केवल और केवल दही

डैड्रफ़ पैदा करने वाले बैक्टीरिया को हटाने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल ही मुख्य समाधान समझ में आता है. पर आप एक बार डैंड्रफ़ से प्रभावित हिस्सों सहित पूरे स्कैल्प पर दही लगाकर देखें. जब पूरे स्कैल्प पर दही लगा लें तो 30 मिनट तक इंतज़ार करें. दही को स्कैल्प पर सूख जाने दें. फिर गर्म पानी से धो लें. ऐसा करने से न सिर्फ़ डैंड्रफ़ में कमी आएगी, बल्कि दही में मौजूद पोषक तत्वों के चलते आपके बालों को टेक्स्चर चमकीला भी हो जाएगा.
दही और नींबू

नींबू में मुख्य तत्व सिट्रिक ऐसिड होता है, जबकि दही में लैक्टिक ऐसिड. जब दही और नींबू का मिश्रण स्कैल्प पर लगाया जाता है तो इनके ऐसिडिक गुण मिलकर डैंड्रफ़ को काफ़ी हद तक कम करने में मदद करते हैं. तो दही-नींबू के रस का मिश्रण बनाएं और स्कैल्प पर अप्लाइ करें. इसे तब तक लगा रहने दें, जब तक कि मिश्रण सूख न जाए (तक़रीबन 30 मिनट). फिर गुनगुने पानी से सिर धो लें.
दही और अंडे

दही और अंडे दोनों में ही पोषण देने वाले तत्व होते हैं, जिससे स्कैल्प को मॉइस्चर पाने और उसे बरक़रार रखने में मदद मिलती है और धीरे-धीरे डैंड्रफ़ ख़त्म होने लगता है. यह मिश्रण स्कैल्प के साथ-साथ बालों की लंबाई और सिरों पर भी लगाना चाहिए, क्योंकि यह बालों के पतले होने और स्प्लिट एंड्स को भी ठीक करता है.
दही और बेसन

दही और बेसन का मिश्रण स्कैल्प पर मौजूद डेड सेल्स की पपड़ी और डैंड्रफ़ दोनों को ही कम करता है. यह मिश्रण, दही की मात्रा को घटा या बढ़ा कर थोड़ा गाढ़ा या पतला किया जा सकता है. यदि आप इसमें थोड़ा-सा नारियल तेल मिला दें तो इसके नतीजे और अच्छे आएंगे.
दही और विनेगर

दही और विनेगर दोनों ही ऐसिडिक हैं, जिनमें क्रमश: लैक्टिक और ऐसिटिक ऐसिड होता है. इनका मिश्रण डैंड्रफ़ की समस्या से निजात दिलाने में बहुत कारगर होता है, क्योंकि इसमें ऐसिड की सांद्रता बहुत अधिक होती है. चूंकि यह मिश्रण तरल होता है आप इसे थोड़ा-थोड़ा कर के स्कैल्प पर अप्लाइ करें और 30 मिनट तक लगा रहने दें. फिर सिर धो लें.
Written by Team BB on 3rd Sep 2018