वो 10 मेकअप प्रोडक्ट्स जो हर दुल्हन की मेकअप किट में होने ही चाहिए

Written by Shilpa Sharma15th Nov 2019
वो 10 मेकअप प्रोडक्ट्स जो हर दुल्हन की मेकअप किट में होने ही चाहिए

यदि आप दुल्हन बनने जा रही हैं तो ज़ाहिर है, व्यस्त होंगी. और शायद इतनी लंबी कामों की सूची आपने अपनी शादी की प्लैनिंग से पहले देखी भी नहीं होगी. पर हम ये चाहते हैं कि शादी के दौरान और उसके बाद भी आप व्यस्त भले ही रहें अस्त-व्यस्त न हो जाएं. मेकअप आर्टिस्ट, शादी की जगह वगैरह की बुकिंग्स के अलावा, मेहमानों की सूची, ख़रीददारी की अंतहीन सूची... ये सब आपको थका ही डालेगा.

पर इन कामों के बीच कहीं आप यह न भूल जाएं कि ब्राइडल मेकअप किट आपके लिए कितनी ज़रूरी है. चूंकि पहले ही आपके पास बहुत काम है, यही वजह है कि हम आपको बता रहे हैं उन 10 मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में जो हर दुल्हन के मेकअप किट में होने ही चाहिए.

10 makeup products every bride should stock up makeup kit

फ़ाउंडेशन

चूंकि आपको शादी की हर रस्म के दौरान सुंदर नज़र आना है, एक हल्का यानी लाइटवेट फ़ाउंडेशन आपके किट की बुनियादी ज़रूरत है. अपने किट में ऐसा मूस फ़ाउंडेशन रखें, जो आसानी से ब्लेंड हो जाता हो और आपके मेकअप के लिए बेदाग़ बेस तैयार करता हो.

बीब्यूटिफ़िल का चुनाव: लैक्मे 9 टू 5 वेटलेस मूस फ़ाउंडेशन/Lakmé 9 to 5 Weightless Mousse Foundation

10 makeup products every bride should stock up makeup kit

कंसीलर

आप बिल्कुल नहीं चाहेंगी कि आंखों के नीचे के काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स (जो शादी की तैयारी और रस्मों के दौरान रातों को देर से सोने की वजह से हो गए हैं) आपके चेहरे की रौनक को कम करें. इन्हें हटाने में कन्सीलर एक सच्चे साथी की तरह आपकी मदद करेगा. इसका इस्तेमाल लोगों को यह इत्मीनान दिलाने का काम करेगा कि आपकी ब्यूटी स्लीप में कोई कटौती नहीं हुई है.

बीब्यूटिफ़िल का चुनाव: लैक्मे ऐब्सलूट वाइट इन्टेन्स लिक्विड कंसीलर/Lakmé Absolute White Intense Liquid Concealer

10 makeup products every bride should stock up makeup kit

ब्लश

शर्माती हुई दुल्हन के ब्यूटी किट में ब्लश तो होना ही चाहिए, ख़ासतौर पर जब बात उसकी अपनी शादी के दिन की हो. अपने गालों पर हल्के गुलाबी रंग का ब्लश लगा कर अपने लुक को शोख़ बनाएं, ताकि आप बेहद सुंदर नज़र आएं.

बीब्यूटिफ़िल का चुनाव: लैक्मे ऐब्सलूट फ़ेस स्टाइलिश ब्लश डूओज़/Lakmé Absolute Face Stylist Blush Duos

10 makeup products every bride should stock up makeup kit

हाइलाइटर

सीधे-सीधे कहें तो आपका विवाह वह अवसर है, जब आपको चमकना ही चाहिए. हाइलाइटिंग पाउडर  आपको वो दुल्हन वाली ख़ास चमक देने में पूरी तरह सक्षम है, वो भी एक हल्के-से स्वाइप से.

 बीब्यूटिफ़िल का चुनाव: लैक्मे ऐब्सलूट मून लिट हाइलाइटर/ Lakmé Absolute Moon Lit Highlighter

10 makeup products every bride should stock up makeup kit

जेल लाइनर

अलग-अलग तरह के आइ मेकअप प्रोडक्ट्स ख़रीदने की बजाय बहुपयोगी यानी मल्टिपर्पज़ जेल लाइनर ख़रीदें, जो काजल और लाइनर दोनों का ही काम करता है. साथ ही, यह आपको स्मोकी आइज़ और सॉफ़्ट विंग्स दोनों ही देने में सक्षम है. बस, आपको ये तय करना है कि आपको क्या चाहिए.

