जब बात बालों की समस्या की आती है, तो बालों का रूखापन हमारी टॉप लिस्ट में है। हम चाहे कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें, बालों का रूखापन जाता ही नहीं। इससे बाल तो खराब लगते ही हैं, साथ ही यह अन्य समस्याओं को भी जन्म दे देता है, जैसे- दोमुंहे बाल, परमानेंट हेयर डैमेज, डल बाल आदि। अब रूखे बालों की समस्या को कैसे दूर करें? आप ऐसी चीज़ें न यूज़ करें, जो बालों से मॉइश्चर कम करे, बल्कि आप ऐसी प्राकृतिक चीज़ें लगाएं, जो आपके बालों में हाएड्रेशन को बढ़ाए।
यदि आप बालों को तुरंत ठीक करना चाहते हैं, तो हमारे बताए गए इन 5 मेगा-हाएड्रेटिंग इंग्रेडिएंट्स को यूज़ करें।
01. मुरुमुरु बटर

हम सभी जानते हैं कि शिया बटर बहुत हायड्रेटिंग होता है, लेकिन जहां बालों को फायदा पहुंचाने की है, वहाँ मुरुमुरु बटर, शिया बटर से बहुत आगे है। यह हेयर शेफ्ट में जाकर ड्रायनेस और फ्रिजिनेस को हटाता है। यह बालों में खोई नमी को लौटाता है, जिससे बाल नरम व मुलायम बनते हैं और ज्यादा हायड्रेटेड होते हैं।
बीबी फेवरेट: Love Beauty & Planet Natural Murumuru Butter & Rose Shine Shampoo & Conditioner Combo
02. आर्गन ऑयल

विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर आर्गन ऑयल बालों की इलास्टिसिटी को नेचुरल तरीके से बढ़ाता है व बेजान बालों में चमक लाता है। अब इसकी एक और खासियत बताएं? इसमें विटामिन ई है। आर्गन ऑयल में मौजूद विटामिन ई, हेयर फॉलिकल्स को डैमेज फ्री रखता है और फ्री रेडिकल्स डैमेज से बचाव करता है, वहीं इसमें मौजूद फैटी एसिड हाएड्रेशन बढ़ाता है।
बीबी फेवरेट : Tresemme Keratin Smooth With Argan Oil Shampoo
03. नारियल पानी

नारियल पानी सिर्फ आपकी प्यास ही नहीं बुझाता, बल्कि यह आपके बालों में पानी की कमी यानी मॉइश्चर की कमी को भी पूरा कर उन्हें हाएड्रेट करता है। चूंकि आर्गन ऑयल में लौरीक एसिड होता है, जो कि एक तरह का फैटी एसिड होता है और ड्राय हेयर को मॉइश्चराइज़ करता है। यह बालों से डीहाएड्रेशन की कमी को पूरा करता है। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से बालों का फ्रिजिनेस, दोमुंहे बाल व खुजली जैसी परेशानी भए खत्म होती है, साथ ही यह बालों को मैनेज करने लायक बनाता है।
बीबी फेवरेट: Love Beauty & Planet Natural Coconut Water & Mimosa Volume Shampoo & Conditioner Combo
04. एलोवेरा

रूखे बालों के उपाय की बात हो तो एलोवेरा इस समस्या में कमाल का काम करता है। इसमें विटामिन सी, ई, बी-12 और फोलिक एसिड है। ये इनग्रेडिएंट्स बालों को पोषण देते हैं, नमी देते है और उन्हें मजबूती प्रदान करते हैं, साथ ही बालों को सेहतमंद भी बनाते हैं।
बीबी फेवरेट: Sunsilk Coconut Water & Aloe Vera Volume Hair Shampoo
05. शहद

शहद में एमोलिएन्ट और ह्यूमेक्टेंट होते हैं, जो न सिर्फ बालों को नमी देते हैं, बल्कि मॉइश्चर को भी बनाए रखते हैं। शहद रूखे बालों के लिए एक बहुत बढ़िया हाएड्रेटर है। यह आपके बालों में न सिर्फ चमक लाता है, बल्कि बालों में नमी भी देता है, जिससे बाल पुनर्जीवित हो जाते हैं और उनमें प्राकृतिक चमक नज़र आती है और हाएड्रेशन मिलने से बाल खूबसूरत भी लगते हैं।
बीबी फेवरेट:: Dove Healthy Ritual For Strengthening Hair Mask
Written by Suman Sharma on 9th Nov 2021