अलग तरह का इस्तेमाल करें
यही नहीं, आपको चेहरे के अलग-अलग हिस्से के लिए अलग-अलग बेस मेकअप प्रोडक्ट की भी ज़रूरत होगी. आपके चेहरे का जो हिस्सा ऑइली हो जाता है, उसे पाउडर फ़ाउंडेशन लगा कर सेट करें, ताकि यह इस हिस्से पर आने वाले अतिरिक्त ऑइल को सोख ले. इसी तरह जो हिस्सा ड्राइ हो जाता है, वहां फ़ाउंडेशन में मॉइस्चराइज़र मिला कर लगाएं, ताकि आपका फ़ाउंडेशन केकी, पैची या ड्राइ न नज़र आए.
Written by Shilpa Sharma on 4th Jan 2019
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.