गर्मियां आते ही आपके फ्रिज में आइसक्रीम और शरबत अपनी जगह बना लेते हैं। लेकिन एक और चीज़ है, जिन्हें इन गर्मियों में फ्रिज़ की ज़रूरत है और वो हैं स्किन केयर प्रोडक्ट्स। जिस तरह गर्मी में जब बहुत प्यास लगती है तो एक ठंडा ग्लास पानी आपके शरीर को राहत देता है, उसी तरह स्किन केयर प्रोडक्ट्स को जब आप फ्रिज में रखकर यूज़ करती हैं, तो वह आपकी स्किन को राहत देता है। कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं, जिनका असर बढ़ते तापमान की साथ कम हो जाता है।
वहीं अगर इसे फ्रिज में रखकर यूज़ किया जाय तो असर दुगुना हो जाता है। यदि इस गर्मियों में आप अपनी स्किन को ठंडक का एहसास देना चाहती हैं हमारे बताए गए इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स को फ्रिज में रखकर यूज़ करें।
01. शीट मास्क्स

शीट मास्क ऐसा स्किन केयर प्रोडक्ट है, जो आपके स्ट्रेस को दूर करता है। दिन भर की थकान के बाद फ़ेस पर मास्क लगाकर म्यूज़िक सुनते रहना आपकी स्किन व माइंड दोनों को राहत देता है। अपने मनपसंद शीट मास्क को फ्रिज में रखें, यह आपकी स्किन को तुरंत ठंडक देने के साथ फ्रेश भी रखेगा।
बीबी सलाह: Lakme Blush and Glow Watermelon Sheet Mask
02. मिस्ट

फ़ेस मिस्ट के बगैर गर्मियों के मौसम को बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल है। सूर्य की तेज़ किरणें स्किन को डिहाइड्रेट कर देती है। फ़ेस मिस्ट न सिर्फ आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है, बल्कि स्किन को फ्रेश भी रखता है। यदि आप इसे और ज़्यादा असरदार बनाना चाहती हैं, तो इसे फ्रिज में रखें और हर थोड़ी देर में फ़ेस पर स्प्रे करते रहें।
बीबी सलाह : Dermalogica Antioxidant Hydramist
03. जेल मोइश्चराइज़र

गर्मियों में आपके पास एक जेल मोइश्चराइज़र तो होना ही चाहिए। इसका वॉटर-बेस्ड टेक्सचर स्किन में तुरंत एब्ज़ोर्ब हो जाता है और हेल्दी ग्लो देता है। चाहे आपका स्किन टाइप कुछ भी हो, एक जेल मोइश्चराइज़र, जिसमें हाइड्रेटिंग इंग्रेडिएंट्स हो, गर्मी में आपके लिए बेहद ज़रूरी है। अपकी स्किन को ज़्यादा हाइड्रेशन और फ्रेशनेस मिले, इसके लिए आप जेल मोइश्चराइज़र को फ्रिज में रखें। इसका ठंडक भरा एहसास आपको राहत देगा।
बीबी सलाह: Ponds Super Light Gel Oil Free Moisturiser
04. आई क्रीम

यदि आईक्रीम आपके नाइट टाइम स्किन केयर रूटीन का हिस्सा है, तो यह कुछ बेहतर होना चाहिए। ककड़ी की स्लाइस को आंखों पर रखकर आपने पाया होगा कि यह कितना सुकून देता है। तो यही असर इन गर्मियों में आप अपनी आई क्रीम से भी पा सकती हैं। यह आपकी थकी और पफ़्ड आईज़ को फ्रेश लुक देगा और आई एरिया को ब्राइट बनाएगा।
BB picks: Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Night Revival Eye Crème
05. स्किनकेयर टूल्स

आप स्किन मसाज के लिए जेड रोलर टूल यूज़ करती हैं, गुआ शा या फिर स्पून, इसे और असरदार बनाने के लिए फ्रिज में रखें। यह पफिंग आइज़ को ठीक करने और ब्लड सर्क्युलेशन बढ़ाने में काम आता है। आपको इसका कूलिंग सेन्सेशन पसंद आयेगा और आपका मन बार-बार इसे इस्तेमाल करना चाहेगा। तो इसे फ्रिज में रखना न भूलें।
Written by Sumona Bose on 26th Apr 2021
Sumona Bose is a writer, skincare junkie and a self-professed makeup connoisseur. Equipped with a Master's degree in Fashion Management and over 3 years of experience writing in the beauty and fashion space, her passion for learning new things has no bounds. Working closely with dermatologists, beauty excerpts, makeup artists and hairstylists, she brings you the best of all things beauty. From trending skincare ingredients to makeup looks that help you slay, she manages to bring something new (and vital!) to our readers every single time. Her hobbies include home workouts, watching foreign films and binge-watching makeover shows!