शीट मास्क से बचे अतिरिक्त सीरम को यूज़ करने के 5 तरीके

Written by Suman Sharma7th Sep 2021
शीट मास्क से बचे अतिरिक्त सीरम को यूज़ करने के 5 तरीके

शीट मास्क आजकल का ब्यूटी ट्रेंड बन गया है। लोग इसे अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करने लगे हैं। पावरफुल इंग्रेडिएंट्स में भीगे हुए सीरम को मास्क के जरिए चेहरे पर लगाना आसान है और यह स्किन को तुरंत हाएड्रेट करता है। लेकिन क्या कभी आपने ध्यान दिया है कि सीरम लगाने के बाद शीट मास्क में सीरम बच जाता है और कुछ सीरम पैकेट में भी रह जाता है, तो ऐसे में क्या किया जाए? जवाब हमारे पास है। हम आपको बता रहे हैं 5 तरीके, जिससे आप शीट में बचे अतिरिक्त सीरम को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके पहले कि हम आगे बढ़ें, हम जानना चाहते हैं कि क्या आप अपनी स्किन के लिए सही शीट मास्क की तलाश में हैं?

यदि हां तो हम आपको सलाह देंगे Pond’s Brightening Sheet Mask With Vitamin C and 100% Natural Pineapple. इस्तेमाल करने की। विटामिन और नेचुरल पाइनेप्पल एक्सट्रेक्ट्स से बना यह सीरम आपके चेहरे पर तुरंत ग्लो लाता है। यह मास्क एल्कोहल और पैराबेन फ्री है, डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है और 100% बायोडिग्रेडेबल फैब्रिक से बना है। अब ऐसा मास्क भला किसे पसंद नहीं आएगा।

 

01. फेशियल मसाज

05. प्री-मेकअप रिमूवर

जब आप शीट मास्क को चेहरे पर 20-30 मिनट तक लगाकर रख लें, उसके बाद शीट को चेहरे से हटा दें और जो सीरम बच गया है, उसे हथेली पर लें और चेहरे पर 5 मिनट तक हल्के-हल्के मसाज करें। इससे स्किन अतिरिक्त सीरम को अपने अंदर एब्ज़ोर्ब कर लेगी और आपके चेहरे पर आएगा एक ग्लो।

 

02. गर्दन पर लगाएं

05. प्री-मेकअप रिमूवर

आपने चेहरे को तो शीट मास्क से कवर कर दिया है, लेकिन बाकी स्किन का क्या? तो आप ऐसा करें कि अतिरिक्त सीरम को अपने गर्दन पर भी लगा लें। बस, पैकेट से थोड़ा-सा सीरम लें और गर्दन पर भी लगाएं और उंगलियों से इसे स्किन में एब्ज़ोर्ब करें।

 

03. शरीर के रूखे हिस्सों को दें नमी

05. प्री-मेकअप रिमूवर

सीरम को चेहरे के अलावा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बचे हुए सीरम को अपनी बॉडी पर लगाएं, यानी बॉडी के वो हिस्से जहां ज़्यादा रूखापन है, जैसे- कोहनी, घुटने, हाथ और यहां तक कि अपनी हथेली के पीछे वाले हिस्से पर भी लगा सकते हैं। सीरम को इन हिस्सों पर लगाकर हल्के हाथों से स्किन पर रगड़ें और 15-20 मिनट के बाद धो लें और फिर मॉइश्चराइज़र लगाएं।

 

04. मिस्ट के रूप में यूज़ करें

05. प्री-मेकअप रिमूवर

फेस मिस्ट बनाने का इससे बढ़िया और आसान तरीका भला और क्या हो सकता है। अपने शीट मास्क और पैकेट से अतिरिक्त सीरम निकालें और एक बॉटल में भरें, इसमें थोड़ा-सा डिस्टिल्ड वॉटर मिलाएं। अब बॉटल को हिलाएं, ताकि सीरम और पानी अच्छी तरह से मिल जाए। बस, आपका मिनी फेशियल मिस्ट तैयार है।

 

05. प्री-मेकअप रिमूवर

05. प्री-मेकअप रिमूवर

आप चाहें तो बचे हुए सीरम को एक पैकेट में भरकर फ्रिज में रख दें। अगली बार जब भी आपको चेहरे से मेकअप हटाना हो, एक कॉटन बॉल या अपनी उंगली के सिरे पर थोड़ा-सा सीरम लें और अपनी स्किन पर इससे मसाज करें। इससे आपके चेहरे पर लगी मेकअप की ऊपरी परत उतर जाएगी, इसके बाद बाकी मेकअप उतारने के लिए आप मिस्लर वॉटर या क्लींज़र यूज़ करें।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
2855 views

Shop This Story

Looking for something else