गुलाबों की खुशबू हर बगीचे की रौनक बढ़ाती है। शादी हो या कोई भी शुभ काम, गुलाब के बिना पूरा नहीं होता। इसकी खूबसूरती और शुद्धता का हर कोई दीवाना है, तभी तो गुलाब हमारे देश में लगभग हर ख़ुशी के मौके पर इस्तेमाल होता है। गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाकर खाने में भी इस्तेमाल किया जाता है और इसका पानी, यानी गुलाब जल बहुत शीतल होता है। गुलाब जल का इस्तेमाल आयुर्वेद में कई वर्षों से चला आ रहा है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी इसका खूब उपयोग किया जाता है। यही नहीं, इसकी पहुंच किचन में भी है। लज़ीज़ पकवान बनाने में इसका प्रयोग खाने की खुशबू और स्वाद दोनों बढ़ा देता है। तो आइये, गुलाब जल के गुणों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सबसे पहले यह जान लें कि गुलाब जल बनता कैसे है। तो हम आपको बता दें कि इसे बनाना बेहद सरल है और इसे आसानी से घर में बनाया जा सकता है, हालांकि आज कल कई सारे गुलाब जल ब्रांड्स में भी मिलने लगे हैं। गुलाब जल में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं, जो बालों के लिए और स्किन के लिए अच्छा होता है। यह स्किन को हाइड्रेट भी करता है और स्किन से निकलने वाले ऑयल को भी कंट्रोल करता है।
- 1. कैसे बनता है गुलाब जल
- 2. त्वचा के लिए गुलाब जल
- 3. बालों के लिए गुलाब जल
- 4. गुलाब जल फेस मास्क
- 5. गुलाब जल हेयर मास्क
- 6. गुलाब जल के अन्य इस्तेमाल
1. कैसे बनता है गुलाब जल

2. त्वचा के लिए गुलाब जल



3. बालों के लिए गुलाब जल

4. गुलाब जल फेस मास्क

5. गुलाब जल हेयर मास्क

6. गुलाब जल के अन्य इस्तेमाल

Written by Suman Sharma on 5th Jan 2021