ये 5 बेस्ट हेयर केयर प्रोडक्ट्स, जो आपके बेजान बालों में भी जान डाल दे

Written by Suman Sharma30th Nov 2021
ये 5 बेस्ट हेयर केयर प्रोडक्ट्स, जो आपके बेजान बालों में भी जान डाल दे

बालों का हाल बुरा हो, तो गुस्सा और चिड़चिड़ापन तो आता ही है, क्योंकि पतले, रूखे और बेजान भला किसे अच्छे लगते हैं। आपने यूट्यब पर ऐसे कई सारे ट्यूटोरिल्स देखे होंगे, जिसमें आपको DIY हेयर मास्क व अन्य उपायों के बारे में बताया जाता है। लेकिन वे सभी केवल कुछ देर के लिए ही बालों को ठीक रख पाते हैं। ऐसे में कोई क्या करे? हमारा ख़याल है कि ऐसे में हमें लॉन्ग लास्टिंग रिजल्ट के लिए अच्छे हेयर केयर प्रोडक्ट्स में इन्वेस्ट करना चाहिए। यदि आप नहीं जानते कि आपको अपने बालों के लिए कौनसे प्रोडक्ट्स यूज़ करना चाहिए, तो हम आपको बताते हैं।

 

01. TRESemmé Thick & Full Shampoo

05. Dove Volume and Fullness Dry Shampoo

अपने बालों को घना बनाने के लिए आपको अपने रेग्युलर शैम्पू को बदलने की सबसे ज्यादा जरूरत है। आपको चाहिए एक ऐसा शैंपू, जो आपके बालों को वॉल्यूम दे। ऐसे में हम आपको TRESemmé Thick & Full Shampoo इस्तेमाल करने की राय देते हैं। बायोटिन और व्हीट प्रोटीन से भरपूर शैम्पू आपके डल हेयर को खूबसूरत बना देता है और हेयर ब्रेकेज जैसी परेशानी से भी बचाता है। यह बालों में वॉल्यूम देता है, साथ ही बालों को मज़बूत करता है। आप अगर इसे रेग्युलर इस्तेमाल करेंगे तो आप महसूस करेंगे कि आपके कमजोर और डल बाल मज़बूत होने के साथ चमकदार हो गए हैं।

 

02. TRESemmé Thick & Full Conditioner

05. Dove Volume and Fullness Dry Shampoo

लाइफ परफेक्ट हो या न हो, लेकिन हम अपने बालों को जरूर परफेक्ट बना सकते हैं। ऐसे में हम आपको TRESemmé Thick & Full Conditioner इस्तेमाल करने की राय देते हैं। इसकी वजह से आपको सलोन स्टाइल लहराते बाल मिलेंगे। इसमें बायोटिन और व्हीट प्रोटीन होता है, जिससे यह कंडीशनर आपके बालों को घना बनाता है और मजबूती देता है। यह बालों को टूटने से बचाता है, उन्हें मज़बूत बनाता है, साथ ही चमकदार भी बचाता है। यह बालों को थिक और ब्यूटीफूल भी बनाता है।

 

03. Dove Intense Damage Repair Hair Mask for Dry & Rough Hair

05. Dove Volume and Fullness Dry Shampoo

हमने हमेशा आपको हेयर मास्क के इस्तेमाल करने की बात कही है। ऐसे में आपको हम डैमेज रिपयेरिंग हेयर मास्क जैसे Dove Intense Damage Repair Hair Mask को इस्तेमाल करने की राय देंगे। यह ड्राय और रफ हेयर को अच्छा बनाता है। इसमें जो एक चौथाई मॉइस्चराइजिंग क्रीम व केरेटिन है, वह हेयर मास्क बालों को डैमेज होने से व ड्राई होने से बचाता है। यह बालों को नरिश करता है, साथ ही बालों को मुलायम, स्मूद व अधिक मैनेजेबल बनाता है।

 

04. Love Beauty & Planet Natural Coconut Water & Mimosa Volume Conditioner

05. Dove Volume and Fullness Dry Shampoo

अपने बालों को हेल्दी, बाउंसी और वॉल्यूम वाला बनाने के लिए हम आपसे कहेंगे कि आपको वीगन कंडीशनर Love Beauty & Planet Natural Coconut Water & Mimosa Volume Conditioner इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें किसी भी तरह का पैराबेन्स, डाई या सिलिकोंस नहीं होता है। यह कंडीशनर नेचुरल कोकोनट वाटर से युक्त होता है। इसमें मोरोक्कन मिमोसा फ्लावर्स और ऑर्गनिक कोकोनट ऑयल होता है, जो बालों को अच्छे से हाइड्रेट करता है व बालों को वॉल्यूम देने के साथ-साथ उसे घना भी बनाता है। इसमें मौजूद मिमोसा फ्लावर्स के रिफ्रेशिंग फ्रैगरेंस होते हैं, वह हर वॉश के बाद बालों में गजब की खुशबू देते हैं.

 

05. Dove Volume and Fullness Dry Shampoo

05. Dove Volume and Fullness Dry Shampoo

हमें यह तो पता चल चुका है कि डल और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए हमें बालों को धोने की जरूरत है। लेकिन ज्यादा धोने से भी हमारे बालों को नुकसान पहुंच सकता है, क्योंकि अधिक बाल धोने से स्कैल्प की सिबेशियस ग्लैंड्स अधिक ऑयल प्रोड्यूस करेंगे। इसलिए हम आपसे कहेंगे कि Dove Volume and Fullness Dry Shampoo इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको बस इस ड्राई शैंपू को अपने रूट्स में स्प्रे करना है। यह आपके स्कैल्प से ऑयल को एब्ज़ोर्ब करता है, साथ ही यह बालों को क्लीन करने के साथ-साथ उसमें वॉल्यूम भी देता है। खासतौर से उन दिनों में जब आपको कहीं जाने में देर हो रही हो ।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1170 views

Shop This Story

Looking for something else