आपके नाख़ूनों की सभी समस्याओं का एक समाधान: हॉट ऑयल मैनिक्योर

Written by Amrendra Yadav9th Oct 2020
 आपके नाख़ूनों की सभी समस्याओं का एक समाधान: हॉट ऑयल मैनिक्योर

केवल हम ही नहीं, हमारे नाख़ून भी रोज़ाना बहुत कुछ झेलते हैं, जैसे-अक्रैलिक नेल्स के दबाव के चलते वे सांसें नहीं ले पाते, डायट में कैल्शियम की कमी होने पर नाख़ून टूटते हैं, इसके अलावा हम स्ट्रेस में आकर अपने नाख़ून भी तो कुतरने लगते हैं. इन सभी से उनकी सेहत और सुंदरता प्रभावित होती है. तो इसलिए यह बहुत ज़रूरी है कि हम समय-समय पर उनकी स्पेशल देखभाल करें, ताकि वे सेहतमंद और मज़बूत बनें. नाख़ूनों कि देखभाल के लिए हॉट ऑयल मैनिक्योर से बढ़िया भला और क्या हो सकता है? हम दावे के साथ कह सकते हैं, आपने इससे अच्छे विकल्प के बारे में नहीं सुना होगा.

हॉट नेल मैनिक्योर आपके नाख़ूनों को मज़बूत बनाता है, उनके क्यूटिकल्स को मुलायम बनाता है और इस तरह उनके ओवरऑल हेल्थ के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद होता है. इसे हम नाख़ूनों के लिए एक आदर्श थेरैपी के तौर पर देख सकते हैं. चलिए हम हॉट ऑयल मैनिक्योर के तमाम फ़ायदों के बारे में जान लेते हैं.

पर शुरुआत करने से पहले, जान लें कि आख़िर क्या होता है हॉट ऑयल मैनिक्योर? हॉट ऑयल मैनिक्योर के फ़ायदे

 

पर शुरुआत करने से पहले, जान लें कि आख़िर क्या होता है हॉट ऑयल मैनिक्योर?

हॉट ऑयल मैनिक्योर के फ़ायदे

हॉट ऑयल मैनिक्योर को नाख़ून के लिए एक सुपर लक्ज़ीरियस और पोषण देनेवाले ट्रीटमेंट के बारे में जाना जाता है. अगर आपके क्यूटिकल्स डैमेज हो गए हैं या नाख़ून कमज़ोर हो गए हैं या दूसरी छोटी-मोटी समस्याएं हैं तो हॉट ऑयल मैनिक्योर एक प्रभावी समाधान की तरह काम करता है. इस मैनिक्योर में कई तरह के एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल किया जाता है साथ ही कुछ प्राकृतिक और ऑर्गैनिक इंग्रीडिएंट्स भी. इससे नाख़ूनों को दोबारा सेहतमंद और तरोताज़ा बनाया जा सकता है.

 

हॉट ऑयल मैनिक्योर के फ़ायदे

हॉट ऑयल मैनिक्योर के फ़ायदे

01. नाख़ूनों को हाइड्रेट करता है

अगर आप नियमित रूप से जेल और अक्रैलिक नेल्स की मदद से अपने नाख़ूनों की सजावट करती हैं तो आपने महसूस किया होगा कि आपके नाख़ून अक्सर रूखे-सूखे हो जाते हैं. हॉट ऑयल मैनिक्योर इस खोई हुई नमी को लौटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. डल और डैमेज हुए नाख़ूनों को हाइड्रेट करने के लिए यह ट्रीटमेंट बहुत ही महत्वपूर्ण है.

02. नाख़ूनों को एक्सफ़ोलिएट करता है

हॉट ऑयल मैनिक्योर का एक दूसरा फ़ायदा यह है कि यह नाख़ूनों को डीटॉक्सीफ़ाय करता है और उन्हें एक्सफ़ोलिएट करता है, जिससे नाख़ूनों की ग्रोथ बढ़ती है. जेल और अक्रैलिक नेल्स में इस्तेमाल होनेवाले ग्लू और केमिकल्स क्यूटिकल्स पर जमा होने लगते हैं, जिसकी वजह से नाख़ूनों की वृद्धि रुक जाती है. इस मैनिक्योर द्वारा होनेवाले एक्सफ़ोलिएशन से ये जमा गंदगी हट जाती है और नाख़ूनों की वृद्धि दोबारा सुचारु रूप से होने लगती है.

03. नाख़ूनों को उम्रदराज़ दिखने से रोकता है

चूंकि आपके हाथ और नाख़ून रोज़ाना कई हार्श चीज़ों के संपर्क में आते हैं, जिसके कारण उम्र बढ़ने के निशां सबसे पहले वहीं दिखने शुरू हो जाते हैं. अपने नाख़ूनों को हॉट ऑयल मैनिक्योर से पैम्पर करने आप उन्हें अंदर से मज़बूत और सेहतमंद बना सकती हैं. यह तो आपको पता ही है कि इस मैनिक्योर में कई तरह के एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल होता है, इससे नाख़ूनों ही नहीं, बल्कि उनके आसपास की त्वचा को भी नरिश करती है. इससे नाख़ून जवां दिखते हैं.

Amrendra Yadav

Written by

Get beauty, skincare, and wellness advice from Amrendra Yadav. Stay updated with expert tips and the latest trends for glowing skin.

3171 views

Shop This Story

Looking for something else