यदि आपने उसे सही तरीके से लगाया तो आपके होंठ आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे और कहीं ग़लत तरीके से लगाया तो समझिए आपके पूरे लुक का बंटाधार हो जाएगा! जी हां, होंठों को लिप लाइनर से सही तरीके से परिभाषित करना बहुत मायने रखता है. लिप लाइनर केवल आपके होंठों को परिभाषित ही नहीं करता है, बल्कि उन पर लगी लिपस्टिक को फैलने से, ब्लीड करने से रोकता है; उन्हें सही आकार देता है और उनमें गहराई का एहसास करता है. इसे लगाने से आपका लिप कलर लंबे समय तक टिकता है, स्मज नहीं होता और हल्का भी नहीं पड़ता, यही वजह है कि लिप लाइनर्स बोल्ड शेड्स की लिपस्टिक पसंद करने वाली युवतियों के सच्चे साथी हैं. अपने होंठों को सही तरीके से लाइन करना बच्चों का खेल नहीं है. होंठों के आसपास के रोमछिद्रों के चलते यदि लाइनर ज़रूरत से ज़्यादा लग जाए तो पूरा खेल बिगाड़ देता है या फिर टेढ़ा-मेढ़ा लग जाए तो होंठों का आकार ही ख़राब कर देता है.
यदि आप मेकअप की दुनिया में नई हैं, आपने मेकअप करने की शुरुआत ही की है और आप यह बिल्कुल नहीं जानती कि लिप लाइनर को कैसे लगाएं तो हमने आपकी इस मुश्क़िल को आसान कर दिया है. लिप कॉन्टूरिंग, लाइनिंग जैसे ट्रेंड्स को हम यहां आसानी से समझा रहे हैं. बता रहे हैं कि कैसे आप किसी मास्टर की तरह लिप लाइनर लगा सकती हैं. यहां आपको होंठों पर अच्छी तरह लाइनर लगाकर उन्हें भरा-भरा और मादक दिखाने के सही टिप्स भी मिलेंगे.
नीचे हमने आपके लिए लिप लाइनर के सही तरीके से इस्तेमाल की स्टेप बाइ स्टेप गाइड दे रखी है, ताकि आप सही ढंग से लिपस्टिक लगा सकें. तो अपना लिप लाइनर और लिपस्टिक साथ ले लें और शुरू हो जाएं...
- एक्स्फ़ॉलिएट करें
- मॉइस्चराइज़ करें
- सही कलर चुनें
- क्यूपिड्स बो पर ‘X’ का निशान बनाएं
- स्वाभाविक लिप लाइन पर लाइन करें
- भीतरी हिस्से को भरें
- लिप कलर लगाएं
- कंसीलर लगा कर लिप मेकअप पूरा करें
एक्स्फ़ॉलिएट करें

फटे हुए पपड़ीदार होंठ आपके पूरे लुक को ख़राब कर देंगे, फिर चाहे आपका लिप कलर कितना ही अच्छा क्यों न हो और आपने इसे कितनी ही कुशलता से क्यों न लगाया हो. फटे हुए होंठ बुरे दिखाई देते हैं और रूखे होंठों पर लगे लिप कलर में दरारें साफ़ दिखाई देती हैं. अत: लिप लाइनर के इस्तेमाल से पहले अपने होंठों को एक्स्फ़ॉलिएट करें. इसके लिए घर पर ही लिप स्क्रब तैयार करें. ब्राउन शुगर और शहद को बराबर मात्रा में मिलाएं और इससे अपने होंठों को स्क्रब करें. यह न सिर्फ़ रूखी त्वचा को हटा देगा, बल्कि उन्हें और ड्राइ होने से भी रोकेगा. आप रात को होंठों को एक्स्फ़ॉलिएट करने के बाद उन पर मॉइस्चराइज़र लगा कर सोएं, ताकि अगले दिन तक आपके होंठ नर्म-मुलायाम हो जाएं.
मॉइस्चराइज़ करें

