जब बात ब्यूटी इंडस्ट्री की हो तो ऐसे बहुत से शब्द हैं, जिन्हें अभी सीखा जाना बाक़ी है. और इस श्रेणी में आने वाले शब्दों में ‘हाइड्रेट’ और ‘मॉइस्चराइज़’ भी शामिल हैं. जहां ये सच है कि दोनों ही त्वचा को पोषण देने से ताल्लुक़ रखते हैं, वहीं उन्हें एक जैसा समझा जाना बिल्कुल भी सही नहीं है.
इसीलिए हमने ये आसान-सी गाइड तैयार की है, ताकि दोनों के बीच का अंतर स्पष्ट हो सके और इन दोनों का ही आप ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा ले सकें.
ड्राइ और डीहाइड्रेटेट त्वचा में कोई अंतर है?
हां, बिल्कुल.
‘डीहाइड्रेटेड’ शब्द का इस्तेमाल पानी की कमी को बताने के लिए किया जाता है, वहीं ‘ड्राइ’ का इस्तेमाल त्वचा में ऑयल की कमी के लिए किया जाता है. यानी ‘डीहाइड्रेटेड’ त्वचा को हाइड्रेट (पानी की कमी दूर) और ‘ड्राइ’ त्वचा को मॉइस्चराइज़ (ऑयल की कमी दूर) किया जाना चाहिए.
हाइड्रेट करने से त्वचा में मॉइस्चर बढ़ता है

मॉइस्चराइज़र त्वचा में नमी को रोकने का काम करता है

Written by Shilpa Sharma on 20th Aug 2018
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.