सनस्क्रीन्स, मॉइश्चराइजर और बॉडी लोशन- ये हर मौसम में लगाना जरूरी है। मॉनसून में आपकी स्किन चिपचिपी हो जाती है, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप बॉडी लोशन न लगाएं। मौसम में ह्यूमिडिटी के कारण स्किन अंडर से ड्राय होने लगती है। इसलिए आपको बारिश के मौसम में भी बॉडी लोशन लगाना चाहिए। आप जो बॉडी लोशन यूज़ कर रही हैं, हो सकता है कि वो आपकी स्किन को ऑयली और चिपचिपा बना रही हो।
आपको चाहिए एक हल्का फॉर्मूल जो बारिश के मौसम में स्किन में आसानी से एब्ज़ोर्ब हो जाए और चिपचिपाहट भी ना दे। हम आपको बात रहे हैं कुछ ऐसे ही हल्के और चिपचिपाहट रहित बॉडी लोशन्स जो इस मौसम में अपके लिए परफेक्ट है।
- 01. Dove Light Hydration Body Lotion
- 02. Vaseline Revitalizing Green Tea Body Lotion
- 03. Love Beauty & Planet Murumuru Butter and Rose Aroma Bountiful Moisture Body Wash
01. Dove Light Hydration Body Lotion

बारिश के मौसम में ह्यूमिडिटी और पसीना बहुत इर्रिटेट करता है और उस पर अगर बॉडी लोशन लगा लिया जाए तो और ज़्यादा खराब लगता है। इसलिए इस मौसम में सही बॉडी लोशन चुनना बहुत जरूरी है। The Dove Light Hydration Body Lotion स्किन को पूरी तरह से पोषण देता है और स्किन को तरोताज़गी देता है। न्यूट्रीडुओ से भरपूर यह लाइट फॉर्मूला स्किन को पोषण देता है और स्किन में दस परत के अंदर घुसकर उसे पोषण देता है और उसे चिपचिपा भी नहीं बनाता। तो इस मौसम में भी आप पा सकते हैं नर्म व मुलायम त्वचा।
02. Vaseline Revitalizing Green Tea Body Lotion

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर इंग्रेडिएंट्स स्किन को इन्फेक्शन से बचाते हैं, जो कि बारिश के मौसम में होना एक आम बात है। The Vaseline Revitalizing Green Tea Body Lotion ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट युक्त है, जो इन्फेक्शन से लड़ती है और स्किन पर खुजली व इर्रिटेशन होने से बचाती है। इस चिपचिपाहट रहित बॉडी लोशन को अपने मॉनसून स्किन केयर रूटीन में शामिल करें, आपकी स्किन तुरंत रिफ्रेश हो जाएगी और ऑयली भी नहीं लगेगी।
03. Love Beauty & Planet Murumuru Butter and Rose Aroma Bountiful Moisture Body Wash

यदिआपकी स्किन सेंसिटिव है तो मॉनसून में खुजली और रैशेज होना आम बात है। इसलिए आपको ऐसे प्रॉडक्ट्स यूज़ नहीं करने चाहिए, जिसमें केमिकल्स हों। The Love Beauty & Planet Murumuru Butter and Rose Aroma Bountiful Moisture Body Wash को नेचुरल और सही इंग्रेडिएंट्स से बनाया गया है। यह लाइटवेट फार्मूला स्किन की लेयर्स में जाकर सेट हो जाता है। इसमें पैराबेन्स, डाईज़ और आर्टिफ़िशियल खुशबू नहीं है।
Written by Suman Sharma on Jul 01, 2021