यदि आपकी त्वचा ऑइली है और आपको लगता है कि सर्दियों में इसे ख़ास देखभाल की ज़रूरत नहीं है तो आप ग़लत हैं. सर्दियों के मौसम में तैलीय त्वचा को रूखी त्वचा यानी ड्राइ स्किन की तुलना में भी कहीं ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत होती है, क्योंकि इस मौसम में ऑइली स्किन की सही तरीक़े से देखरेख न की जाए तो मुहांसे होने की संभावना बनी रहती है.
ऐसे में हम आपको सर्दियों में ऑइली त्वचा की देखभाल के लिए प्रभावी स्किन केयर रूटीन के बारे में बता रहे हैं. तो आगे ध्यान से पढ़िए...
#1 रोज़ाना करें क्लेंज़िंग, टोनिंग, मॉइस्चराइज़िंग
#2 मैटिफ़ाइंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.
#3 खानपान का रखें ध्यान
4# अपनी त्वचा को बार-बार न छुएं
- #1 रोज़ाना करें क्लेंज़िंग, टोनिंग, मॉइस्चराइज़िंग
- #2 मैटिफ़ाइंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.
- #3 खानपान का रखें ध्यान
- 4# अपनी त्वचा को बार-बार न छुएं
#1 रोज़ाना करें क्लेंज़िंग, टोनिंग, मॉइस्चराइज़िंग

ये तो आप मिस कर ही नहीं सकतीं. मौसम चाहे जो हो और चाहे जो भी हो आपका स्किन टाइप, पर क्लेंज़िंग, टोनिंग और उसके बाद मॉइस्चराइज़िंग का रूटीन आप कभी-भी मिस न करें. इससे न सिर्फ़ आपके चेहरे पर ऑइल के स्राव का स्तर नियंत्रण में रहता है, बल्कि इससे आपकी त्वचा के रोमछिद्रों में गंदगी भी नहीं जमने पाती है, जिससे आपकी त्वचा को सांस लेने का मौक़ा मिलता है. अत: नियम से रोज़ाना क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज़िंग करती रहें.
#2 मैटिफ़ाइंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.

सर्दियों में मैट फ़िनिश प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, क्योंकि वे त्वचा से होने वाले तेल के स्राव और सीबम को नियंत्रण में रखते हैं. इससे आपकी त्वचा कम तैलीय नज़र आती है. आपको मैटिफ़ाइंग मॉइस्चराइज़र, टोनर और यहां तक कि मैटिफ़ाइंग सेटिंग स्प्रे का भी इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आपको बेहतर नतीजे मिलें. लेकिन इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि आप एक अच्छे मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें, ताकि आपकी त्वचा में नमी अच्छी तरह बनी रहे और मैट प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को रूखा न बनाने पाएं.
#3 खानपान का रखें ध्यान

आप ऑइली और ग़ैर सेहतमंद खाना बहुत अधिक मात्रा में नहीं खा सकतीं, क्योंकि इससे मुहांसे हो सकते हैं. हम तो यही कहेंगे कि जिन लोगों की त्वचा ऑइली है उन्हें ऑइली खाना बंद ही कर देना चाहिए. कभी-कभार तेल, घी वाला भोजन खाने में कोई बुराई नहीं पर जल्दी-जल्दी ऑइली खाना खाने से बचें.
4# अपनी त्वचा को बार-बार न छुएं

अपनी तैलीय यानी ऑइली त्वचा को बार-बार छूने की आदत से बचें, क्योंकि इससे आप अपनी त्वचा पर और अधिक बैक्टीरियाज़ पहुंचाने का काम कर रही हैं और इससे आपके चेहरे पर मुहांसे होने की संभावना बढ़ जाएगी. तो चाहे बार-बार चेहरे पर हाथ लगाने का ख़्याल कितनी भी बार आपके मन में क्यों न आए उसे दरकिनार करें. यदि आप हेल्दी और मुहांसों से रहित त्वचा पाना चाहती हैं तो चेहरे पर बार-बार हाथ लगाने की आदत को लगाम दें.
Written by Shilpa Sharma on 12th Jan 2019
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.