अब घर पर हेयर स्मूदनिंग करना आसान बालों को मैनेज करने के लिए ज़रूरी नहीं कि हर बार पार्लर ही जाकर आयनिंग करवाई जाय. आप चाहें तो घर पर भी हेयर स्मूदनिंग का एक सेशन ले सकती हैं, इससे आप अपने फ्रिज्ज़ी हेयर को कंट्रोल करके वेवी हेयर को स्ट्रेट कर सकती हैं. इससे आपका हेयर टेक्सचर भी इम्प्रूव होगा.
हेयर स्मूदनिंग आजकल काफी लोकप्रिय है, लोग पार्लर जाकर हेयर स्ट्रेट करवाना काफी पसंद करते हैं, कारण यह है कि इससे बालों के डैमेज होने के संभावना बहुत कम हो जाती है. हालांकि हेयर स्मूदनिंग पार्लर में ही करवाई जाती है, लेकिन आप थोड़ी सी सावधानी रखते हुए इसे घर पर भी कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड कि इसे आप कैसे कर सकती हैं और क्या सावधानी रखें, ताकि यह ज्यादा समय तक टिक सके.
घर पर हेयर स्मूदनिंग करने के स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

स्टेप 01: शुरुआत करें बालों को वॉश करने से. इसके लिए एक जेंटल शैम्पू यूज़ करें, जिसमें केमिकल्स ज्यादा ना हो. ओट मिल्क और हनी युक्त शैम्पू डेमेज को रिपेयर करते हैं बालों को मज़बूत बनाते हैं, ताकि स्मूदनिंग प्रोसीजर के कारण बाल टूटे ना. इसके बाद बालों में कंडीशनर ना लगायें.
स्टेप 02: इसके बाद बालों को ब्लो ड्राय करें, ताकि बालों से नमी पूरी तरह से निकल जाय. बेहतर परिणाम के लिए बालों का चार सेक्शन करें और एक-एक करके उन्हें ड्रायर से सुखाएं.
स्टेप 03: मास्किंग ब्रश की मदद से केरेटिन सॉल्यूशन को बालों के हर सेक्शन पर अच्छी तरह से लगाएं. एक बार जब यह बालों में पूरी तरह से लग जाय, तब बड़े दांतों वाले कोम्ब से केरेटिन सोल्यूशन को पूरे बालों में समान रूप से कोम्ब कर लें. अब 25-30 मिनट तक ऐसे ही रखें. हर 10 मिनट में कोम्ब कर लें, ताकि यदि किसी जगह पर केरेटिन कम लगा हो तो लग जाय.
स्टेप 04: अब अपने बालों से केरेटिन सॉल्यूशन को ठन्डे पानी से धो लें और बालों को फिर से ब्लो ड्राय कर लें. इसके बाद बालों में रेजुवेनटिंग मास्क लगाएं और शावर कैप पहन लें. इसे 20 मिनट तक रखें और फिर पानी से धो लें.
स्टेप 05: केरेटिन के गुणों का भरपूर फायदा आपके बालों को मिले, इसके लिए पहले बालों को ब्लो ड्राय करें और फिर बालों में फ्लैट आयरन करें (कम से कम 8 से 10 बार). हो गया आपका स्मूदनिंग सेशन पूरा.
स्मूदनिंग के बाद क्या-क्या सावधानियां बरतें

हम आपको बता रहे हैं कि स्मूदनिंग के बाद आप क्या सावधानियां बरतें, ताकि यह लम्बे समय तक टिक सके. स्मूदनिंग करवाने के बाद अगले तीन दिन तक बालों को खुला रखें, बांधें नहीं, ना ही पिन-अप करें. प्रोसीजर के बाद बालों को तीन दिन तक ना धोएं. इसके बाद भी बालों को धोने की फ्रीक्वेंसी कम करें.
एक बार जेंटल शैम्पू से बाल धोने के बाद अगली बार ड्राय शैम्पू से बाल धोएं. शैम्पू वही चुनें, जो खासतौर पर केमिकली ट्रीटेड बालों के लिए ही बना हो. अपने स्मूद किये हुए बालों को कम से कम 15 दिन तक तेल ना लगाएं. यदि आपको तेल लगाना ही है तो बालों के सिरों पर लगाएं. स्कैल्प पर कम से कम एक महीने तक तेल ना लगाएं.
हर बार बाल धोने के बाद कंडीशन ज़रूर लगाएं. हेयर मास्क नियमित रूप से लगाएं, ताकि आपके बालों को पूरा पोषण मिल सके और आपके बालों का केरेटिन मेंटेन रहे.
Written by Suman Sharma on 22nd Mar 2021