लंबे बाल भला किसे पसंद नहीं होते, लेकिन छोटे बालों का भी अपना ही मज़ा है। इन दिनों यह काफी ट्रेंड में है। आप चाहें तो इसकी पोनी बनाएं या फिर खुला रखें, दोनों ही अच्छे लगते हैं। पोनी हयर स्टाइल पसंद करने वाले काफी लोग हैं, यह देखने में भी प्यारी लगती है और हर किसी पर जँचती भी है।
अक्सर लोगों को लगता है कि छोटे बालों में कोई हेयर स्टाइल नहीं हो सकता, लेकिन आप देखेंगे कि इन दिनों कई सेलेब्रिटीज़ छोटे बालों में भी आकर्षक हेयर स्टाइल में नज़र आते हैं, क्योंकि हेयर स्टाइल्स की कोई कमी नहीं है, फिर चाहे बाल बड़े हों या छोटे। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं सेलेब्रिटीज़ से इंस्पायर्ड तीन आकर्षक पोनीटेल स्टाइल्स, जो आप छोटे बालों में भी बना सकती हैं। आइये, देखते हैं।
बेबी पोनीटेल विथ ए बो

हाफ पोनीटेल

हाई वेवी टेल

Written by Suman Sharma on 19th Dec 2020