गर्मियों में इस्तेमाल करें ये 4 बेस्ट लाइटवेट बॉडी लोशन्स

Written by Suman Sharma5th Apr 2021
गर्मियों में इस्तेमाल करें ये 4 बेस्ट लाइटवेट बॉडी लोशन्स

गर्मियों के मौसम में स्किन को झेलना पड़ता है पसीना और चिपचिपापन, ऐसे में गाढ़ा बॉडी लोशन लगाना तो आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे. कहने का मतलब ये है कि मौसम चाहे गर्मी का हो, लेकिन स्किन को मोइश्चराइज़ करने की ज़रुरत तो होती ही है. जब बात आती है स्किन केयर की, तो सनस्क्रीन, मोइश्चराइज़र और बॉडी लोशंस किसी के मौसम तक सीमित नहीं होते हैं. हर मौसम में आप को इन्हें लगाने की ज़रुरत होती है, ताकि आपकी स्किन रहे हेल्दी और ग्लोइंग.

यदि आप गर्मियों के लिए एक परफेक्ट मोइश्चराइज़र की तलाश में हैं, जो स्किन में एब्ज़ोर्ब हो जाय और उसे चिपचिपा भी न बनाए, तो हम आपके लिए लाये हैं कुछ बेहतरीन मोइश्चराइज़र्स. ये ना सिर्फ लाइट वेट हैं, बल्कि आपके बजट में भी आते हैं. तो आइये, डालते हैं एक नज़र.

 

Dove Light Hydration Body Lotion

St. Ives Revitalizing Acai Blueberry & Chia Seed Oil Body Lotion

यदि आप गर्मियों में सॉफ्ट, स्मूद और हायड्रेटेड स्किन चाहते हैं, तो बॉडी लोशन लगाना न भूलें. जैसे ही आप नहाकर आएं, अपनी गीली स्किन पर बॉडी लोशन ज़रूर लगाएं, ताकि यह अच्छी तरह से आपकी स्किन में एब्ज़ोर्ब हो जाय. डव लाइट हायड्रेशन बॉडी लोशन, लाइट वेट है और चिपचिपाहट रहित होता है. जो गर्मियों के लिए परफेक्ट है. यह आपकी स्किन में गहराई तक जाकर स्किन का पोषण करता है. कीमत : ₹100 में 100 ml

Dove Light Hydration Body Lotion

 

Vaseline Healthy Bright Sun + Pollution Protection Body Lotion SPF 30

St. Ives Revitalizing Acai Blueberry & Chia Seed Oil Body Lotion

गर्मियों में सनस्क्रीन लगाना बेहद ज़रूरी है, ये तो आप सभी जानते हैं, लेकिन आप हाथ, पैर और बॉडी के अन्य हिस्सों पर सनस्क्रीन कब और कितनी बार लगाते हैं? हम जानते हैं कि आप शायद ही कभी फेस के अलावा कहीं सनस्क्रीन लगाने की सोचते होंगे. है न? आपकी बॉडी की स्किन को भी सूर्य की किरणें नुकसान पहुंचाती है, इसीलिये गर्मियों में Vaseline Healthy Bright Sun + Pollution Protection Body Lotion SPF 30 लगाना ज़रूरी है. यह सुपर लाइट वेट बॉडी लोशन स्किबं में तुरंत एब्ज़ोर्ब हो जाती है और यूवीए व यूवीबी किरणों से स्किन की सुरक्षा होती है. विटामिन बी3 युक्त यह मोइश्चराइज़र गर्मियों में आपकी स्किन पर ग्लो भी लाता है. कीमत: ₹135 में 100 ml

 

Love Beauty & Planet Luscious Hydration Body Lotion with Coconut Water and Mimosa Flower Aroma

St. Ives Revitalizing Acai Blueberry & Chia Seed Oil Body Lotion

गर्मियों में स्किन को हायड्रेट करने के लिए नारियल पानी से बढ़कर भला और क्या हो सकता है? यदि यही नारियल पानी गर्मियों में आपकी स्किन को भी मिल जाए तो? The Love Beauty & Planet Luscious Hydration Body Lotion with Coconut Water and Mimosa Flower Aroma में है नेचुरल नारियल पानी और मिमोसा फूल की भीनी खुशबू, जो आपको दिनभर रखती है रिफ्रेशिंग. कीमत : ₹500 में 400 ml

 

St. Ives Revitalizing Acai Blueberry & Chia Seed Oil Body Lotion

St. Ives Revitalizing Acai Blueberry & Chia Seed Oil Body Lotion

क्या इस गर्मी के मौसम में आप अपनी स्किन को स्मूद बनाना चाहते हैं? यदि ऐसा है to आप The St. Ives Revitalizing Acai Blueberry & Chia Seed Oil Body Lotion लगाएं. यह चिपचिपा नहीं है और स्किन में आसानी से एब्ज़ोर्ब हो जाता है, जिससे स्किन को तुरंत हायड्रेशान मिलता है और आपकी स्किन तारो-ताज़ा लगती है. इसमें है ब्लूबेरी और चिया सीड ऑयल जो नॉन कॉमेडोजेनिक है और हर तरह की स्किन के लिए उपयुक्त है. कीमत : ₹649 में 621 ml

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
2580 views

Shop This Story

Looking for something else