बीब्यूटिफ़िल का चुनाव: लैक्मे 9 टू 5 नैचुरल जेल काजल/Lakmé 9 to 5 Naturale Gel Kajal

10 makeup products every bride should stock up makeup kit

आइशैडो पैलेट

शादी की अलग-अलग रस्मों में आपको अलग-अलग मेकअप लुक्स बनाने होंगे. अत: एक ऑल-इन-वन आइशैडो पैलेट आपके बहुत काम आएगा, जिसमें ड्रीमी पेस्टल्स से लेकर न्यूड्स और शोख़ रंग भी हों.

बीब्यूटिफ़िल का चुनाव: लैक्मे ऐब्सलूट इलूमिनेटिंग आइ शैडो पैलेट-न्यूड बीच/Lakmé Absolute Illuminating Eye Shadow Palette - Nude Beach

10 makeup products every bride should stock up makeup kit

मस्कारा

आपके फ़ॉल्स पलकें लगाई हों या नहीं, लेकिन मस्कारा हमेशा आपके मेकअप किट में होना चाहिए, ताकि आपकी पलकों को तुरंत संवारा जा सके. याद रखें कि आपका मस्कारा वॉटरप्रूफ़ हो, ताकि वह वैवाहिक रस्मों के दौरान फैलने न पाए.

बीब्यूटिफ़िल का चुनाव: लैक्मे ऐब्सलूट फ़्लटर सीक्रेट्स वॉल्यूमाइज़िंग मस्कारा/Lakmé Absolute Flutter Secrets Volumizing Mascara

10 makeup products every bride should stock up makeup kit

लिप लाइनर

लिप लाइनर का इस्तेमाल न करने के बारे में तो बिल्कुल भी न सोचें. यह आपकी लिपस्टिक को फैलने से रोकेगा और उसे लंबे समय तक टिकाए रखेगा. लंबे समय तक टिकने वाले फ़ॉर्मूला वाल ऐसा लिप लाइनर चुनें, जो आपके होंठों को सुंदर परिभाषा दे सके.

बीब्यूटिफ़िल का चुनाव: लैक्मे 9 टू 5 लिप लाइनर/Lakmé 9 To 5 Lip Line

10 makeup products every bride should stock up makeup kit

लिपस्टिक

ब्राइडल मेकअप किट में लिपस्टिक तो होना ही चाहिए, आख़िर दुल्हन के होंठ मादक तो नज़र आने ही चाहिए. आप ऐसी लिपस्टिक ख़रीदें, जो लंबे समय तक टिकने वाली हो और जो फैलती न हो. मैट फ़िनिश की लिपस्टिक आपके लिए बेहतरीन रहेगी, क्योंकि इसका रंग गहरा नज़र आएगा और आपको पिक्चर-पर्फ़ेक्ट होंठ देगा.

बीब्यूटिफ़िल का चुनाव: लैक्मे ऐब्सलूट मैट अल्टिमेट लिप कलर/Lakmé Absolute Matte Ultimate Lip Color

10 makeup products every bride should stock up makeup kit

सेटिंग पाउडर

सेटिंग या कॉम्पैक्ट पाउडर आपके मेकअप को सेट करेगा, आपके लुक को मैटिफ़ाई करेगा और सुनिश्चित करेगा कि आपके चेहरे को एक समान फ़िनिश मिले.  कॉम्पैक्ट पाउडर को अपने पास इस तरह रखें कि यदि लंबी रस्मों के बीच टचअप की ज़रूरत हो तो आप तुरंत इसका इस्तेमाल कर सकें.

बीब्यूटिफ़िल का चुनाव: लैक्मे 9 टू 5 नैचुरल फ़निशिंग पाउडर/ Lakmé 9 to 5 Naturale Finishing Powder 

फ़ोटो: इन्स्टाग्राम

Shilpa  Sharma

Written by

इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.

7303 views

Shop This Story

Looking for something else