महिलाएं लंबे और मुलायम बाल पाने के लिए काफी कोशिशे करती है. कुछ तरीकें काम करते है और कुछ नहीं. अगर आप तेजी से लंबे बाल पाना चाहती हैं, तो यहाँ कुछ तरीकें दिए गए हैं:
 

बालों को पोषण दें

बालों को पोषण दें

अपने बालों को 50 मिली लीटर नारियल दूध, 20 मिली लीटर नारियल तेल और कुछ रोजमेरी जड़ीबुटी से बने हेयर मास्क से पोषण दें. स्टोव पर नारियल तेल रखें और उसके उबलने के तुरंत पहले रोजमेरी के पत्ते डालें. तेल को ठंडा होने दें और नारियल का दूध मिलाएं. इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं, 40 मिनट तक रहने दें और फिर गर्म पानी से धो लें.

यह सुमेल बालों को नमी प्रदान करता हैं और रूखे बालों को मुलायम व रेशमी बनाने के लिए उन्हे दुरुस्त करता है.

 

सही उत्पाद का इस्तेमाल करें

सही उत्पाद का इस्तेमाल करें

ट्रेस्सेम्मे स्मूथ एंड शाइन शैम्पू एंड कंडिशनर, जो कि मोरक्को आर्गन तेल से समृद्ध है और बालों के लिए बेहद अच्छा है और यह बालों को रेशमी व चमकदार बनाता है.

 

आयरन और हेयर ड्रायर्स का उपयोग न करें

आयरन और हेयर ड्रायर्स का उपयोग न करें

कुछ समय के लिए अपने बालों में स्प्रे और जेल का उपयोग करना बंद करें. यह स्कैल्प के लिए हानिकारक है और संक्रमण पैदा कर सकते हैं. चोटी व जूडे जैसी हेयरस्टाइल्स को चुने, जिनको हेयर आयरन और हीट की जरुरत नहीं होती.