
सही शैम्पू का इस्तेमाल करें
रूसी से निपटने के लिए सबसे पहले अपने उपयोग के शैम्पू की जाँच करें. हम क्लियर कम्पलीट एक्टिव केयर एंटी- डैन्ड्रफ शैम्पू का सुझाव देते है. इसमें प्रभावी नुट्रियम ऑइल कॉम्प्लेक्स फोर्मुलेशन है, जो स्कैल्प को सुरक्षित रखता है और बालों को टूटने व तैलीयता को कम करता है.

नींबू
आधा नींबू लें और उसका रस पूरे स्कैल्प पर लगाकर गीला करें. लगभग 5 मिनट तक रहने दें. फिर धो लें. कुछ महीनों तक हफ्ते में दो बार लगाएं.

नीम
आधे कप पानी में 4 नीम के पत्तें उबालें. पूरी रात छोड़ दें. फिर आपके बालों को नीम के पाने के साथ धोएं. इस स्टेप के बाद आप अपने नियमित शैम्पू का इस्तेमाल कर सकती है. हर दुसरे दिन इसका इस्तेमाल करें.
Written by Team BB on 23rd Jan 2017