फ्लॉलेस फिनिश के लिए ड्राय स्किन पर कैसे लगाएं फाउंडेशन

Written by Suman Sharma28th Sep 2021
फ्लॉलेस फिनिश के लिए ड्राय स्किन पर कैसे लगाएं फाउंडेशन

फाउंडेशन एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो आपके मेकअप की जान है। जी हां, एक सही फाउंडेशन आपके डार्क स्पॉट्स हटाता है, रेडनेस को छुपाता है और स्किन टोन को एक समान बनाता है। लेकिन मामला इससे विपरीत भी हो सकता है। फाउंडेशन आपकी स्किन प्रॉब्लम्स को बढ़ा भी सकता है, जैसे- ड्रायनेस, जो कि सर्दियों के मौसम में आम बात है। लेकिन फिक्र न करें, क्योंकि सही टेक्निक और टिप्स से आप फ्लॉलेस फाउंडेशन फिनिश पा सकते हैं। कैसे? आइए, जानते हैं।

 

मॉइश्चराइज़र से करें शुरुआत

एक गीला मेकअप स्पॉन्ज यूज़ करें

विंटर स्किन केयर मतलब खूब सारा मॉइश्चराइज़र लगाना। सही मॉइश्चराइज़र चुनने से ज़्यादा जरूरी है इसे सही समय पर लगाना, ताकि यह स्किन के अंदर गहराई तक जाए। जब आप नहाने जा रहे हों तब Ponds Light Moisturiser Non-Oily Fresh Feel With Vitamin E + Glycerine लगाएं। या फिर जब आप नहाकर निकलें तब हल्की गीली स्किन पर इसे लगाएं, ताकि आपकी स्किन ज़्यादा समय तक हाएड्रेटेड रहे और साथ ही आपकी स्किन मेकअप के लिए भी तैयार हो जाएगी।

 

हाएड्रेटिंग प्राइमर लगाएं

एक गीला मेकअप स्पॉन्ज यूज़ करें

प्राइमर से स्किन के पोर्स कम नज़र आते हैं और स्किन एक सार लगती है। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है, इसलिए इसे लगाना न भूलें। The Lakme Absolute Under Cover Gel Face Primer विटामिन ई से भरपूर है और स्किन को पोषण देती है, जिससे स्किन पर एक हेल्दी नज़र आता है।

 

लिक्विड फाउंडेशन लगाएं

एक गीला मेकअप स्पॉन्ज यूज़ करें

सर्दियों का मौसम हो तो लिक्विड या क्रीम-बेस्ड फाउंडेशन लगाना चाहिए, क्योंकि यह आसानी से स्किन पर लग जाता है और आपके ड्राय पैचेज़ को नज़र नहीं आने देता। यदि आपको कोई बड़ी स्किन प्रॉब्लम नहीं है, तो आप सीसी क्रीम भी लगा सकते हैं। यदि आप ज़्यादा कवरेज चाहते हैं, तो एक लिक्विड फॉर्मूला वाला जिसमें हायड्रेटिंग इंग्रेडिएंट्स हो लगाएं। हम आपको सलाह देंगे Lakme Absolute Argan Oil Serum Foundation SPF 45 लगाने की, क्योंकि इसमें है आर्गन ऑयल, जो स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है और एक फ्लॉलेस फिनिश देता है।

 

एक गीला मेकअप स्पॉन्ज यूज़ करें

एक गीला मेकअप स्पॉन्ज यूज़ करें

क्या आप एक ग्लोइंग फिनिश चाहते हैं? तो अपने फाउंडेशन को ब्लेन्ड करने के लिए एक गीला स्पॉन्ज यूज़ करें। यह आपको एयरब्रश वाली फिनिश देगा और फ्लॉलेस स्किन भी। ध्यान रखें कि आप क्लीन स्पॉन्ज यूज़ करें, ताकि स्किन इन्फेक्शन न हो।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
1615 views

Shop This Story

Looking for something else