जानें, क्यों है लैक्टिक एसिड हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट

Written by Suman Sharma30th Oct 2021
जानें, क्यों है लैक्टिक एसिड हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट

कुछ ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स होते हैं, जो आपकी स्किन का खास ख़याल रखते हैं, वे हमेशा ही आपकी स्किन को हेल्दी रखते हैं। ऐसे ही हेल्दी स्किन केयर पदार्थ में से कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं, जो हर स्किन टाइप्स के लिए अच्छे होते हैं। लैक्टिक एसिड एक ऐसा ही सुपरहीरो प्रोडक्ट है। तो आइये आज जान लेते हैं लैक्टिक एसिड के बारे में और यह भी जानते हैं कि यह कैसे सारे स्किन टाइप के लिए एक अच्छा तत्व है।

 

ऑयली स्किन के लिए

सेंसिटिव स्किन के लिए

ऑयली स्किन पर हर कुछ सूट नहीं करता है, क्योंकि ऐसी स्किन पर जल्दी ही एक्ने व ब्रेक आउट्स हो जाते हैं। इसलिए ऐसे में स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चयन बहुत ध्यान से करना चाहिए। लैक्टिक एसिड एक ऐसा तत्व है, जो आपकी ऑयली स्किन के लिए भी बढ़िया होता है। यह अतिरिक्त सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करने में मदद करता है, एक्ने से भी लड़ता है, साथ ही एक्ने स्कार्स यानी धब्बों को भी हल्का बनाता है। यह आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करके डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। इसके अलावा यह आपके पोर्स को क्लीन रख कर, ब्रेकआउट्स को घटाने का काम भी करता है।

 

ड्राई स्किन के लिए

सेंसिटिव स्किन के लिए

लैक्टिक एसिड एक पॉप्युलर हुमेक्टैंट है और इसे सबसे ज्यादा हाइड्रेटिंग AHA के लिए जाना जाता है। इसलिए यह ड्राई स्किन पर भी बेहद अच्छे से काम करता है। यह स्किन में नेचुरल मॉइस्चर देता है, साथ ही स्किन को रिवाइव भी करता है। दूसरे शब्दों में कहें तो यह आपको ड्राई स्किन को हाइड्रेटेड व मॉइस्चराइज्ड रखता है, ताकि यह ड्राई न हो पाएं।

 

नॉर्मल स्किन के लिए

सेंसिटिव स्किन के लिए

नॉर्मल स्किन के लिए आपकी स्किन को प्री मैच्योर एजिंग से बचाने के लिए, साथ ही स्किन को अच्छी तरह हाइड्रेट करने व स्किन को स्मूद या नरम रखने के लिए लैक्टिक एसिड बखूबी काम करता है। नॉर्मल स्किन के लिए यह बेहद अच्छा होता है। इसमें जो एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, वह आपकी स्किन को झुर्रियों व फाइन लाइंस से बचा कर रखते हैं। यह आपकी स्किन में हुए डार्क स्पॉट्स को भी हल्का करते हैं व आपकी स्किन को चमकदार व नरम बनाते हैं, साथ ही डेड स्किन सेल्स को भी एक्सफोलिएट करते हैं।

 

सेंसिटिव स्किन के लिए

सेंसिटिव स्किन के लिए

सेंसिटिव स्किन के लिए कुछ भी प्रोडक्ट तलाशना एक कठिन काम है। लेकिन लैक्टिक एसिड एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो सेंसिटिव स्किन पर भी अच्छा काम करता है। लैक्टिक एसिड माइल्ड AHA है, जो आपकी सेंसिटिव स्किन के लिए परफेक्ट व सुरक्षित होता है। यह आपकी स्किन में होने वाली जलन को भी होने से रोकता है। इसमें कोई भी हानिकारक कंसन्ट्रेशन नहीं होता है न ही किसी भी तरह के हानिकारक फार्मूला का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें जो एक्सफोलिएटिंग गुण हैं, वह आपकी सेंसिटिव स्किन के साथ आसानी से काम करते हैं और जिसकी वजह से आपकी स्किन नरम, मुलायम व चमकदार नजर आती है।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
1670 views

Shop This Story

Looking for something else