जब भी तापमान में बदलाव होता है, तो स्किन को सबसे पहले पता चलता है और अगर बात सर्दियों के मौसम की हो तो स्किन में रूखापन, खिंचाव आदि बता देते हैं कि अब समय आ गया है स्किन की ख़ास देखभाल का। कुछ प्रोडक्ट्स, जो इस मौसम में आपका सहारा हैं वो है मॉइश्चराइज़र्स, लोशन्स और ऑयल।
पर कभी-कभी आप चाहे कितनी बार भी ये प्रोडक्ट्स लगाएं, फिर भी स्किन खिंची-खिंची लगती है। इसका कारण ये है कि अधिकतर लोग इंग्रेडिएंट्स पर ध्यान नहीं देते हैं। जैसे कि शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि पीच यानी आड़ू में स्किन को ड्रायनेस और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाने की क्षमता है। आइये, हम बताते हैं वो कारण, जिससे आपको पीच को अपने विंटर स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाना चाहिए।
- ड्राय स्किन को देता है पोषण
- डैमेज्ड स्किन को रिपेयर करता है
- उम्र बढ़ने के संकेत को कम करता है
- सन डैमेज से बचाए
ड्राय स्किन को देता है पोषण

डैमेज्ड स्किन को रिपेयर करता है

उम्र बढ़ने के संकेत को कम करता है

सन डैमेज से बचाए

Written by Suman Sharma on 7th Dec 2020