लिप लाइनर को आसानी से लगाने के लिए अपने होंठों को तैयार करना ज़रूरी है. होंठों पर थोड़ा लिप बाम लगाएं. मॉइस्चराइज़िंग लिप बाम आपके रूखे होंठों को हाइड्रेट करेगा, चिकनी व सुपरिभाषित आउटलाइन देगा, जिससे लिप कलर आसानी से लगेगा. ख़ासतौर पर जब आप मैट लिपस्टिक लगाने जा रही हों तो लिपस्टक लगाने से पहले होंठों को मॉइस्चराइज़ करना न भूलें. अपना पसंदीदा लिप बाम उठाएं और इसे अपने होंठों पर अच्छी तरह लगाएं. अतिरिक्त बाम को एक टिशू पेपर की सहायता से हटा दें. होंठों पर दूसरा लिप प्रोडक्ट लगाने से पहले कुछ पलों तक इंतज़ार करें.
सही कलर चुनें

यदि आप 90’ के दशक का ब्लंट लिप लाइनर ट्रेंड, जिसमें डार्क ब्राउन कलर का लिप लाइनर लगाकर होंठों के भीतर न्यूड लिप शेड लगाया जाता था, नहीं अपना रही हों तो लिप लाइनर का सही शेड वो होता है, जो आपकी लिपस्टिक के शेड से हल्का-सा या एक शेड गहरे रंग का हो. कहने का मतलब ये कि लिप कलर और लिप लाइनर एक ही फ़ैमिली के हों. यदि आप होंठों में गहराई और रंग को गाढ़ा दिखाना चाहती हैं तो आपकी लिपस्टिक और लाइनर का कलर एक भी रखा जा सकता है. नैसर्गिक लुक पाने के लिए लाइनर का शेड आपके होंठों की रंगत के आसपास होना चाहिए, जैसे-न्यूड या सॉफ़्ट पिंक, जो आपके होंठों की स्वाभाविक सुंदरता को उभारे.
क्यूपिड्स बो पर ‘X’ का निशान बनाएं

जब आप रंग का चुनाव कर लें तो लिप लाइनर को शार्पन करें, ताकि लाइन अच्छी तरह बन सके. इसकी टिप को स्मूद करने के लिए पहले इसे अपने हथेली के पिछले हिस्से पर चलाएं. इससे लिप लाइनर थोड़ा गर्म हो जाएगा और आपके होंठों पर आसानी से फिसलते हुए लगेगा. अब अपने क्यूपिड्स बो (ऊपरी होंठों का वह हिस्सा, जो धनुष के मध्यभाग जैसा दिखाई देता है) के पास ‘X’ का आकार बनाएं. इससे आपकी क्यूपिड्स बो थोड़ी तीखी नज़र आएगी और आपके ऊपरी होंठों को सही आकार मिलेगा. यह ट्रिक उन महिलाओं के ज़्यादा काम की है, जिनके ऊपरी होंठों का आकार सही नहीं है. अब इस ‘X’ को आगे बढ़ाते हुए अपने होंठों को सावधानी से कोनों तक लाइन करें. लाइनर से चिकनी और स्पष्ट लाइन बनाएं. अब आपके ऊपरी होंठ अच्छी तरह लाइन हो चुके हैं.
स्वाभाविक लिप लाइन पर लाइन करें

