इस नए साल यानी 2022 में शॉर्ट हेयर के लिए ये 5 न्यू हेयर स्टाइल्स देंगे आपको चिक लुक

Written by Suman Sharma26th Jan 2022
इस नए साल यानी 2022 में शॉर्ट हेयर के लिए ये 5 न्यू हेयर स्टाइल्स देंगे आपको चिक लुक

नया साल शुरू हो चुका है और अपने लिए भी कुछ नया करने का बेहतरीन तरीक़ा है न्यू हेयर स्टाइल, जो आपको दे न्यूऔर चिक लुक. आगर आपके बाल छोटे हैं और आप ये सोचकर निराश हो जाती हैं कि आपके लिए कोई ख़ास हेयरस्टाइल नहीं है जो आपको न्यू लुक दे सके, तो निराश न हों, क्योंकि हम ख़ास आपके लिए लाए हैं बेस्ट हेयर स्टाइल्स जोआपको देंगे खूबसूरत और आकर्षक लुक.

 

ब्रेडेड बॉब

मेस्सी बन

अपने बॉब हेयर कट को स्टाइल करना नहीं जानतीं तो बस बालों के एक साइड में कुछ ब्रेड्स बनाकर पिन्स से सिक्योर करलें. ये एक बेहद सिम्पल लुक है जिसे आप मिनटों में बना सकती हैं. इसके लिए न तो ब्लो-ड्राई की ज़रूरत है और न ही स्ट्रेटनर की. अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आईलिड्स पर क्रिस्टल स्टोन्स लगा लें और लिप्स को स्कार्लेट कलर से ब्राइट कर लें.

 

स्लीक्ड-बैक हेयर

मेस्सी बन

एक सेक्सी-बोल्ड लुक चाहिए? तो ये परफेक्ट है. अपने बालों को थोड़े से पानी से स्प्रे करें और आगे से पीछे की तरफ़ ब्रश करें. जब बाल पूरी तरह पीछे हो जाएं तो आगे के बालों की जड़ों में थोड़ा जेल अप्लाई करें और उंगलियों को बालों में थोड़ा चलाएं. टॉप से लेकर बालों के सिरों तक जाएं, बालों को फिर से पीछे की तरफ़ ब्रश करें. इस लुक को वाइब्रेंटआईशैडो और डैंगलिंग इयररिंग्स के साथ पेयर करें.

 

हाफ़-अप स्पेस बन्स

मेस्सी बन

बीच से पार्टिंग करें और बालों को थोड़ा फ़्लफ़ी करें ताकि वॉल्यूम मिले. दोनों तरफ पिगटेल बांधें, उन्हें इलास्टिक्स सेसुरक्षित करें. दोनों को अलग-अलग एंड तक ट्विस्ट करें. टाइट बंस के लिए ट्विस्ट थोड़ा टाइट करें. और बड़े व ढीले बन्स के लिए लूज़ ट्विस्ट करें. अब ट्विस्ट किए हुए पिगटेल को इलास्टिक के चारों ओर रैप करें ताकि बन बनाया जा सके. दोनों तरफ़ आप ऐसा करें और बन्स को बॉबी पिन्स से सिक्योर कर लें.

 

बीची वेव

मेस्सी बन

ये काफ़ी पॉप्युलर और ट्रेंडी लुक है और ये बेहद अट्रैक्टिव लगता है. क्राउन के पास के सारे बालों को टेम्पररी तौर पर बांधलें. नीचे के बालों को स्ट्रेटनर से फ़्लैट करें. अब बालों का एक-एक सेक्शन लेकर स्ट्रेटनर को अपने चेहरे से दूर रोल करें, फिर थोड़ा आगे जाकर चेहरे की तरफ़ और फिर थोड़ा आगे की तरफ़ तब तक रोल करें, जब तक एंड तक न पहुंच जाएं. कुछ ऐसे कि क्रिम्प्ड लुक मिले. सभी सेक्शन के लिए ये स्टेप दोहराएं. इस बार पहले चेहरे की ओर क्रिंप करें और फिर बाहर की ओर. इसी तरह ऑल्टरनेटिवली करते रहें और एंड में टेक्सचराइजिंग स्प्रे से कम्प्लीट करें ताकि एक्स्ट्रा वॉल्यूम मिले.

 

मेस्सी बन

मेस्सी बन

अगर आपके बाल ज़्यादा ही छोटे हैं और मेस्सी बन लुक के बारे में आपने सोचना ही बंद कर दिए है तो हम आपकी हेल्प करेंगे. अपने सभी बालों को एक स्काई-हाई पोनीटेल में बांधें, इसे एक इलास्टिक से सिक्योर करें और लुक में अधिक वॉल्यूम ऐड करने के लिए बैक-ब्रश करके टीज़ करें यानी जड़ों से पीछे की तरफ कोम्ब करें. लेकिन ध्यान रखें कि आप ये हल्के हाथों से करें. बालों को इलास्टिक के चारों ओर ढीले से ट्विस्ट करें और बहुत ज़्यादा नीट या परफेक्ट बनाने पर ध्यान न दें. बन को बॉबी पिन्स से सिक्योर कर लें. बहुत से बालों के स्ट्रैंड बन से बाहर निकले दिख रहे होंगे आपको, इन्हें भी ब्रश करके पिन्स से सिक्योर कर लें. बस आप रेडी हैं.

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
1623 views

Shop This Story

Looking for something else