बालों की कई प्रकार की समस्याएं होती है, जिनमें से एक है स्कैल्प का ऑयली व चिपचिपा होना। अधिकतर हेयर प्रॉडक्ट्स का उद्देश्य होता बालों को हायड्रेट व नरिश करना, लेकिन आपकी तलाश होती है ऐसे प्रोडक्ट की, जो आपके स्कैल्प पर आए अतिरिक्त ऑयल और चिपचिपेपन से लड़ सके। आपकी सिबेशियस ग्लैंड जरूरत से ज़्यादा ऑयल प्रोड्यूस करती है, ताकि स्कैल्प मॉइश्चराइज्ड रहे। कई बार तो आप खुद ही नहीं जान पाते कि आपकी स्कैल्प ऑयली है, जब तक कि आपके बालों में चिपचिपापन न आ जाए।
हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे लक्षण जो इशारा करते हैं आपकी ऑयली स्कैल्प की ओर। तो आइए, जानें।
- 01. जब बालों को धोने के अगले दिन ही वो चपटे लगने लगे
- 02. जब आपके बैंग्स माथे से चिपकने लगे
- 03. आपके बाल चमकदार लगते हैं, लेकिन ऑयल के कारण
- 04. आपको स्कैल्प पर खुजली होती है
- 05. इस समस्या से कैसे निपटें
01. जब बालों को धोने के अगले दिन ही वो चपटे लगने लगे

यदि आप बाल धोने से यह सोचकर डरते हैं कि बाल धोने का क्या फ़ायदा, क्योंकि धोने के बाद तो ये चपटे हो जाएंगे, तो समझिए कि आपकी स्कैल्प ऑयली है। स्कैल्प का ज्यादा ऑयली होना मतलब आपके बाल चिपचिपे होकर चपटे हो जाएंगे और ब्लो ड्राय भी इसे ठीक नहीं कर सकता।
02. जब आपके बैंग्स माथे से चिपकने लगे

हम सभी के पास किसी-न-किसी रूप में बैंग्स (माथे पर आते हुए बाल) है, चाहे फिर वो सामने से फ्रिंजेस के रूप में हों या किसी और रूप में। लेकिन यदि आपकी स्कैल्प ऑयली है, तो बहुत संभावना है कि आपके बैंग्स से ये ज़ाहिर हो जाए, यानी माथे पर आए आपके बाल चिपचिपे हो जाते हैं और बजाय लहराने के वो माथे से चिपकने लगते हैं। कारण आप जानते हैं - अतिरिक्त सीबम प्रोडक्शन।
03. आपके बाल चमकदार लगते हैं, लेकिन ऑयल के कारण

खूबसूरत और चमकदार बाल भला कौन नहीं चाहता, लेकिन स्कैल्प के ऑयली होने के कारण नहीं, बल्कि प्राकृतिक चमक के कारण। यदि आपके बाल बगैर ऑयल लगाए चिपचिपे और चमकदार लग रहे हैं तो इसका मतलब आपकी स्कैल्प ऑयली है। आप इस बात पर बिल्कुल मत जाइएगा कि आपके बालों के सिरे तो रूखे हैं, क्योंकि ऑयल का प्रोडक्शन स्कैल्प पर होता है, जहां हेयर फॉलिकल्स होते हैं। इससे आपके बाल सिर के ऊपर ऑयल होने से चमकेंगे और यह चमक कतई अच्छी नहीं होती है।
04. आपको स्कैल्प पर खुजली होती है

क्या आप जानते हैं कि सिर में खुजली होना और डैंड्रफ होना हमेशा ड्रायनेस की ओर इशारा नहीं करते? बल्कि जिन लोगों को भी सिर में खुजली और डैंड्रफ की शिकायत होती है, उनकी स्कैल्प ऑयली होती है। तो यदि आप सोच रहे हैं कि आपकी खुजली का कारण ड्रायनेस है और आप ऐसे ही प्रोडक्ट की तलाश कर रहे हैं, तो आप अपने स्कैल्प की स्थिती को और खराब कर रहे हैं।
05. इस समस्या से कैसे निपटें

अब आप ये तो जान ही चुके हैं कि आपकी स्कैल्प ऑयली है, अब सोचना ये है कि इस समस्या से कैसे निपटा जाए? ऐसे कई हेयर प्रॉडक्ट्स हैं, जो ऑयली स्कैल्प के लिए बने हैं और जो अतिरिक्त सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करते हैं और ऑयलीनेस को कम करते हैं, साथ ही बालों में प्राकृतिक चमक लाते हैं। हमारा फेवरेट है The Love Beauty & Planet Tea Tree Oil & Vetiver Clarifying Shampoo यह क्लीन ब्यूटी प्रोडक्ट सिलिकोन्स और पैराबेन्स फ्री है। यही नहीं, इसमें टी ट्री ऑयल के गुण हैं, जो बालों को पूरी तरह से क्लींज़ करते हैं और चिकनाई को निकाल देते हैं। साथ ही वेटिवर की भीनी खुशबू आपको एक सुखद एहसास देती है।
Written by Suman Sharma on 2nd Sep 2021