जब भी बात लिप बाम या पेट्रोलियम जेली की हो तो हम सभी को वैसलीन का ही खयाल आता है। भले ही पुरानी ट्यूब या जेल आदि जादुई प्रोडक्ट लिप्स को अच्छा बनाने का दावा करे, लेकिन लिप बाम के मामले में हमारा भरोसा आज भी वैसलीन पर है। हाल ही में नया वैसलीन लिप थेरेपी टीन्स इन दिनों बाजार में लॉन्च हुआ है। वैसलीन लिप थेरेपी तीन हमारा फेवरेट लिप केयर प्रोडक्ट है।

यह पोर्टेबल होने के कारण बड़ा काम का है, खासतौर पर यात्रा के समय। यह पॉकेट फ्रेंडली पावर हाउस प्रोडक्ट आपकी ड्राई लिप्स को मॉइस्चराइज करने और फंटे होंठों को ठीक करने का काम बखूबी करता है। यह तीन अलग-अलग रूपों में उपलब्ध है। आइये जानें इसके बारे में विस्तार से ।

 

01 इसका फार्मूला कुछ खास है

01 इसका फार्मूला कुछ खास है

स्पेशलाइज्ड फॉर्मुलेशन वाला यह नया लिप टिन्स 100 प्रतिशत प्योर पेट्रोलियम जेली है, जो लिप्स की खोई नमी लौटाता है। पेट्रोलियम जेली एक ऑकलुजिव एजेंट है, जो लिप को मॉइश्चराइज़ करता है, उन्हें मुलायम और कोमल बनाता है और लिप्स को फिर से हाइड्रेट करता है. Vaseline Lip Therapy Tin आपके लिप्स को हेल्दी तरह से मॉइश्चराइज़ करने के गुण होते हैं। यह लिप्स से पपड़ीदार परत को हटाता है और अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करता है।

 

02 . यह चिकनाई को हटा कर चमक देता है

02 . यह चिकनाई को हटा कर चमक देता है

हम सभी को हाई शाइन प्रोडक्ट्स पसंद आते है। लेकिन अगर इसके साथ चिपचिपापन या चिकनाई आए, तो हमें यह पसंद नहीं आता है। ऐसे में The Vaseline Lip Therapy Tins आपके लिए बेस्ट है। यह आपके पाउट पिक्चर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, यह आपको ग्लॉसी अपीयरेंस देता है। यह रेग्युलर इस्तेमाल के लिए बेस्ट है, क्योंकि यह आपको ज्यादा हेवी लुक नहीं देता है।

 

03 . यह सुविधाजनक है

03 . यह सुविधाजनक है

अगर आप माइक्रो बैग के फैन हैं, तो आपको Vaseline Lip Therapy Tin इस्तेमाल करना चाहिए, यह इज़ी टू कैरी और पॉकेट फ्रेंडली है। यानी आप इस अपनी पॉकेट, पर्स आदि में आसानी से कैरी कर सकते हैं। इसे ट्रैवल में ले जाना भी अब बेहद आसान है। आपको यह सही पॉउट देगा, हेल्दी और हाइड्रेटेड रखेगा।

 

04. कई सारे वेरिएंट में उपलब्ध

4. कई सारे वेरिएंट में उपलब्ध

अपने लिप्स को तुरंत नर्म व मुलायम बनाना है तो आपको Vaseline Therapy Lip Tin Original Care का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप हेल्दी और ग्लोइंग लिप्स चाहते हैं, तो आपके पास तीन ऑप्शन है, क्योंकि यह तीन विभिन्न रूपों में उपलब्ध है। आपको Vaseline Therapy Lip Tin Aloe , Vaseline Therapy Lip Tin Cocoa Butter, , और  तीनों ही काफी पसंद आएंगे। आपके लिप्स से जुड़े सारे प्रॉब्लम इन तीनों प्रोडक्ट से सुलझ जायेंगे।

 

05.यह बिल्कुल आपके बजट में है

5.यह बिल्कुल आपके बजट में है

इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि यह आपके बजट में है। Vaseline Lip Therapy Tins आपके लिए पॉकेट फ्रेंडली है। यह केवल ₹249 में उपलब्ध है। है ना कमाल की बात कि आपको कम बजट में, पॉकेट फ्रेंडली और आपके लिप्स के 3 हेल्दी ऑप्शन के रूप में यह बेहद आसानी से उपलब्ध है। तो जाइये आज ही इसे आजमाइए।