सर्दियों का मौसम भला किसे पसंद नहीं, लेकिन यह अपने साथ में कई मुसीबतें भी लाता है और उनमें से एक है होठों का फटना। ठंडी हवा और लो ह्यूमिडीटी से होंठ ड्राय होकर फटने लगते हैं और कभी-कभी तो उसमें से खून भी निकल आता है। सिम्पल-सा लिप बाम इस मौसम का असर खत्म नहीं कर पाता है, क्योंकि इस मौसम में आपके होठों को चाहिए कुछ ख़ास केयर। हम लेकर आए हैं कुछ उपाय, जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
लिप्स को एक्सफोलिएट करें

एक अच्छा लिप बाम खरीदें

सनस्क्रीन लगाएं

होठों पर जीभ न फेरें

Written by Suman Sharma on 2nd Dec 2020