अच्छा आकार पाने के लिए निचले होंठों को लाइन करने की शुरुआत होंठों के बीचोंबीच से करें और फिर लाइनर को कोनों की ओर ले जाते हुए लाइन करें. अब होंठों के कोनों पर ऊपरी और निचले होंठों की लाइन्स को मिलाएं. लाइन को गाढ़ा बनाने के लिए लाइनर को एक बार फिर पूरे होंठों पर फिराएं. यूं तो आपको अपनी प्राकृतिक लिप लाइन पर ही लाइनर लगाना चाहिए, लेकिन यदि आप होंठों को भरा-भरा दिखाना चाहती हैं तो आप लाइन को (क्यूपिड्स बो का हिस्सा छोड़ते हुए) ऊपरी और निचले होंठों पर थोड़ा ओवरड्रॉ कर सकती हैं. हां, होंठों के कोनों को ओवरड्रॉ न करें. अपने होंठों को स्थिर हाथों से लाइन करें और चिकनी आउटलान ड्रॉ करें. यदि कहीं ये लाइन फैल रही है तो उसे मिटाएं और सुनिश्चित करें कि यह लाइन सुपरिभाषित हों.
भीतरी हिस्से को भरें

अब होंठों का आकार लाइनर से परिभाषित हो गया है तो समय आ गया है कि उसी लिप लाइनर से आप होंठों के अंदरूनी हिस्से को कलर करें. इससे आपके होंठों को एक समान रंग मिलेगा, लिप कलर लगाने के लिए सही बेस मिलेगा और जो लाइन आपने बनाई है वो स्वाभाविक लगेगी. लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर से होंठों को भरने से लिपस्टिक पूरे दिन आपके होंठों पर लगी रहेगी, भले ही लिपस्टिक का शेड निकल ही क्यों न गया हो. यदि आप नैचुरल लुक अपनाना चाहती हैं तो शॉर्ट स्ट्रोक्स लेते हुए हल्के शेड के लाइनर से होंठों को भरें और फिर न्यूड या पिंक कलर की लिपस्टक लगाएं. और यदि आप रेड या मरून जैसा बोल्ड शेड लगा रहीहैं तो लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर लिप लाइनर का डार्क कोट लगाएं, ताकि आपके होंठों को गहरा रंग मिले और यह लंबे समय तक टिका भी रहे.
लिप कलर लगाएं

जब आपने होंठों के भीतरी हिस्से पर लाइनर लगा लिया हो तो बारी है लिप कलर लगाने की. लिप कलर को इस तरह लगाएं कि यह आउटलाइन को और ज़्यादा असरदार बना दे. होंठों के बीचोंबीच अच्छी तरह लिप कलर लगाने से शुरुआत करें और इसे ब्रश की सहायता से बाहर ले जाते हुए ब्लेंड करें. ग्लॉसी होंठ पाने के लिए आप पहले क्रीम लिपस्टिक का इस्तेमाल करें और इसके बाद ग्लॉस लगा कर लुक को पूरा करें. इससे कलर लंबे समय तक टिकेगा. याद रखें, लिप कलर होंठों की आउटलाइन के भीतर ही लगे और आप इसे अच्छी तरह ब्लेंड करना बिल्कुल न भूलें.
कंसीलर लगा कर लिप मेकअप पूरा करें

अब, जबकि आप जान गई हैं कि लिप लाइनर को कैसे लगाना है हम आपको एक काम का टिप दे रहे हैं, ताकि आपके होंठ सुपरिभाषित नज़र आएं. अपने होंठों को सुपरिभाषित, सुंदर और दाग़-धब्बों से रहित दिखाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें. अपने होंठों को पर्फ़ेक्ट दिखाने के लिए कई ब्यूटी एक्स्पर्ट्स भी यह ट्रिक आज़माती हैं. इसके लिए अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता कंसीलर लें और इसे एक ऐंगुलर ब्रश की सहायता से अपनी लिप लाइन के आसपास लगाते हुए उसे परिभाषित करें. कंसीलर लगाने के बाद इसी ब्रश की सहायता से उसे अच्छी तरह ब्लेंड करें, ताकि कोई पैचेज़ नज़र न आएं. इससे आपके होंठ न सिर्फ़ और परिभाषित नज़र आते हैं, बल्कि भरे-भरे भी नज़र आते हैं.
Written by Shilpa Sharma on 16th Nov 2019
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.