फेशियल हेयर होना एक लडकी के लिए सबसे परेशानी दायक है और इससे भी ज्यादा परेशानी दायक होता है इन्हें हटाना. वैक्सिंग के बाद बाल हटाने में तो बस कुछ सेकेंड ही लगते हैं, लेकिन इससे जो दर्द होता है, वह काफी देर तक स्किन पर बना रहता है, खासतौर पर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव हो, तो और भी मुश्किल हो जाती है. इर्रिटेटेड स्किन से निपटना तकलीफदायक होता है. लेकिन जब हम आपके साथ हैं, तो कोई समस्या बड़ी नहीं हो सकती.

हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स, जो वैक्सिंग और थ्रेडिंग के बाद आपकी इर्रिटेटेड फेशियल स्किन को राहत दे सकती है.

 

टिप #1: बर्फ़

टिप #1: बर्फ़

वैक्सिंग या थ्रेडिंग के बाद स्किन को आराम देने के लिए आप प्रभावित एरिया पर बर्फ़ लगाएं. यह बहुत सस्ता उपाय है और इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी. लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आपको बर्फ़ डायरेक्ट नहीं लगानी है. एक साफ़ रुमाल में बर्फ़ को लपेटकर इर्रिटेडेड स्किन पर लगाएं, आराम मिलेगा.

 

टिप #2: एलो वेरा जेल

टिप #2: एलो वेरा जेल

एलो वेरा में स्किन को राहत देने का अद्भुत गुण है. यही कारण है ज़्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स में नेचुरल इन्ग्रेडिएंट्स होते हैं. यदि आपके घर पर एलो वेरा का पौधा नहीं है, तो आप फेस पर Lakme 9 to 5 Naturale Aloe Aqua Gel लगाएं. शुद्ध एलो वेरा एक्सट्रैक्ट से युक्त यह जेल स्किन की रेडनेस और दर्द से राहत दिलाता है.

 

टिप #3: एक्स्फ़ोलिएट न करें

टिप #3: एक्स्फ़ोलिएट न करें

थ्रेडिंग या वैक्सिंग के बाद कुछ दिनों तक फेस पर एक्सफोलिएशन न करें. ऐसा करने से स्किन प्रोब्लम और बढ़ सकती है, जैसे रेडनेस या पीलिंग हो सकती है. अपनी स्किन को ठीक होने का समय दे. जब यह ठीक हो जाय तब आप स्किन को एक्स्फ़ोलिएट करें.

 

टिप #4: एंटी एक्ने ट्रीटमेंट न करें

टिप #4: एंटी एक्ने ट्रीटमेंट न करें

यदि आपकी ऑयली या एक्ने प्रोन स्किन है तो ज़ाहिर है कि आप ऐसे प्रोडक्ट्स यूज़ कर रहे होंगे, जो ऑयली स्किन के लिए ही बने हों. इन प्रोडक्ट्स में बेन्ज़ोइल परओक्साइड होता है, जो स्किन को और ज्यादा इर्रिटेट कर सकता है यहाँ तक कि स्किन को जला भी सकता है. हम आपको सलाह देंगे कि आप कुछ दिनों तक एंटी एक्ने ट्रीटमेंट न लें. जब आपकी स्किन पूरी तरह से ठीक हो जाय, तब अपने रूटीन को ज़ारी करें.